हेलो दोस्तों !
आज की इस For Loop in C language in Hindi पोस्ट में हम for loop के बारे में पढ़ेंगे। की फॉर लूप क्या होता है इसका यूज़ क्यों किया जाता है। और साथ में फॉर लूप का एक c प्रोग्राम भी देखेंगे। तो दोस्तों अगर आप for लूप को अच्छी तरह समझना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
इस पोस्ट के मुख्य विषय :-
- for loop क्या है ?what is for loop ?
- for loop का diagram .
- for loop का program .
- for लूप का यूज़ क्यों किया जाता है ?
1.for loop क्या है :-
तो दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते है की for loop क्या होता है ?
दोस्तों फॉर लूप भी बाकि के लूप्स की तरह ही किसी कोड को दोहराने का काम करता है। फॉर लूप किसी कोड को तब तक दोहराता है जब तक कंडीशन false नहीं हो जाती है। यह कार्य तो वही करता है जो बाकि के लूप करते है लेकिन यह लूप उसी कार्य को करना कुछ आसान बनता है।
दोस्तों फॉर लूप एक ऐसा लूप होता है जिसमें हम एक साथ वेरिएबल की वैल्यू भी असाइन करते है। कंडीशन भी देते है। और वेरिएबल की वैल्यू को अपडेट भी करते है। ताकि लूप को एन्ड किया जा सके। बाकि के लूप में यह सुविधा नहीं उन लूप्स में केवल कंडीशन दे सकते थे।
लेकिन इस लूप में हम लूप को चलाने से जुड़े सभी कार्य एक ही जगह में करते है। जैसे वेरिएबल की वैल्यू initialize करना ,कंडीशन देना और वेरिएबल की वैल्यू को हर बार अपडेट करना आदि। इन सभी को हम फॉर लूप के कोष्टक के अंदर लिखते है।
फॉर लूप बाकि लूप की अपेक्षा सरल होता है इसे समझना सरल होता है। इसलिए इसका यूज़ हम सबसे ज्यादा करते है। फॉर लूप सबसे ज्यादा यूज़ किया जाना वाला लूप होता है। इसका यूज़ हम ज्यादातर ऐरे को हैंडल करने के लिए करते है। क्योकि ऐरे एक क्रम में वैल्यू को स्टोर करता है।
syntax of for loop in c :-
for ( initialization part; condition part; value updating part)
{
statement 1;
statement 2;
.
.
statement n;
}
आप फॉर लूप के syntax में देख सकते है। जहां हमने initialization part लिखा है वहाँ हम वेरिएबल की वैल्यू को initialize करते है। कंडीशन पार्ट में कंडीशन देते है और value updating part में वेरिएबल की वैल्यू हर बार अपडेट करते है। जो की ज्यादातर इन्क्रीमेंट या डिक्रिमेंट अपडेट होता है।
2.for loop का diagram :-
दोस्तों अब हम for loop का diagram देख लेते है की फॉर लूप का डायग्राम किस प्रकार होता है ?
diagram of for loop in c :-
तो दोस्तों ये है फॉर लूप का diagram इसमें आप देख सकते है की पहले initialization expression लिखे जाते है फिर कंडीशन और बीच में कोड लिखा जाता है जिसको दोहराना है और लास्ट में अपडेट एक्सप्रेशन लिखी जाती है जिसके कारण लूप आगे बढ़ता है। अपडेट एक्सप्रेशन में हम ज्यादातर इंक्रीमेंट या डिक्रिमेंट करते है।
3.for loop का program :-
तो दोस्तों अब हम for loop का एक c program देख लेते है। की किस प्रकर फॉर लूप का यूज़ किया जाता है।
program of for loop in c :-
#include< stdio.h >
#include< conio.h >
void main()
{
int i,j;
clrscr();
j=5;
printf("Multiplication table of 5\n");
for( i=1;i <= 10;i++ )
{
printf("%d*%d=%d",j,i,i*j);
}
getch();
}
दोस्तों यह प्रोग्राम 5 की मल्टिप्लिकेशन टेबल को प्रिंट करने का है। इस प्रोग्राम में हमने फॉर लूप का यूज़ मल्टिप्लिकेशन टेबल को प्रिंट करने को प्रिंट करने के लिए किया है।
इस प्रोग्राम में आप देख सकते है की पहले हमने i की वैल्यू को 1 से initialize कर दिया है और कंडीशन दी है की जब तक i की वैल्यू 10 नहीं हो जाती है तब तक लूप को चलना है। और लास्ट में हमने i की वैल्यू को इंक्रीमेंट किया है जो i की वैल्यू में हर बार 1 जोड़ता जायेगा। और जब i की वैल्यू 10 हो जाएगी तो लूप अपने आप एन्ड हो जायेगा।
4.for लूप का यूज़ क्यों किया जाता है :-
दोस्तों अब हम यह जान लेते है की for लूप का यूज़ क्यों किया जाता है ?
तो दोस्तों अगर हम बात करें की जब फॉर लूप भी बाकी के लूप्स की तरह ही कार्य करता है तो हम इसका यूज़ क्यों करें। तो इसका जवाब है की फॉर लूप एक सरल और जल्दी समझने योग्य लूप है। इस लूप के फीचर हमें इस समझने में आसान बनाते है।
इसलिए इसका यूज़ सबसे ज्यादा किया जाता है। अगर हम बात करे तो फॉर लूप while और do while लूप की तुलना में बहुत ज्यादा यूज़ किया जाता है। इसका कारण है की यह सरल है और समझने में आसान है। इसका सबसे ज्यादा यूज़ ऐरे को हैंडल करने में किया जाता है।
जैसे की आपको पता होगा की ऐरे वैल्यूज को एक क्रम में वैल्यू को स्टोर करता है। और इन वैल्यूज को एक्सेस और स्टोर कराने के लिए फॉर लूप का यूज़ किया जाता है। क्योकि फॉर लूप को भी एक क्रम में चलाया जाता है। फॉर लूप में जो वेरिएबल की वैल्यू सुरु में initialize की जाती है वह लगातार एक-एक करके बढ़ती रहती है।
यही कारण है की फॉर लूप का यूज़ ज्यादा किया जाता है। वैसे तो हम बाकि के लूप्स से भी ऐरे को हैंडल कर सकते है। लेकिन यह फॉर लूप की तुलना में कुछ कठिन होता है।
इन पोस्ट को भी पढ़े :-
Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह For Loop in C language in Hindi पोस्ट ख़त्म होती है। हम आशा करते है की हमारी यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी। और आप for लूप को अच्छी तरह समझ गए होंगे। दोस्तों अगर आपको लगता है की यह पोस्ट आपके दोस्तों के लिए भी उपयोगी होगी तो यह पोस्ट उन्हें भी शेयर करें। पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद !
0 Comments
Do not enter any spam comments please.