Restaurant menu card project in C++ in Hindi | with source code

  हेलो दोस्तों !

आज की इस पोस्ट में हम restaurant menu card का project C++ programming language की मदद से बनाना सीखेंगे। तो अगर आप इस प्रोजेक्ट को बनाना सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। 


इस पोस्ट के मुख्य टॉपिक्स निन्म है :-

  1. Project overview.
  2. Important concepts.
  3. Important function.
  4. Project Logic.
  5. Project source code.
  6. Project explanation video.


1.Project overview :-

तो दोस्तों सबसे पहले हम इस restaurant menu card project का overview देख लेते है की यह प्रोजेक्ट क्या करेगा। कैसे करेगा ? 


restaurant menu card project in c++ in hindi



दोस्तों यह एक सिंपल सा रेस्टोरेंट मेनू कार्ड को प्रिंट करने ,आर्डर किये गए फ़ूड को प्रिंट करने और आर्डर किये गए फ़ूड का बिल कैलकुलेट करने का काम करेगा। हमने इन सभी ऑपरेशन के लिए अलग - अलग फंक्शन बनाया है। ताकि प्रोजेक्ट के सोर्स कोड को समझने योग्य बनाया जा सके। 

जैसे main फंक्शन के अंदर हमने केवल मेनू कार्ड को प्रिंट कराने से रिलेटेड कोडिंग की है। oderFood नाम के यूजर डिफाइन फंक्शन के अंदर हमने फ़ूड को आर्डर करने से रिलेटेड कोडिंग की है। calculateBill नाम के यूजर डिफाइन फंक्शन के अंदर आर्डर किये गए फ़ूड को प्रिंट और उनका बिल कैलकुलेट करने की कोडिंग की गई है।

2.Important concepts :-

तो दोस्तों अब हम इस restaurant menu card project में यूज़ किये गए कुछ important concepts को देख लेते है। 

दोस्तों वैसे तो हमने इस प्रोजेक्ट में कई कॉन्सेप्ट्स का यूज़ किया है लेकिन हम केवल important concepts की चर्चा करेंगे। तो ये है कुछ important concept जो इस प्रोजेक्ट में यूज़ किये गए है -
  • User define function - creating , calling
  • Conditional statement - else if, goto
  • Looping - for loop
  • String - copy , compare
  • Array - two dimensional array

तो दोस्तों अगर आपको इस प्रोजेक्ट का source code समझना है या इस प्रोजेक्ट को बनाना है तो आपको ये कॉन्सेप्ट्स जरूर आने चाहिए तभी आप इस प्रोजेक्ट को बना पाएंगे। क्योंकि हमने इस प्रोजेक्ट में इन सभी कॉन्सेप्ट्स का यूज़ किया है। जिनके बिना इस प्रोजेक्ट बनाना मुश्किल है। इसलिए अगर आपको ये कॉन्सेप्ट्स नहीं आते है तो पहले आप इन कॉन्सेप्ट्स को सीख ले फिर इस प्रोजेक्ट की कोडिंग समझने का प्रयास करें। 

3.Important function :-

दोस्तों अब हम इस प्रोजेक्ट में यूज़ किये गए कुछ important functions को देख लेते है। 

तो दोस्तों ये है इस प्रोजेक्ट में यूज़ किये गए कुछ लाइब्रेरी फंक्शन्स -
  • sync() 
  • strcpy()
  • strcmp()

दोस्तों अगर आपको इन फंक्शन के बारे में नहीं पता है की ये क्या करते है या किस किये यूज़ किये जाते है तो आपको इस प्रोजेक्ट का सोर्स कोड समझने में थोड़ी परेशानी जरूर हो सकती है। क्योंकि ये इस प्रोजेक्ट में काफी important काम के लिए यूज़ किये गए है। 

जैसे sync() फंक्शन का यूज़ हमने बफर को क्लियर करने के लिए किया है। strcpy() फंक्शन का यूज़ हमने string को कॉपी करने के लिए किया है। strcmp() फंक्शन का यूज़ दो string को compare करने के लिए किया गया है। जब आप प्रोजेक्ट का कोड देखेंगे तब आपको इन फंक्शन्स की importance पता चलेगी। 

4.Project Logic :-

दोस्तों अब हम इस restaurant menu card project को बनाने का logic समझ लेते है की इस प्रोजेक्ट को कैसे बनाया गया है। 

दोस्तों जैसे की आपको पता है की यह एक सिंपल रेस्टोरेंट मेनू कार्ड प्रोजेक्ट है जिसके अंदर हमने ज्यादा फीचर ऐड नहीं किये है। इसका मतलब है की इसमें कुछ ख़ास लॉजिक का यूज़ नहीं किया गया है न ही किसी अल्गोरिथम का यूज़ किया गया न किसी डाटा स्ट्रक्चर का। इसका लॉजिक बहुत आसान है। 

हमने इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए सबसे पहले main फंक्शन के अंदर मेनू कार्ड को प्रिंट कराने की कोडिंग की है। मेनू कार्ड प्रिंट होने के बाद हमने यूजर से आर्डर  का आर्डर लेने के लिए orderFood यूजर डिफाइन फंक्शन के अंदर फ़ूड को आर्डर करने की कोडिंग की है। 

फ़ूड आर्डर होने के बाद अब हमें आर्डर किये गए फ़ूड को प्रिंट करना है और आर्डर किये गए फ़ूड का बिल कैलकुलेट करना है। जिसके लिए हमने calculateBill नाम के यूजर डिफाइन फंक्शन बनाकर  इसकी कोडिंग की है। तो बस यही सिंपल सी प्रोसेस में हमने इस प्रोजेक्ट की कोडिंग की है। 

5.Project source code :-

दोस्तों हमने इस hotel menu card project को visual studio code पर C++ programming language की मदद से बनाया है और इसे compile करने के लिए g++ कम्पाइलर का यूज़ किया है। तो दोस्तों अगर आपको इस menu card project का source code चाहिए तो आप नीचे दी इमेज पर क्लिक करके इस प्रोजेक्ट के सोर्स कोड को डाउनलोड कर सकते है और अपने सिस्टम में रन करके देख सकते है। की यह प्रोजेक्ट कैसे वर्क कर रहा है। 


restaurant menu card project source code in c++

6.Project explanation video :-

दोस्तों हमने इस restaurant menu card project की वीडियो भी you tube पर अपलोड कर रखी है। तो अगर आप इस प्रोजेक्ट का output देखना है या इस प्रोजेक्ट का explanation समझना है तो आप हमारी यह वीडियो नीचे दी गई इमेज पर क्लिक करके देख सकते है। और इस प्रोजेक्ट को अच्छी तरह समझ सकते है। 


restaurant menu card project in c++ video in hindi



इन पोस्ट को भी पढ़े :-


Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह पोस्ट यही पर ख़त्म होती है। हम आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। और आप restaurant menu card का project C++ programming language की मदद से बनाना सीख गए होंगे। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे किसी और पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा !

Post a Comment

0 Comments