1.Project overview :-
दोस्तों यह एक simple सा age calculator project है जिसे हमने html css और javascript का यूज़ करके visual studio code पर बनाया है। यह प्रोजेक्ट आपकी age को current डेट से कैलकुलेट करके बताएगा की current डेट में आप कितने साल महीने और दिन के है। इसके साथ हमने इस प्रोजेक्ट में एक फीचर पेज को reload करने का भी दिया है। ताकि आप दुबारा age को कैलकुलेट कर सके। हमने इस प्रोजेक्ट को जितना हो सके सिंपल और सरल रखने का प्रयास किया है ताकि बिगिनर को प्रोजेक्ट अच्छी तरह समझ में आ सके।
2.Project video :-
दोस्तों हमने इस वीडियो में इस age calculator project को जिसे हमने html css और javascript की मदद से बनाया है उसे अच्छी तरह से explain किया है साथ में इसे रन करके भी दिखाया है की यह कैसे वर्क कर रहा है तोअगर आप इस age calculator project की वीडियो देखना चाहते है तो आप नीचे दी इमेज पर क्लिक करके वीडियो को you tube पर देख सकते है।
3.Project source code :-
तो दोस्तों अगर आप इस age calculator project का source code चाहिए तो आप नीचे दी इमेज पर क्लिक करके source code के download page पर पहुँच जायेंगे जहाँ से आप इस प्रोजेक्ट को डाउनलोड कर सकते है। जोकि एक html फाइल है। और अपने सिस्टम में रन करके देख सकते है। साथ में इसमें और फिर changes कर सकते है अपने अनुसार जो आपको सही लग रहा हो।
0 Comments
Do not enter any spam comments please.