हेलो दोस्तों !
आज की इस पोस्ट में हम shopping list का project C++ language की मदद से बनाना सीखेंगे। तो अगर आप इस project को बनाना सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
इस पोस्ट के मुख्य टॉपिक्स निन्म है :-
- Project overview.
- Important concept.
- Important functions.
- Project source code.
- Project video.
1.Project overview :-
तो दोस्तों सबसे पहले हम shopping list project का overview देख लेते है की यह क्या करेगा ?
दोस्तों यह एक simple shopping list project है जिसे हमने C++ language की मदद से visual studio code पर बनाया है। दोस्तों जिस प्रकार आप एक कागज़ में shopping items के नाम लिखते है की आपको बाज़ार से क्या - क्या खरीदना है। उसी प्रकार आप इस प्रोजेक्ट की मदद से अपने शॉपिंग लिस्ट में items को add कर सकते है। edit कर सकते है remove कर सकते है। साथ में आप अपनी शॉपिंग लिस्ट भी देख सकते है की उसमें कौन - कौन से items ऐड है।
दोस्तों इन सभी ऑपरेशन्स के लिए हमने अलग - अलग यूजर डिफाइन फंक्शन बनाये है। जिनको main फंक्शन से कॉल करके उस ऑपरेशन को कराया जायेगा। शॉपिंग लिस्ट में item को add करने के लिए addItem() , remove करने के लिए revomeItem() , edit करने के लिए editItem() , show कराने के लिए showShoppingList() यूजर डिफाइन फंक्शन को बनाया है।
इन सभी फंक्शन को main फंक्शन से मेनू की मदद से कॉल किया जायेगा। जिस मेनू को यूजर choose करेगा उसी फंक्शन को कॉल किया जायेगा। जैसे अगर यूजर item को add करने का मेनू choose करता है तो addItem() फंक्शन कॉल किया जायेगा और item को शॉपिंग लिस्ट में ऐड करने का काम किया जायेगा।
2.Important concept :-
तो दोस्तों अब हम इस shopping list project में यूज़ किये गए कुछ important concept को देख लेते है।
दोस्तों वैसे तो हमने इसमें और भी concepts का यूज़ किया है लेकिन हम केवल इम्पोर्टेन्ट concepts की चर्चा करेंगे। तो ये कुछ important concepts जो इस प्रोजेक्ट को बनाने में यूज़ किये गए है।
- Array - one dimensional , two dimensional
- String - copy , compare
- Looping - for loop , do while loop
- Conditional statement - if , switch case , goto
- User define function
तो दोस्तों अगर आप इस प्रोजेक्ट को बनाना सीखना चाहते है आपको इन concepts के बारे में पता होना चाहिए की इनका यूज़ क्यों और कैसे किया जाता है। तभी आप इस प्रोजेक्ट की कोडिंग कर पाएंगे और इस प्रोजेक्ट के source code को समझ पाएंगे। क्योंकि हमने इन्हीं कांसेप्ट का यूज़ इस project में किया है।
3.Important functions :-
तो दोस्तों अब हम इस प्रोजेक्ट में यूज़ किये गए कुछ लाइब्रेरी फंक्शन्स को जान लेते है।
दोस्तों वैसे तो हमने इस प्रोजेक्ट में केवल important लाइब्रेरी फंक्शन की चर्चा करेंगे। तो ये है कुछ important फंक्शन जो इस प्रोजेक्ट में यूज़ किये गए है।
- sync()
- strcpy()
- strcmp()
- getline()
तो दोस्तों अगर आप इस प्रोजेक्ट को बनाना सीखना चाहते है तो आपको इन फंक्शन के बारे में पता होना चाहिए की इनका यूज़ क्यों करते है। और कैसे करते है। तभी आप इस प्रोजेक्ट के source code को भी समझ पाएंगे और इस प्रोजेक्ट को बनाना भी सीख पाएंगे।
4.Project source code :-
तो दोस्तों अगर आपको shopping list project का source code चाहिए तो आप नीचे download पिक्चर पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है और अपने सिस्टम में रन करके भी देख सकते है की यह प्रोजेक्ट कैसे वर्क कर रहा है साथ में आप इस प्रोजेक्ट में और फीचर्स को ऐड कर सकते है।
5.Project video :-
तो दोस्तों अगर आप इस प्रोजेक्ट की वीडियो देखना चाहते है तो आप नीचे दी इमेज पर क्लिक करके वीडियो को you tube पर देख सकते है। हमने इस वीडियो में प्रोजेक्ट को explain किया है और साथ में इस प्रोजेक्ट को रन करके भी दिखाया है। तो वीडियो देखने के लिए नीचे दी इमेज पर क्लिक करें।
इन पोस्ट को भी पढ़े :-
- C++ project to find and replace word in file
- Student management system project in C++
- Store billing system project in C++
Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह पोस्ट ख़त्म होती है। हम आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और आप shopping list का project C++ की मदद से बनाना सीख गए होंगे। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे ऐसी ही किसी और पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा !
0 Comments
Do not enter any spam comments please.