हेलो दोस्तों,
आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में हम एक बहुत ही ज़रूरी और beginner friendly project के बारे में बात करने वाले हैं – Login and Signup Page using HTML, CSS and JavaScript.
अगर आप Web Development सीख रहे हैं तो ये project आपके लिए बहुत useful है।
क्यों? क्योंकि हर modern website या app में Login Form और Signup Form होता ही है। ये project आपको user authentication का basic समझाएगा और साथ ही Local Storage का use करके data को कैसे store किया जा सकता है, ये भी सिखाएगा।
तो इस project को आप HTML, CSS और JavaScript में बनाएंगे।
HTML structure देगा, CSS से design और responsiveness आएगी और JavaScript से data validation + local storage handling होगी।
Table of Contents
-
Project Overview
-
Source Code
-
Video Explanation
-
FAQs
-
Related Posts
-
Conclusion
Project Overview
इस project में हम Login Page, Signup Page और Welcome home Page बनाएंगे।
Signup Page → user अपना नाम, email और password डालकर signup करेगा।
Login Page → user email और password डालकर login कर सकेगा।
Welcome Home Page → successful login के बाद user को personalized welcome message शो कराएँगे।
दोस्तों जैसे ही यूजर अपनी डिटेल्स तो एंटर करके signup बटन को प्रेस करेगा तो हम उसकी डिटेल्स को लोकल स्टोरेज में सेव कर देंगे जो की लॉगिन के काम आएगी। जब यूजर अपनी डिटेल डालकर लॉगिन करने का प्रयास करेगा तो एंटर की गई ईमेल और पासवर्ड को चेक करके यूजर को लॉगिन सक्सेसफुल किया जायेगा और होम पेज में redirect कर देंगे जहा उसे वेलकम मैसेज उसके नाम के साथ शो होगा और लॉगआउट बटन भी शो होगी जिसे क्लिक करके यूजर लॉगआउट भी कर सकता है।
Data को हम local Storage में save करेंगे, यानी आपको किसी database की ज़रूरत नहीं है। इससे beginners आसानी से इस project को समझ पाएंगे और run कर पाएंगे।
Styling:
- Modern and responsive design with CSS
- Attractive but simple UI so beginners can understand
- Mobile + Desktop दोनों में smooth काम करेगा
Key Features:
- Easy to understand code
- Local Storage integration
- Responsive design
- Beginner + Intermediate students के लिए perfect project
Project Source Code
आप इस project का पूरा source code free में download कर सकते हैं। नीचे दी इमेज पर क्लिक करके आप प्रोजेक्ट के सोर्स कोड को डाउनलोड कर सकते है जो की ज़िप फाइल के रूप में डाउनलोड होगा जिसे आपको अपने सिस्टम में अनज़िप करना पड़ेगा तभी आपको प्रोजेक्ट फोल्डर मिलेगा जिसमें सभी फाइल्स है।
Project Explanation Video
अगर आप step by step पूरा tutorial देखना चाहते हैं तो मैंने इसका detailed video YouTube पर upload किया है। इस वीडियो में मैंने स्टेप बाई स्टेप इस प्रोजेक्ट को जीरो से लास्ट तक बनाना सिखाया है और साथ में एरर को भी सॉल्व किया है और लास्ट में रन कराकर दिखया है तो अगर आप इस प्रोजेक्ट की फुल वीडियो देखना चाहते है तो निचे दी इमेज पर क्लिक करके देख सकते है।
Click below image to watch full video 👇
FAQs
Q1: What is Login and Signup Page in HTML, CSS and JavaScript?
Ans: Login और Signup page user authentication के लिए use किया जाता है। Signup page user data को collect करता है और login page उसी data को verify करके access provide करता है।
Q2: Can I run this project in VS Code?
Ans: हाँ, आप इस project को आसानी से VS Code, Sublime Text या किसी भी modern browser में run कर सकते हैं। किसी extra software या database की ज़रूरत नहीं है।
Q3: Which data structures/concepts are used?
Ans: इसमें mainly Local Storage (Web Storage API) का use किया गया है। साथ ही, JavaScript में Objects और Arrays का basic implementation है।
Q4: Is this project beginner friendly?
Ans: बिलकुल! ये project specially beginners और mid-level learners के लिए बनाया गया है। जो प्रोजेक्ट की मदद से अपनी फाउंडेशन स्ट्रांग करना चाहते है।
Related Posts
- Attendance system project using HTML & CSS JavaScript
- Basic Quiz game project using HTML CSS JavaScript
- Basic Dictionary app using HTML CSS JavaScript
- Student management system project in HTML CSS JavaScript
Conclusion
आज के इस blog post में हमने सीखा कि कैसे आप Login and Signup Page using HTML, CSS and JavaScript बना सकते हैं। हमने Project Overview, Free Source Code, और Video Tutorial discuss किया। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे ऐसी ही किसी और पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा।
👉 अगर आपको ये project पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करें और comments में बताएं कि आपको और कौन से projects चाहिए।
0 Comments
Do not enter any spam comments please.