Basic Student Management System Project in HTML, CSS, JavaScript with Local Storage
👋 हेलो दोस्तों ,
आज की इस पोस्ट में हम एक बहुत ही interesting और useful Student Management System Project पर बात करेंगे जो हमने HTML, CSS और JavaScript का use करके vs code बनाया है। इस project में data Local Storage में save होगा, मतलब आपको extra database की जरूरत नहीं है।
👉 इस project में आप आसानी से student के record को Add, Delete, Search और Update कर सकते हैं। ये project खासकर beginners के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि इससे आप DOM manipulation, Local Storage, CRUD operations (Create, Read, Update, Delete) और JavaScript logic building अच्छे से सीख जाओगे।
🔔 इस article को अंत तक पढ़ना क्योंकि इसमें आपको Source Code, Video Explanation, और FAQs सब detail में मिलेंगे।
Table of Contents
-
Project Overview
-
Source Code
-
Video Explanation
-
FAQs
-
Related Posts
-
Conclusion
Project Overview
👉 यह एक Basic Student Management System Project आपको एक simple और clean interface देता है जहाँ आप student records manage कर सकते हैं। इस प्रोजेक्ट को हमने html css और javascript का यूज़ करके बनाया है। इस project की मदद से आप html , css और javascript के बेसिक्स को अच्छी तरह से सीख जायेंगे।
नीचे इस प्रोजेक्ट की कुछ details दी गई है।
Features:
➕ Add New Student Record
🔍 Search Student Record by name/roll no
✏️ Update Existing Record
❌ Delete Student Record
💾 Data automatically browser Local Storage में save हो जाता है
Tools Used:
Language/Tech: HTML, CSS, JavaScript
Database: Local Storage (Browser)
IDE: कोई भी text editor जैसे VS Code, Sublime Text, Notepad++
Project Source Code
👨💻 हमने इस project का complete Source Code तैयार किया है जिसे आप free में download कर सकते हैं और अपने system पर चला सकते हैं। इस प्रोजेक्ट में आपको एक से ज्यादा html files मिलेगी जो आपस में लिंक होगी इस लिए किसी भी फाइल का नाम या कोड अपडेट करते समय लिंक भी चेंज करना पड़ेगा।
👉 Download करने के लिए नीचे button पर click करें:
📥 Download Source Code (Student Management System HTML CSS JS)
Project Explanation Video
🎥 अगर आपको video explanation पसंद है, तो हमने इसका YouTube Video Tutorial भी बनाया है जहाँ step by step समझाया गया है कि code कैसे काम करता है और साथ में इस student management system project को रन करके भी दिखाया है जिससे आप इस प्रोजेक्ट को और अच्छी तरह समझ पाएंगे।
👉 नीचे image पर click करके पूरा video देख सकते हैं:
FAQs
Q1: What is Student Management System in JavaScript?
➡️ यह एक web-based project है जो students के records को manage करता है using HTML, CSS, और JavaScript (Local Storage).
Q2: Can I run this project in VS Code?
➡️ हाँ, आप इस project को किसी भी browser और IDE (जैसे VS Code, Sublime) पर run कर सकते हैं। बस code download करें और index.html
file open कर लें।
Q3: Which concepts are used in this project?
➡️ इसमें हमने mainly CRUD operations, DOM manipulation, Event Handling, Local Storage API का use किया है।
Related Posts
🔗 Tic Tac Toe game using html css javascript
🔗 Voting System Project html css javascript
🔗 Simpe Age Calculator html css javascript
🔗 How to create Chrome extension using html css javascript
Conclusion
दोस्तों आज हमने सीखा कि Student Management System Project in HTML, CSS, JavaScript with Local Storage कैसे काम करता है। इसमें आपने देखा कि कैसे हम Add, Search, Update और Delete functionalities को Local Storage के साथ implement कर सकते हैं। हम आशा करते है की आप इस प्रोजेक्ट को अच्छी तरह समझ गए होंगे। तो आज के लिए बस इतना ही मिलते है किसी और पोस्ट में तब के लिए अलविदा !
0 Comments
Do not enter any spam comments please.