C program to check How many leap year with given two years range in Hindi

 हेलो दोस्तों !

आज की इस C program to check How many leap year with given two years range in Hindi पोस्ट में हम लीप को चेक करने का प्रोग्राम देखेंगे। की किस प्रकार लीप ईयर को C प्रोग्राम की मदद से find किया जाता है। दोस्तों इस प्रोग्राम की मदद से हम एक ईयर से किसी दूसरे ईयर तक में कितने लीप ईयर है यह चेक करेगा। तो दोस्तों अगर आप इस प्रोग्राम को अच्छी तरह समझना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। 

इस पोस्ट के मुख्य विषय निन्म है :-

  • leap year क्या होता है ?
  • C program leap year को कैसे check करता है ?
  • leap year को check करने का C program .
  • leap year program explanation video.

1.leap year क्या होता है :-

तो दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते है की leap year क्या होता है ?


C program to check leap year given number in Hindi



दोस्तों आपको यह जरूर पता होगा की एक साधारण ईयर में 365 दिन (days) होते है। लेकिन जब किसी साल में एक दिन और बढ़ जाता है यानी की वह साल 366 दिन का हो जाता है। ऐसे ही साल को जिसमें 366 दिन होते है उस साल को हम लीप ईयर कहते है। लीप ईयर हर चार साल बाद आता है। 

जो ईयर लीप ईयर होता है उस ईयर के फरवरी महीने में 29 दिन हो जाते है। जबकि साधारण ईयर में फरवरी महीने में 28 दिन होते है। तो दोस्तों लीप ईयर कुछ नहीं बस वह साल होता है जिस साल में 365 दिन की बजाय 366 दिन होते है। 

2.C program leap year को कैसे check करता है :-

तो दोस्तों अब हम यह जान लेते है की यह प्रोग्राम कैसे चेक करेगा की कोई year leap year है या नहीं। 

दोस्तों लीप ईयर को चेक करने का प्रोग्राम बनाना बहुत ही आसान होता है बस आपको एक कंडीशन देनी होती है की वह साल 4 से पूरी तरह डिवाइड हो रहा है या नहीं। अगर वह साल 4 से पूरी तरह डिवाइड हो जाता है तो वह साल लीप ईयर होता है। लेकिन कुछ ऐसे लीप ईयर होते है जो पूरी तरह से 4 से डिवाइड नहीं होते है पर वो लीप ईयर होते है। 
ऐसे ईयर को है हम शताब्दी लीप ईयर (century leap year) कहते है ऐसे लीप ईयर पूरी तरह से 4 से डिवाइड नहीं होते है। इसलिए इन्हे 400 से डिवाइड किया जाता है यह चेक करने के लिए की ये लीप ईयर है या नहीं। इसलिए अगर हम ऐसा प्रोग्राम बनाना चाहते है जो सभी लीप ईयर को बिना किसी गलती के प्रिंट कर सके तो इसके लिए हमें इस प्रोग्राम में दो कंडीशन देनी पड़ेगी। 

ये कंडीशन हम else if की मदद से दे सकते है। और चेक कर सकते है की वह ईयर लीप ईयर है या नहीं। लीप को चेक करने के प्रोग्राम को बनाने में यही काम  ज्यादा जरुरी होता है। क्योकि बाकी के काम तो आसान होते है। आपको वेरिएबल बनाने पड़ते है और उन वेरिएबल में यूजर से जो ईयर एंटर करवाते है उन्हें स्टोर कर लेते है। 

आपको सभी स्टेटमेंट क्रम से लिखने पड़ते है जो काम जिस क्रम में करना होता है। अगर आप क्रम से स्टेटमेंट को नहीं लिखते है तो आपका प्रोग्राम सही से वर्क नहीं करेगा।  

3.leap year को check करने का C program :-

दोस्तों leap year के बारे में जानने के बाद अब हम इसका C program देख लेते है। 

तो दोस्तों ये है वह प्रोग्राम जो लीप ईयर को चेक करेगा। लेकिन यह प्रोग्राम केवल उन ईयर को प्रिंट करेगा जो लीप ईयर होंगे। और आपको यह भी बताना पड़ेगा की आप किस ईयर से किस ईयर तक की रेंज में लीप ईयर को ढूढ़ना चाहते है। मतलब अगर आपको 2000 से 2050 तक में कितने लीप ईयर है यह चेक करना चाहते है तो यह प्रोग्राम आसानी से चेक करेगा। आप किसी भी ईयर की रेंज दे सकते है। 

leap year program source code:-

note :- हमने कुछ प्रॉब्लम की वजह से इस प्रोग्राम की हैडर फाइल को एंगल ब्रैकेट < >के अंदर नहीं लिखा है। लेकिन आपको हैडर फाइल को हमेशा एंगल ब्रैकेट < >में ही लिखना है। नहीं तो आपके प्रोग्राम में एरर आ सकती है। 

#include stdio.h
void main()
{
    int year,year1;
    printf("Enter start year:");
    scanf("%d",&year);
    printf("Enter end year:");
    scanf("%d",&year1);
    printf("Total Leap year\n");
    for (int i = year; i <= year1 ; i++)
    {
        if (year%400==0)
        {
            printf(" %d\n",year);
        }
        else if (year%4==0)
        {
            printf(" %d\n",year);            
        }        
        year++;
    }
}

leap year program explanation video :-

तो दोस्तों अब हम वीडियो की मदद से यह समझ लेते है की यह program कैसे work करेगा। 

दोस्तों हमने इस वीडियो में लीप ईयर के इस प्रोग्राम को अच्छी तरह समझाया है। की कैसे leap ईयर का प्रोग्राम लीप ईयर को find या चेक करता है। तो दोस्तों अगर आप लीप ईयर को चेक करने का प्रोग्राम अच्छी तरह समझना चाहते है तो इस वीडियो को जरूर देखें। 


c program to check leap year in hindi



इन पोस्ट को भी पढ़े :-

Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह C program to check How many leap year with given two years range in Hindi पोस्ट ख़त्म होती है हम आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। और आप leap year को check करने का प्रोग्राम सीख गए होंगे। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही मिलते है ऐसी ही किसी और इंटरेस्टिंग पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा !


Post a Comment

0 Comments