हेलो दोस्तों !
आज की इस what is Algorithm and use of algorithm in Hindi with example पोस्ट में हम algorithm के बारे में जानेंगे की ये क्या होता है और इसका क्या यूज़ होता है। अगर आप algorithm को अच्छी तरह समझना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
इस पोस्ट के मुख्य विषय निन्म है :-
- Algorithm क्या in C है ?what is algorithm ?
- Algorithm का example .
- Algorithm का use क्या है ?
1.Algorithm क्या in C है :-
तो दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते है की algorithm क्या होता है ?
दोस्तों algorithm एक ऐसी तकनीक ,प्रोसेस या प्रक्रिया है जो किसी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए स्टेप्स के रूप में लिखी जाती है। ऐसी कोई भी प्रॉब्लम जिसे आप सॉल्व करना चाहते है। उस प्रॉब्लम के लिए हम एक algorithm बना सकते है। चाहे कोई भी प्रॉब्लम हो उस प्रॉब्लम को सॉल्व करने का तरीका जो की स्टेप्स में लिखा जाता है उसे हम algorithm कह सकते है।
algorithm की परिभाषा जितनी सरल है algorithm बनाना उतना ही कठिन और जटिल होता है। किसी भी कार्य को हमारा प्रोग्राम कैसे करेगा इन सारी प्रोसेस को स्टेप्स में लिखना एक जटिल काम होता है जो हर किसी के बस में नहीं होता है। algorithm बनाने के लिए algorithm स्पेशलिस्ट होते है जो किसी प्रोग्राम के लिए algorithm को लिखते है।
algorithm के अनुसार प्रोग्राम लिखने में हमारा प्रोग्राम अच्छी तरह वर्क करता है। और बहुत जल्दी पूरा हो जाता है। क्योकि algorithm में प्रोग्राम को कैसे बनाना है ये सारी प्रोसेस एक -एक स्टेप्स में आसान भाषा में लिखी जाती है।
इसलिए जब प्रोग्रामर कोई बड़ा प्रोग्राम बनता है। तब वह algorithm का सहारा लेता है।
2.Algorithm का example :-
तो दोस्तों अब हम एक algorithm का example देखेंगे। की किस प्रकार algorithm बनाया जाता है।
1. वोटर की एलेजिबिलिटी को चेक करने की प्रॉब्लम का algorithm :-
step 1 : start
step 2 : declare age variable as int type
step 3 : take input from user his age
step 4 : store user input in age variable
step 5 : check user age
step 6 : if user age greater than or equal to 18 then print message "you are eligible to vote"
step 7 : if user age less than 18 then print message "you are not eligible to vote "
step 8 :stop /end
इस algorithm के माध्यम से हमने वोटिंग eligibility को चेक करने की प्रॉब्लम को सॉल्व किया है। आप इस algorithm को पढ़कर आसानी से प्रोग्राम बनाकर रिजल्ट शो करा सकते है। क्योकि इस algorithm में step-by- step program को बनाने की प्रोसेस दी गई है। यह तो एक बहुत ही छोटी algorithm है। जितनी बड़ी प्रॉब्लम होती है algorithm उतना ही बड़ा और कठिन होता है।
3.Algorithm का use क्या है :-
दोस्तों अब हम algorithm के uses के बारे में जान लेते है की इनका यूज़ क्यों किया जाता है।
- इसका यूज़ हम किसी प्रोग्राम किस प्रकार बनाया जायेगा यह बताने के लिए करते है।
- इसका यूज़ हमेशा प्रोग्रामर app develop करते समय करते है।
- इसका यूज़ pseudo कोड लिखने के लिए करते है।
- algorithm का यूज़ हम flow chart को बनाने के लिए भी करते है। ताकि अच्छे से फ्लो चार्ट बनाया जा सके।
- बड़ी -बड़ी कम्पनियाँ algorithm का यूज़ अपने apps और सॉफ्टवेयर को बेहतर बनाने के लिए करती है।
- algorithm का यूज़ हम किसी भी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए कर सकते है।
- algorithm का ज्यादा यूज़ कंप्यूटर साइंस में होता है क्योकि algorithm की मदद से कंप्यूटर साइंस की प्रॉब्लम जल्दी सॉल्व हो जाती है।
- algorithm का यूज़ mathematical प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए भी होता है।
- google ,facebook ,apple जैसी कम्पनियाँ अपने सॉफ्टवेयर को और पावरफुल तरीके से कार्य कराने के लिए algorithm यूज़ करती है।
- algorithm का यूज़ स्पेस रिसर्च में भी क्या जाता है।
- रोबोट्स भी algorithm के अनुसार ही कार्य करते है।
- AI(artificial intelligence) में भी algorithm का यूज़ किया जाता है। क्योंकि AI एक जटिल तकनीक है।
- हम यह कह सकते है की जहा कंप्यूटर है वह algorithm का यूज़ स्वाभविक है।
इन पोस्ट को भी पढ़े :-
Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह पोस्ट ख़त्म होती है। हम आशा करते है की हमारी यह what is Algorithm in c and use of algorithm in Hindi with example पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी। और आप algorithm को अच्छी तरह समझ गए होंगे। पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद !
0 Comments
Do not enter any spam comments please.