C programming में file handling के द्वारा बनी file कहाँ save होती है ?

 हेलो दोस्तों आज की इस Where do the file save during file handling in C-Hindi पोस्ट में हम जानेंगे की फाइल हैंडलिंग के द्वारा बनाई गई फाइल कहाँ सेव होती है। हम उन्हें कैसे खोज सकते है की वह फाइल कहाँ सेव है। 

इस पोस्ट के मुख्य टॉपिक निन्म है :-

  • file handling के दौरान बनी file कहाँ save होती है ?
  • turbo c /c ++ में file handling file कहाँ सेव होती है ?
  • vs code में file handling file कहाँ save होती है ?
  • explanation video.

1.file handling के दौरान बनी file कहाँ save होती है :-

तो दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते है की file handling के द्वारा बनी file कहाँ save होती है ?

file handling ke dwara bani file kaha save hoti hai

दोस्तों अगर आप C प्रोग्रामिंग सीख रहें या सीख चुके है तो आपको C प्रोग्रामिंग का एक महत्वपूर्ण concept फाइल  हैंडलिंग के बारे में जरूर जानते होंगे। और आपने फाइल हैंडलिंग के प्रोग्राम में बनाये होंगे। लेकिन क्या आपको पता है की फाइल हैंडलिंग के द्वारा जो फाइल बनती है वह कहाँ सेव होती है। यह एक बेसिक सा सवाल है। 

लेकिन हमारे कुछ रीडर्स जो अभी -अभी C प्रोग्रामिंग सीखना शुरू किये है तो उनको यह पता नहीं होता है की फाइल हैंडलिंग के द्वारा बनाई गई फाइल कहाँ सेव होती है। इसलिए हमने इस पोस्ट की मदद से यह समझाने का प्रयास किया है की फाइल हैंडलिंग के द्वारा बनाई गई फाइल कहाँ सेव होती है। 

तो दोस्तों यह आपके IDE पर निर्भर करता है की आपकी फाइल हैंडलिंग की फाइल कहाँ सेव होगी। वैसे तो मैंने बहुत सारी IDE को यूज़ नहीं किया है। मैंने केवल टर्बो c /c ++ और vs कोड IDE पर ही C प्रोग्रामिंग के प्रोग्राम बनाये है। इसलिए मैं उन्ही IDE के बारे में बताऊंगा जो मैंने खुद यूज़ की है क्योंकि मुझे पता है की इन IDE पर फाइल हैंडलिंग की फाइल कहाँ सेव होती है। 

दोस्तों अभी मैं short में बता देता हूँ की फाइल कहाँ सेव होती है फिर हम आगे थोड़ा विस्तार से समझेंगे। तो दोस्तों अगर आप टर्बो पर फाइल हैंडलिंग का प्रोग्राम बनाते है तो आपकी फाइल वही सेव होती है जहाँ आपके सारे  प्रोग्राम सेव होते है। टर्बो में आपका प्रोग्राम bin फोल्डर के अंदर सेव होता है और वही आपकी फाइल हैंडलिंग की फाइल भी सेव होती है। 

vs code में आपकी फाइल हैंडलिंग के द्वारा बनाई गई फाइल भी वही सेव होती है जहाँ आपके सारे प्रोग्राम सेव होते है। अगर अपने कभी vs कोड IDE को यूज़ किया है तो आपको पता होगा की आपको vs कोड पर शुरू में प्रोग्राम बनाने से पहले एक फोल्डर बनाना पड़ता है। जिसमें आपके सभी प्रोग्राम सेव होते है और इसी फोल्डर में ही आपकी फाइल हैंडलिंग की फाइल भी सेव होती है। 

2.turbo c /c ++ में file handling file कहाँ सेव होती है :-

तो दोस्तों अब हम यह जान लेते है की turbo c/c ++ में file handling की file कहाँ save होती है ?

तो दोस्तों अगर आप यह चेक करना चाहते है की जो प्रोग्राम आप टर्बो में बनाते है तो उस प्रोग्राम में बनी फाइल हैंडलिंग की फाइल कहाँ सेव होती है। तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है। 

step 1 : तो दोस्तों सबसे पहले आपको टर्बो को ओपन करके टर्बो का पाथ पता करना है की टर्बो exactly कहाँ स्थित है। 
step 2 : दोस्तों टर्बो का पाथ पता करने के लिए आपको टर्बो को ओपन करना है और फाइल मेनू पर क्लिक करना है। फाइल मेनू पर क्लिक करते ही आपके सामने इस प्रकार की एक विंडो ओपन होगी। 
where file save during file handling in c Hindi

step 3 : इसके बाद जो विंडो ओपन है उसमें से open ऑप्शन पर क्लिक करना है जब आप ओपन ऑप्शन को क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार की विंडो ओपन होगी। इस विंडो के सबसे नीचे जहाँ हमने लाल रंग से हाईलाइट किया है वहाँ से आप पता कर सकते है की आपका टर्बो किस ड्राइव में है और आपके सारे प्रोग्राम और फाइल कहाँ सेव होती है। 
where file save during file handling in c Hindi

step 4 : दोस्तों अब आपको file explorer को ओपन करना है। फिर आपको उस ड्राइव पर क्लिक करना जिस ड्राइव पर आपका टर्बो स्थित है। मेरा टर्बो C ड्राइव पर स्थित है तो मैं C ड्राइव पर क्लिक करूँगा और फिर विंडो ओपन होगी उसमें turbo c/c++ को सर्च करूँगा। और फिर टर्बो पर क्लिक करूँगा। 

अगर आपको C ड्राइव पर क्लिक करने पर टर्बो ऑप्शन नहीं है तो आप program files ऑप्शन पर जाकर टर्बो को खोजें वहाँ आपको टर्बो जरूर मिल जायेगा। 
where file save during file handling in c Hindi

step 5 : जब आपने टर्बो पर डबल क्लिक किया होगा तो कुछ इस प्रकार की विंडो ओपन हुई होगी। इस विंडो में आपके सामने काफी सारे ऑप्शन है जिनमें से आपको disk ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और उसे ओपन करना है। 

where file save during file handling in c Hindi

step 6 : अब आपके सामने एक और नई विंडो ओपन होगी। जिसमें दो या दो से अधिक ऑप्शन हो सकते है। उन ऑप्शन में से आपको TC ऑप्शन को ओपन करना है। और अगर इस ऑप्शन पर कुछ न हो तो आपको दूसरे ऑप्शन turboC3 पर क्लिक करना है। 

where file save during file handling in c Hindi

step 7 : दोस्तों जब आप TC या turboC3 ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस प्रकार की एक विंडो ओपन होगी। जिसमें आपको कई ऑप्शन मिल जायेंगे जिनमें से आपको BIN ऑप्शन पर क्लिक करना है।  

where file save during file handling in c Hindi


step 8 : जैसे ही आप BIN ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपको काफी सारी फाइल मिल जाएँगी इसी विंडो में आपके सारे प्रोग्राम और फाइल सेव होती है। जो फाइल हैंडलिंग के द्वारा बनती है। आपको अपनी वह फाइल इस विंडो में खोजनी पड़ेगी। क्योंकि इसमें काफी सारी और भी फाइल्स होती है। 
where file save during file handling in c Hindi



3.vs code में file handling file कहाँ save होती है :-

तो दोस्तों अब हम यह जान लेते है की vs code पर file handling की file कहा save होती है ?

दोस्तों विसुअल स्टूडियो कोड पर फाइल हैंडलिंग के द्वारा बनी फाइल को ढूढ़ना काफी आसान होता है क्योंकि आपकी फाइल वही सेव होती है जहाँ आपके सारे प्रोग्राम्स सेव होते है। अगर आपने vs कोड पर कोडिंग की होगी तो आपको पता होगा की यहाँ आपको पहले ही वह फोल्डर बनाना पड़ता है जिसमें आपकी सारी files और programs को सेव होना है। 

वैसे तो आपको सभी फाइल्स और प्रोग्राम विसुअल स्टूडियो कोड पर ही मिल जायेंगे। और वही से आप उनमें अगर कोई बदलाव करना चाहते है तो आप कर सकते है। लेकिन अगर आप जानना  है की C ड्राइव या किसी दूसरी ड्राइव पर आपका वह फोल्डर और वो सारे प्रोग्राम और फाइल्स कहाँ सेव है तो इन स्टेप्स को फॉलो करें। 

step 1: दोस्तों सबसे पहले आपको विसुअल स्टूडियो कोड को ओपन करना है। और file मेनू को सेलेक्ट करना है इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार की एक विंडो ओपन होगी। जिसमें आपको open file ऑप्शन पर क्लिक करना है। या कीबोर्ड से Control + c प्रेस करें। 

where file save during file handling in vs code in Hindi

step 2: जैसे ही आप open file ऑप्शन को क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार की एक विंडो ओपन होगी। जिसमें आपको केवल एड्रेस को पता करना है की आपकी फाइल और प्रोग्राम्स कहाँ सेव होते है। तो आपको वह एड्रेस जहाँ हमने येलो पेन से हाईलाइट किया है वहाँ मिल जायेगा। 

where file save during file handling in vs code in Hindi

step 3: इसके बाद आपको फाइल एक्स्प्लोरर को ओपन करके उस एड्रेस पर जाना है जो एड्रेस आपने ऊपर देखा है। तो हमारे केस में पहले document है तो हम document को खोजेंगे और उस पर क्लिक करेंगे। 

where file save during file handling in vs code in Hindi


step 4:  जैसे ही आप document ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके ठीक राइट साइट में एक विंडो ओपन होगी जिसमे अब आपको उस एड्रेस के दूसरे ऑप्शन को खोजना है तो हमारे केस में document के बाद C program था तो हम C प्रोग्राम को ढूढेंगे और उस पर क्लिक करेंगे। 

where file save during file handling in vs code in Hindi


step 5: तो दोस्तों जैसे ही हम C program ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो इस प्रकार की एक विंडो ओपन होगी जिसमें आपके सारे प्रोग्राम्स और वो files मिल जाएँगी जो फाइल हैंडलिंग के दौरान बनती है। लेकिन शायद आपका वह फोल्डर और भी अंदर हो सकता है। 

तो आपको उस एड्रेस के अनुसार सभी ऑप्शन को खोजते जाना है जो एड्रेस आपने ऊपर पता किया था की फाइल्स और प्रोग्राम कहाँ सेव होते है। लास्ट में आपके सामने इसी प्रकार की विंडो जरूर ओपन होगी। जिसके अंदर आपको वो सारी files और प्रोग्राम मिल जायेंगे जो विसुअल स्टूडियो कोड पर बने है। 

where file save during file handling in vs code in Hindi

4.explanation video :-

दोस्तों अभी तक आपने जो इस पोस्ट में पढ़ा है उसी को हमने इस वीडियो में explain किया है। अगर आप चाहे तो इस वीडियो को देख सकते है इस पोस्ट की जानकारी को अच्छी तरह समझने के लिए। 

वीडियो देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।

इन पोस्ट को भी पढ़े :-

Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह Where do the file save during file handling in C-Hindi पोस्ट ख़त्म होती है। हम आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी और आप जान गए होंगे की फाइल हैंडलिंग के दौरान जो फाइल बनती है वो कहाँ सेव होती है। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे ऐसी ही किसी मज़ेदार पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा !

Post a Comment

0 Comments