Quiz Game Project using HTML CSS JavaScript in Hindi | Beginner Friendly Mini Project with Source Code

 हेलो दोस्तों,

आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम एक बहुत ही आसान और Beginner Friendly Project – Quiz Game using HTML, CSS और JavaScript बनाएंगे। साथ में project का Source code भी मिलेगा जिससे आप इस प्रोजेक्ट में और फीचर्स ऐड करके अपनी skill improve कर सके। 

अगर आप Web Development सीख रहे हैं और आपको कोई छोटा सा Mini Project चाहिए जिससे आपकी HTML, CSS और JavaScript की Practice हो सके, तो यह प्रोजेक्ट आपके लिए बहुत काम का रहेगा।

👉 इस प्रोजेक्ट में हम Quiz Game App बनाएंगे, जहाँ यूजर Multiple Choice Questions का Answer देगा और उसका Score Calculate होगा।


quiz game project in html css javascript with source code


यह पोस्ट ध्यान से पढ़िए क्योंकि इसमें आपको Source Code, Explanation और Exercises सब कुछ मिलेगा।


📑 Table of Contents

  1. Project Overview

  2. Features of Quiz Game Project

  3. Step by Step Explanation

  4. How it Works (Logic)

  5. Exercises for Practice

  6. Source Code

  7. Project Video Tutorial

  8. Why this Project is Important for Beginners

  9. Conclusion


1. Project Overview

यह Quiz Game Project एक Mini Project है जिसे आप आसानी से बना सकते हैं। इस प्रोजेक्ट को हमने html , css और javascript की मदद से बनाया है 


basic quiz game project for beginners using html css javascript


HTML – Quiz गेम प्रोजेक्ट का Structure बनाने के लिए html का यूज़ किया है। 

CSS – Quiz गेम की Basic Styling के लिए हमने css का यूज़ किया है। 

JavaScript – Game Logic, Question Handling और Score Calculation के लिए यूज़ किया गया है सच में कहे तो javascript ही इस प्रोजेक्ट की जान है जो इसमें operations को हैंडल करती है। 

यह प्रोजेक्ट Beginner के लिए Best है क्योंकि इसमें आप DOM Manipulation, Event Handling, Array Usage और Conditional Logic सीख सकते हैं।


2. Features of Quiz Game Project

दोस्तों नीचे दिए गए फीचर्स इस प्रोजेक्ट के है जो आपको इस प्रोजेक्ट को रन करके यूज़ करने पर मिलेंगे। 
  1. Multiple Choice Questions (10–15 Questions)

  2. हर Answer पर तुरंत Result Check

  3. Score Calculation at the End

  4. Restart Quiz Option

  5. Beginner Friendly Code


3. Step by Step Explanation

इस प्रोजेक्ट की कोडिंग हमने कुछ इस प्रकार से की है सबसे पहले html की मदद से क्विज गेम का structure बनाया है। और उसके बाद css का यूज़ करके basic स्टाइलिंग दी है ताकि क्विज गेम अच्छा दिखे। इसके में सबसे लास्ट में हमने javascript की मदद से इस प्रोजेक्ट में logic को ऐड किया है की किसी भी बटन को प्रेस करने पर क्या होगा , questions कैसे शो होंगे , स्कोर कैसे कैलकुलेट होगा आदि। 

(a) HTML Part

  • एक Container जिसमें Question, Options और Next Button होंगे।
  • Result Box जो Quiz के अंत में Score दिखाएगा।

(b) CSS Part

  • Basic Styling with Box Shadow, Colors और Hover Effects
  • Clean UI ताकि User को मज़ा आए।

(c) JavaScript Part

  • Questions Array बनाना जिसमें question, options और answer store हों।
  • showQuestion() function जो DOM में Current Question Render करता है।
  • checkAnswer() function जो User का Answer verify करता है।
  • endQuiz() function जो Final Score दिखाता है।
  • restartQuiz() function जो गेम को दुबारा से restart करता है। 


4. How it Works (Logic)

इस प्रोजेक्ट का लॉजिक कुछ इस प्रकार है -
  1. Page Load होने पर पहला Question दिखेगा।

  2. User किसी Option पर Click करेगा → Answer Verify होगा और स्कोर कैलकुलेट होगा।

  3. Next Button से Next Question Load होगा।

  4. Last Question के बाद Final Score Show होगा।


5 . Exercises for Practice

दोस्तों ये है कुछ exercise आपके के लिए जो आपको करना है अगर आप सही में वेब app बनाना सीखना चाहते है क्योंकि कोड तो आपको मिल जायेगा और आप उसे रन भी कर लेंगे लेकिन इससे आपकी कोई भी लर्निंग नहीं होगी। इसलिए हमने आपके के लिए कुछ exercise दी है जिनको आप इस प्रोजेक्ट में ऐड करने का प्रयास जरूर करना। 

  1. Add 5 more questions.

  2. Change quiz color theme in CSS.

  3. Add Timer for each question.

  4. Show Review of Wrong/Correct Answers at End.

  5. Fetch questions from API.


6 . Source Code

तो दोस्तों नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप इस प्रोजेक्ट की कोड फाइल्स को डाउनलोड कर सकते है जो की ज़िप फोल्डर के रूप में डाउनलोड होगी जिसे आपको अपने सिस्टम में extract करना होगा। 


🔗 Download Source Code Here


 7 . Project Video Tutorial

दोस्तों अगर आप इस project की video देखना चाहते है की कैसे हमने इसे बनाया है तो आप नीचे दी इमेज पर क्लिक करके पूरा वीडियो देख सकते है जिसमे हमने इस प्रोजेक्ट को शुरू से लास्ट तक बनाना सिखाया है साथ में रन करके भी दिखाया है। 


basic quiz app using html css javascript with code



8 . Why this Project is Important for Beginners

दोस्तों अब जान लेते है की यह प्रोजेक्ट beginners के लिए क्यों जरुरी है -
  • इस project में आप  सीखेंगे HTML Structure बनाना
  • इस project में आप  सीखेंगे CSS से UI Design करना
  • इस project में आप  सीखेंगे JavaScript Logic और DOM Manipulation
  • Mini Project होने की वजह से इसे आप College Submission में भी दिखा सकते हैं

इन पोस्ट को भी पढ़े 


9 . Conclusion

तो दोस्तों, आज की इस blog पोस्ट में हमने basic Quiz Game Project using HTML, CSS, and JavaScript की मदद से बनाना सीखा है जो की beginner के लिए काफी अच्छा प्रोजेक्ट है। तो आज के लिए बस इतना ही मिलते है ऐसी ही किसी और पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा। 

👉 अगर आप Web Development की Journey शुरू कर रहे हैं, तो इसे जरूर Try करें।
👉 नीचे Comment में बताइए कि आपने Project में कौन-कौन से Extra Features Add किए।

Post a Comment

0 Comments