Quiz game project in C++ in Hindi | with source code | all programming hindi

 हेलो दोस्तों !

आज की इस पोस्ट में हम quiz game project को समझेंगे जिसे हमने C++ की मदद से vs code पर बनाया है। तो दोस्तों अगर आप इस प्रोजेक्ट को अच्छी तरह समझना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। 


इस पोस्ट के मुख्य टॉपिक्स निन्म है -

  1. Project overview.
  2. Project source code.
  3. Project output video.

1.Project overview :-

दोस्तों सबसे पहले हम इस quiz game project का ओवरव्यू देख लेते है की यह क्या - क्या करेगा ?



quiz game project in c++ in hindi with code



तो दोस्तों यह एक simple सा quiz game project है जिसे हमने C++ की मदद से vs code पर बनाया है। इस प्रोजेक्ट में हमने केवल 10 question को ही add किया है। हर question का करेक्ट answer देने पर आपको 10 पॉइंट्स मिलेंगे। 

आपको इस गेम को जितने के लिए 40 पॉइंट्स बनाने है जोकि 4 questions का सही answer देने पर मिल जायेंगे। अगर आप 4 से कम questions का सही जवाब  देते है तो आप गेम को हार जायेंगे। इस quiz game में हमने इंडिया से रिलेटेड जर्नल questions add किये है। 

जब आप सारे questions का जवाब दे देंगे तो उसके बाद आपको इस गेम का रिजल्ट शो कराया जायेगा जिसके अंदर आपका स्कोर कितना है, आपने कितने answer सही दिए है और कितने answer गलत दिए है ये सारी चीजें शो होंगी। 

3.Project source code :-

दोस्तों हमने इस प्रोजेक्ट को vs code पर C++ की मदद से बनाया है। इसे compile करने के लिए हमने g++ कम्पाइलर का यूज़ किया है। इसलिए अगर आप इस प्रोजेक्ट को किसी दूसरे कम्पाइलर से compile करेंगे तो आपको शायद एरर देखने को मिल सकती है। 

दोस्तों अगर आप इस quiz game project का source code download करना चाहते है तो आप नीचे दी इमेज पर क्लिक करके आप इस प्रोजेक्ट के सोर्स कोड वाले पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ से आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके सोर्स कोड को डाउनलोड कर सकते है। 

quiz game project source code in c++

4.Project output video :-

दोस्तों अगर आप इस quiz game project का आउटपुट देखना चाहते है की यह कैसे वर्क कर रहा है तो आप हमारी वीडियो you tube पर देख सकते है हमने इस वीडियो में इस प्रोजेक्ट के source code का ओवरव्यू भी दिया है साथ में प्रोजेक्ट को compile और रन करके दिखाया है की यह quiz गेम कैसे वर्क करेगा। तो अगर आप इस वीडियो को देखना चाहते है तो आप नीचे दी इमेज पर क्लिक करके देख सकते है। 


quiz game project video in hindi



इन पोस्ट को भी पढ़े -


Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह पोस्ट ख़त्म होती है हम आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। और आप इस quiz game project को समझ गए होंगे जिसे हमने C++ की मदद से बनाया है। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे ऐसी ही किसी और मज़ेदार पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा !

Post a Comment

0 Comments