Student Attendance Register Project in C++ in Hindi | with source code

 हेलो दोस्तों !

आज की इस पोस्ट में हम student attendance register का project देखेंगे जिसे हमने C++ की मदद से बनाया है तो अगर आप इस प्रोजेक्ट को अच्छी तरह समझना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। 

इस पोस्ट के मुख्य टॉपिक्स निन्म है -

  1. Project overview.
  2. Important concepts.
  3. Important functions.
  4. Project source code.
  5. Project output video.

1.Project overview :-

दोस्तों सबसे पहले हम इस student management system project का ओवरव्यू देख लेते है की यह क्या करेगा।



student attendance register project in c++ in hindi

 

तो दोस्तों यह प्रोजेक्ट एक सिंपल सा स्टूडेंट अटेंडेंस रजिस्टर प्रोजेक्ट है जिसे हमने vs code पर C++ की मदद से बनाया है। यह प्रोजेक्ट स्टूडेंट को रजिस्टर में ऐड करने , रिमूव करने , अटेंडेंस लेने , अटेंडेंस चेक करने , और रजिस्टर में कितने स्टूडेंट है शो करने जैसे ऑपरेशन को कर सकता है। 

इन सभी ऑपरेशन को करने के लिए हमने सभी के लिए अलग-अलग मेंबर फंक्शन्स बनाये है जिनको main फंक्शन से कॉल किया जायेगा। क्योंकि हमने मेनू main फंक्शन के अंदर ही ऐड किया है की आप कौन सा ऑपरेशन करना चाहते है उसी के आधार पर उस ऑपरेशन को करने के लिए उससे रिलेटेड मेंबर फंक्शन को कॉल किया जायेगा और उस काम को पूरा कराया जायेगा। 

2.Important concepts :-

तो दोस्तों अब हम इस student attendance register project में यूज़ किये गए कुछ इम्पोर्टेन्ट कॉन्सेप्ट्स को देख लेते है। 

दोस्तों ये है वो इम्पोर्टेन्ट कॉन्सेप्ट्स जो इस प्रोजेक्ट को बनाने में यूज़ किये गए है -
  • Classes- Data members and member function
  • Singly linked list data structure
  • Looping - while loop, do while loop
  • Conditional statement - if, if else, else if, switch case
  • Pointers

दोस्तों अगर आप इस प्रोजेक्ट को या प्रोजेक्ट के सोर्स कोड को अच्छी तरह समझना चाहते है तो आपको ये कांसेप्ट आने जरुरी है तभी आप इस प्रोजेक्ट को समझ पाएंगे। क्योंकि आपको ये सारे कांसेप्ट प्रोजेक्ट के सोर्स कोड में देखने को मिल जायेंगे।

वैसे तो हमने इस प्रोजेक्ट में और भी कॉन्सेप्ट्स का यूज़ किया है लेकिन हम यहाँ उन्ही कॉन्सेप्ट्स को बताया है जो इम्पोर्टेन्ट है क्योंकि बेसिक कॉन्सेप्ट्स तो आपको आते ही होंगे तभी तो आप इस पोस्ट पर आये है। 

3.Important functions :-

दोस्तों अब हम इस student attendance register project में यूज़ किये गए कुछ important फंक्शन को जान लेते है। 

तो दोस्तों ये है वो इम्पोर्टेन्ट फंक्शन जो इस प्रोजेक्ट को बनाने में यूज़ किये गए है -
  • free();
  • sync();
  • compare();

दोस्तों हमने इस प्रोजेक्ट में केवल इन्हीं तीन फंक्शन का यूज़ किया है। अगर आप इस प्रोजेक्ट को और इस प्रोजेक्ट के सोर्स कोड को समझना चाहते है तो इन फंक्शन के बारे में आपको पता होना चाहिए की ये क्या करते है। तभी आप समझ पाएंगे की हमने उस फंक्शन को उस जगह क्यों यूज़ किया है। अगर आपको पता ही नहीं होगा की फंक्शन क्या करता है तो आप यह नहीं समझ पाएंगे की हमने उस फंक्शन का यूज़ वहाँ पर क्यों किया है। 

4.Project source code :-

दोस्तों अब हम इस student attendance register project का source code देख लेते है। 

तो दोस्तों हमने नीचे प्रोजेक्ट के डाउनलोड का लिंक दे दिया है नीचे क्लिक करके आप इस प्रोजेक्ट के source code को डाउनलोड कर सकते है और अपने सिस्टम में रन करके देख सकते है की यह प्रोजेक्ट कैसे वर्क कर रहा है इसमें क्या-क्या फीचर्स है क्या कमियाँ है। 

हमने इस प्रोजेक्ट को vs code पर बनाया है और इसे compile करने के लिए g++ कम्पाइलर का यूज़ किया है। इसलिए अगर आप इस प्रोजेक्ट को किसी और कम्पाइलर से compile करने का प्रयास करेंगे तो शायद आपको कुछ errors देखने को मिल सकती है। 

download student attendance system project in c++



5.Project output video :-

तो दोस्तों अगर आप इस student attendance register project का आउटपुट देखना चाहते है की यह कैसे वर्क कर रहा है। तो आप हमारी वीडियो you tube पर देख सकते है हमने इस वीडियो में हमने इस प्रोजेक्ट को explain किया है साथ में हमने इसे रन करके भी दिखाया है की यह कैसे वर्क कर रहा है। तो दोस्तों अगर आप इस वीडियो को देखना चाहते है नीचे लिंक पर क्लिक करके देख सकते है। 


student attendance system project in c++ video



इन पोस्ट को भी पढ़े -


Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह पोस्ट यही पर ख़त्म होती है हम आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। और आप इस student attendance register का project समझ गए होंगे जिसे हमने C++ की मदद से बनाया है। तो दोस्तों आज लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे ऐसी ही किसी और मजेदार पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा !

Post a Comment

0 Comments