हेलो दोस्तों !
आज की इस पोस्ट में हम simple bank management system project को C++ की मदद से बनाना सीखेंगे। तो दोस्तों अगर आप इस प्रोजेक्ट को अच्छी तरह समझना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
इस पोस्ट के मुख्य टॉपिक्स निन्म है -
- Project overview.
- Important concepts.
- Important functions.
- Project logic.
- Project source code.
- Project output video.
1.Project overview :-
तो दोस्तों सबसे पहले हम simple bank system project का ओवरव्यू देख लेते है की यह क्या करेगा कैसे करेगा ?
दोस्तों यह एक simple bank management system का project है जिसे हमने C++ की मदद से vs code में बनाया है। इस प्रोजेक्ट के अंदर हमने अकाउंट खोलने ,मनी डिपाजिट करने ,मनी विथड्रॉ करने ,मनी ट्रांसफर करने ,बैलेंस चेक करने और transaction स्टेटमेंट शो करने जैसे ऑपरेशन को ऐड किया है। तो आप इस प्रोजेक्ट के अंदर ये सारे ऑपरेशन कर सकते है।
2.Important concepts :-
दोस्तों अब हम इस bank system project में यूज़ किये गए कुछ important कॉन्सेप्ट्स को देख लेते है।
दोस्तों अगर मैं बात करुँ इम्पोर्टेन्ट कॉन्सेप्ट्स की जो इस प्रोजेक्ट में यूज़ किये गए है तो वो कॉन्सेप्ट्स नीचे है। हमने इन कॉन्सेप्ट्स के अलावा भी कुछ कॉन्सेप्ट्स का यूज़ किया है लेकिन वो बेसिक कॉन्सेप्ट्स है इसलिए हम यहाँ उनकी बात नहीं करेंगे।
- Class - Data member , member function
- Structure
- File handling - open, close, read, write, move file poiter
- String handling - compare string, copy string
- Looping- while loop
- Conditional Statement - if, if else, switch case
दोस्तों हमने इन सभी कॉन्सेप्ट्स का यूज़ इस प्रोजेक्ट में किया है जो आपको इस प्रोजेक्ट के सोर्स कोड में देखने को मिल जायेगा। इसलिए आपको ये सारे कांसेप्ट आने जरुरी है तभी आप इस प्रोजेक्ट को और इसके source code को अच्छी तरह समझ पाएंगे।
3.Important functions :-
दोस्तों अब हम bank system project में यूज़ किये गए कुछ important function को देख लेते है।
दोस्तों ये है वो इम्पोर्टेन्ट फंक्शन्स जो इस प्रोजेक्ट में यूज़ किये गए है।
- open();
- close();
- read();
- write();
- eof();
- tellg();
- seekg();
- getline();
- sync();
- strcmp();
- strcpy();
दोस्तों हम यहाँ पर आपको इन फंक्शन्स की डिटेल नहीं बताएँगे की कौन सा फंक्शन क्या करता है आपको खुद इनके बारे में जानना होगा की कौन सा फंक्शन क्या करता है। इन सभी फंक्शन्स के बारे में पता होना बहुत जरुरी है अगर आप इस प्रोजेक्ट को अच्छी तरह समझना चाहते है क्योंकि हमने इस प्रोजेक्ट को बनाने में इन फंक्शन्स का यूज़ किया है जो आपको इस प्रोजेक्ट के सोर्स कोड में देखने को मिल जायेंगे।
4.Project logic :-
दोस्तों अब हम इस project का लॉजिक देख लेते है की इसे कैसे बनाया गया है।
दोस्तों इस प्रोजेक्ट में हमने main फंक्शन यानी की ड्राइवर फंक्शन के अंदर मेनू क्रिएट किया है। और जो मेनू आप choose करेंगे उसी से रिलेटेड मेंबर फंक्शन को कॉल करके उस ऑपरेशन को पूरा कर दिया जायेगा। जैसे अगर आप अकाउंट ओपन करने का मेनू choose करते है तो main फंक्शन से उस मेंबर फंक्शन को कॉल किया जायेगा जो इस ऑपरेशन को पूरा करेगा।
इस प्रोजेक्ट के अंदर हमने फाइल हैंडलिंग का काफी यूज़ किया है और इस प्रोजेक्ट को अच्छी तरह से परफॉर्म करने में फाइल हैंडलिंग का काफी योगदान है। क्योंकि हमने सभी रिकार्ड्स को फाइल में स्टोर किया है जिसकी मदद से सभी ऑपरेशन को करने में मदद मिली है।
अगर हम इस प्रोजेक्ट का सार निकले की कौन सा कॉन्सेप्ट सबसे बड़ा योगदान दे रहा है तो वह फाइल हैंडलिंग ही है। हमने इस प्रोजेक्ट के लगभग सारे ऑपरेशन्स में फाइल हैंडलिंग का यूज़ किया है। जोकि फाइल हैंडलिंग की मदद से आसानी से पूरा किया गया है।
5.Project source code :-
दोस्तों अब हम इस bank system project का source code देख लेते है।
तो दोस्तों ये है इस प्रोजेक्ट का source code जिसे हमने vs code पर C++ की मदद से बनाया है और इसे compile करने के लिए g++ कम्पाइलर का यूज़ किया है। तो अगर आप इस प्रोजेक्ट को रन करने के लिए किसी और कम्पाइलर का यूज़ करते है तो शायद आपको कुछ errors देखने को मिल सकती है।
6.Project output video :-
तो दोस्तों अगर आप इस project का आउटपुट देखना चाहते है की यह कैसे वर्क कर रहा है। तो आप हमारी वीडियो यूट्यूब पर देख सकते है। हमने उस वीडियो में इस प्रोजेक्ट को अच्छी तरह से explain भी किया है और प्रोजेक्ट को compile और रन करके भी दिखाया है। तो अगर आप इस वीडियो को देखना चाहते है तो आप नीचे लिंक पर क्लिक करके देख सकते है।
इन पोस्ट को भी पढ़े -
Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह पोस्ट ख़त्म होती है हम आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी और आप bank management system का project C++ की मदद से बनाना सीख गए होंगे। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे ऐसी ही किसी और मजेदार पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा !
0 Comments
Do not enter any spam comments please.