Dictionary App in JavaScript | API Project using HTML CSS JavaScript | Beginners in Hindi | Download Source Code

 हेलो दोस्तों! 

आज हम इस blog post में हम सीखेंगे Dictionary App in htm css और JavaScript का यूज़ करके  कैसे बनाये। इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए हम HTML, CSS और JavaScript के साथ Free Dictionary API का इस्तेमाल करेंगे।

यह project beginners के लिए बहुत ही useful है क्योंकि इसमें आप सीखोगे:

  • API fetch करना JavaScript में
  • Real world project बनाना using HTML, CSS, JavaScript
  • कैसे किसी word का meaning, example और pronunciation (audio) दिखाया जा सकता है

इस post को end तक ज़रूर पढ़ें क्योंकि इसमें आपको source code, YouTube video explanation, FAQs और related projects सब कुछ मिलेगा।


dictionary api project html css javascript in hindi


Table of Contents

  1. Project Overview

  2. Source Code

  3. Video Explanation

  4. FAQs

  5. Related Posts

  6. Conclusion


Project Overview

यह Dictionary App in JavaScript project beginners के लिए बनाया गया है। इस प्रोजेक्ट में हम फ्री डिक्शनरी api का यूज़ कर रहे है जिसके डाटा तो हम अपने वेब पेज में शो करते है। यह api काफी सारा डाटा response में भेजती लेकिन हम केवल useful डाटा ही अपने डिक्शनरी app  में शो करा रहे है।


dictionary app using api in html css javascript hindi


  इस app में:

  • User एक word type करता है। 
  • App उस word का meaning, part of speech और example दिखाता है। 
  • साथ ही pronunciation सुनने का option भी है। 

इस project से आप सीखोगे कि कैसे:

  • API Project using HTML CSS JavaScript बनाया जाता है
  • How to make app using HTML CSS and JavaScript practically possible है
  • JSON data को format करके useful information निकाली जाती है


Project Source Code

👉 इस project का पूरा source code आप नीचे दिए गए link से download कर सकते हो। सोर्स कोड ज़िप फाइल में डाउनलोड होगा। जिसे आपको अपने सिस्टम में extract करना पड़ेगा तभी आप इस प्रोजेक्ट की फाइल मिलेंगी जिनको आप रन करा सकते है। 

🔗 Download Source Code

dictionary app in html css javascript source code


Code को run करने के लिए आपको बस एक simple text editor (जैसे VS Code) और browser चाहिए।


Project Explanation Video

अगर आप इस project को step by step देखना चाहते हैं तो मैंने इसका पूरा video tutorial YouTube पर बनाया है। इस वीडियो में मैंने इस प्रोजेक्ट को सुरु से अंत तक लाइन बाई लाइन कोड को एक्सप्लेन करके दिखया है। साथ में हमने से रन भी किया है कुछ एरर को भी फिक्स करना सीखा है।

👇 नीचे image पर click करके video देखें:


dictionary app using html css javascript video in hindi


इस video में मैंने पूरे project को beginner friendly तरीके से समझाया है।


FAQs

Q1: What is Dictionary App in JavaScript?
👉 यह एक beginner-friendly project है जहां हम API से data fetch करके किसी भी word का meaning और pronunciation show करते हैं।

Q2: Can I run this project in VS Code or any IDE?
👉 हां, आप इस project को VS Code, Sublime Text, Notepad++ या किसी भी browser में run कर सकते हो।

Q3: Which concepts are used in this project?
👉 इसमें हमने basic HTML, CSS, JavaScript fetch API, JSON parsing और optional chaining operator (?.) का use किया है।


Related Posts

अगर आपको यह project अच्छा लगा तो आप ये posts भी देख सकते हैं:


Conclusion

इस blog post में हमने सीखा Dictionary App in JavaScript कैसे बनाया जाता है।

  • हमने देखा कि HTML CSS JS projects for beginners कितने आसान और useful हो सकते हैं।
  • API integration, JSON data handling और pronunciation feature add करके ये project और भी interesting बनता है।

तो दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। तो आज के लिए बस इतना ही मिलते है ऐसी की किसी और ब्लॉग पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा !

Useful Links

नीचे हमने फ्री डिक्शनरी api का लिंक दिया है जिसका यूज़ हमने अपने प्रोजेक्ट में किया है साथ में हमने json formatter का लिंक भी दिया जो आपको api के response को समझने में मदद करता है। 

Post a Comment

0 Comments