हेलो दोस्तों !
आज की इस पोस्ट में हम student management system project को समझेंगे। जिसे हमने C++ की मदद से बनाया है। तो अगर आप इस प्रोजेक्ट को अच्छी तरह समझना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
इस पोस्ट के मुख्य विषय निन्म है -
- Project overview.
- Important concepts.
- Important functions.
- Project source code.
- Project explanation video.
1.Project overview :-
दोस्तों सबसे पहले हम इस student management system project का overview देख लेते है की यह प्रोजेक्ट क्या-क्या करेगा। इसके फीचर्स क्या है ?
तो दोस्तों यह एक सिंपल सा student management system project है जिसे हमने C++ की मदद से vs code पर बनाया है। इस प्रोजेक्ट के अंदर हमने स्टूडेंट को ऐड करने, स्टूडेंट को रिमूव करने, स्टूडेंट को सर्च करने, स्टूडेंट के रिकॉर्ड को अपडेट करने, स्टूडेंट रिकार्ड्स को फ़िल्टर करने, जैसे काम कर सकते है।
इन सभी ऑपरेशन्स को करने के लिए हमने अगल - अलग मेंबर फंक्शन्स बनाये है जिससे प्रोजेक्ट को समझने में आसानी हो। साथ में हमने स्टूडेंट के रिकॉर्ड को रखने के लिए लिंक्ड लिस्ट का यूज़ किया है। जो DSA का एक इम्पोर्टेन्ट टॉपिक है इस प्रोजेक्ट से आप लिंक्ड लिस्ट को यूज़ करना भी सीख जायेंगे।
2.Important concepts :-
दोस्तों अब हम इस student management system project में यूज़ किये गए कुछ important कॉन्सेप्ट्स को जान लेते है।
दोस्तों वैसे तो हमने इस प्रोजेक्ट में और भी कॉन्सेप्ट्स का यूज़ किया है लेकिन यहाँ हम केवल इम्पोर्टेन्ट कांसेप्ट की बात करेंगे। तो ये है वो इम्पोर्टेन्ट कॉन्सेप्ट्स जो इस प्रोजेक्ट को बनाने में यूज़ किये गए है -
- Classes - data member and member function
- Doubly linked list
- Pointers
- Looping - while, do while loop
- Conditional Statement - if, if else, else if, switch case, goto
तो दोस्तों अगर आप इस प्रोजेक्ट के सोर्स कोड को अच्छी तरह समझना चाहते है तो आपको इन कांसेप्ट के बारे में पता होना चाहिए। की इनका यूज़ क्यों किया जाता है इनका सिंटेक्स कैसा लिखा जाता है। आपको ये सारे कांसेप्ट प्रोजेक्ट के source code में देखने को मिल जायेंगे। अगर आपको ये सारे कांसेप्ट पता होंगे तो आप प्रोजेक्ट के कोड को आसानी से समझ पाएंगे।
3.Important functions :-
दोस्तों अब हम इस student management system project में यूज़ किये गए कुछ important फंक्शन्स को जान लेते है।
दोस्तों हमने इस प्रोजेक्ट में ज्यादा फंक्शन का यूज़ नहीं किया है। हमने केवल तीन ही फंक्शन्स का यूज़ किया है जो की निन्म है -
- free function
- sync function
- compare function
तो दोस्तों अगर आप इस प्रोजेक्ट के सोर्स कोड को अच्छी तरह समझना चाहते है तो आपको इन functions के बारे में पता होना चाहिए। की इनका यूज़ क्यों किया जाता है ये क्या काम करते है। क्योंकि आपको ये तीनों फंक्शन प्रोजेक्ट के source code में देखने को मिल जायेंगे। अगर आपको इन फंक्शन्स के बारे में पता होंगे तो आप प्रोजेक्ट के कोड को आसानी से समझ पाएंगे की हमने उस फंक्शन का यूज़ वहाँ पर क्यों किया है।
4.Project source code :-
दोस्तों हमने इस प्रोजेक्ट को vs code पर C++ की मदद से बनाया है और इसे compile करने के लिए हमने g++ कम्पाइलर का यूज़ किया है। इसलिए अगर आप इस प्रोजेक्ट को किसी दूसरे कम्पाइलर से compile करेंगे तो शायद आपको कुछ एरर देखने को मिल सकती है।
दोस्तों अगर आप इस प्रोजेक्ट के source code को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे डाउनलोड इमेज पर क्लिक करके इस प्रोजेक्ट के source code को डाउनलोड कर सकते है।
5.Project explanation video :-
दोस्तों अगर आप इस प्रोजेक्ट का आउटपुट देखना चाहते है की यह कैसे वर्क कर रहा है। तो आप हमारी वीडियो you tube पर देख सकते है। जिसका लिंक हमने नीचे दिया है। हमने इस वीडियो को इस प्रोजेक्ट को अच्छी तरह से explain किया है साथ में इस प्रोजेक्ट को compile और run करके भी दिखाया है की यह कैसे वर्क कर रहा है तो अगर आप इस वीडियो को देखना चाहते है तो नीचे दी इमेज पर क्लिक करके देख सकते है।
इन पोस्ट को भी पढ़े -
- Store billing system project in C++
- Student attendance register project in C++
- Bank management system project in C++
Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह पोस्ट ख़त्म होती है हम आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी और आप इस student management system project को अच्छी तरह समझ गए होंगे। जिसे हमने C++ की मदद से बनाया है। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे ऐसी ही किसी और मज़ेदार पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा !
0 Comments
Do not enter any spam comments please.