C program में कितने main function use किये जा सकते है -[Hindi]

 हेलो दोस्तों !

आज की इस C program में कितने main function use किये जा सकते है -[Hindi] पोस्ट में हम जानेंगे की हम एक C program में कितने main function यूज़ कर सकते है। और यह भी जानेंगे की main function क्या होता है।

इस पोस्ट के मुख्य विषय निन्म है :-

  • main function क्या होता है ? what is main function?
  • एक C program में कितने main function यूज़ किये जा सकते है ?
  • main function का यूज़ क्यों किया जाता है ?

1.main function क्या होता है :-

तो दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते है की main function होता है ?

what is main function in C language in Hindi

दोस्तों अगर आप ने भी C प्रोग्रामिंग में प्रोग्राम बनाये है तो आपको पता होगा की C प्रोग्राम हमेशा main  फंक्शन से स्टार्ट होता है। हम सबसे पहले प्रोग्राम में main फंक्शन लिखते है फिर उसके अंदर हमें जो भी वर्क perform करना होता है हम उस कोड को लिखते है। आपने भी कई बार सोचा होगा की main फंक्शन के अंदर  ही हम सारा कोड क्यों लिखते है। 

इसका जवाब है की हमारा C प्रोग्राम main फंक्शन से ही चलना (execute) होना आरंभ होता है। इसका मतलब है की हमारा प्रोग्राम चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो प्रोग्राम हमेशा main फंक्शन से ही execute होना शुरू होता है। इसलिए हमें हर C प्रोग्राम में main फंक्शन का उपयोग करना आवश्यक होता है। 

बिना main फंक्शन के हम अपना C प्रोग्राम execute नहीं कर सकते है। क्योंकि main फंक्शन ही वह फंक्शन है जो हमारे ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा कॉल किया जाता है। अर्थात जब हम प्रोग्राम को रन करते है तो ऑपरेटिंग सिस्टम हमारे प्रोग्राम के main फंक्शन को कॉल करता है। और main फंक्शन के अंदर लिखे सभी स्टेटमेंट को execute करता है। 

main फंक्शन को driver फंक्शन भी कहा जाता है क्योकि यह सारे प्रोग्राम के execution को कंट्रोल करता है की कौन सा स्टेटमेंट कब execute करना है। हमारे पुरे प्रोग्राम के कोड को चलाने या कंट्रोल करने का काम main फंक्शन करता है। इसलिए हम इसे driver फंक्शन भी कहते है।

अगर हम यह कहे की main फंक्शन प्रोग्राम के execution को स्टार्ट  करने की एक key है तो यह गलत नहीं होगा। क्योकि हमारा main फंक्शन ही प्रोग्राम के execution को स्टार्ट करता है। दोस्तों अभी तक हमने जाना की main फंक्शन क्या होता है। अब हम जानते है की हम एक C प्रोग्राम में कितने main फंक्शन यूज़ किये जा सकते है। 

2.एक C program में कितने main function यूज़ किये जा सकते है :-

तो दोस्तों अब हम जान लेते है की एक C program में कितने main function use किये जा सकते है। 

तो दोस्तों अगर हम बात करें की हम एक C प्रोग्राम में कितने main फंक्शन यूज़ कर सकते है तो इसका सीधा सा जवाब है केवल एक। हाँ दोस्तों हम एक C प्रोग्राम में केवल एक ही main फंक्शन को यूज़ कर सकते है। C प्रोग्रामिंग में हम केवल एक ही main फंक्शन को एक प्रोग्राम में यूज़ कर सकते है अगर हम ऐसा नहीं करते है तो प्रोग्राम में एरर आती है। 

दोस्तों अगर हम अपने C प्रोग्राम में एक से ज्यादा main फंक्शन का यूज़ करते है। तो हमारे प्रोग्राम में एरर आती है। और हमारा प्रोग्राम compile नहीं होता है। वैसे हम अक्सर एक ही main फंक्शन का यूज़ अपने प्रोग्राम में करते है। लेकिन हमरे मन में कभी-कभी जिज्ञांसा उठती है की हम एक से ज्यादा main फंक्शन एक ही प्रोग्राम में यूज़ कर सकते है या नहीं। 

दोस्तों अब आपके मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा की हम क्यों एक से ज्यादा main फंक्शन का यूज़ एक ही प्रोग्राम में नहीं कर सकते है। तो इसका जवाब है की प्रोग्राम को perfectly execute करने के लिए। हम ऐसा क्यों कह रहे है। 

हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योकि हमारे प्रोग्राम में अगर main फंक्शन एक से ज्यादा होंगे तो जब प्रोग्राम को हम execute करेंगे तो ऑपरेटिंग सिस्टम को यह पता नहीं होगा की कौन से main फंक्शन को कॉल करना है। क्योकि प्रोग्राम को सबसे पहले main फंक्शन से ही execute किया जाता है। 

जब ऑपरेटिंग सिस्टम को यह पता नहीं होगा की कौन से main फंक्शन को कॉल करना है। तो हमारा प्रोग्राम सही से वर्क नहीं करेगा क्योकि शायद ऑपरेटिंग सिस्टम किसी दूसरे main फंक्शन को कॉल कर दे। इसलिए यह सबसे जरुरी है की प्रोग्राम में एक ही main फंक्शन होना चाहिए। 

3.main function का यूज़ क्यों किया जाता है :-

तो दोस्तों अब हम जान लेते है की main function का यूज़ क्यों किया जाता है ?

दोस्तों अभी तक हमने जो कुछ भी main फंक्शन के बारे में जाना है उससे हमें पता है की main फंक्शन कैसे हमारे प्रोग्राम के लिए जरुरी होता है। हमने यह भी पढ़ा था की main फंक्शन के बिना हमारा प्रोग्राम रन ही नहीं होता है। तो दोस्तों main फंक्शन का यही यूज़ होता  है की प्रोग्राम के execution को स्टार्ट करना तथा प्रोग्राम के execution को कंट्रोल करना। 

main फंक्शन का यूज़ पुरे प्रोग्राम को कंट्रोल करना तथा प्रोग्राम को सही से execute करना होता है। दोस्तों हमने ऊपर यह भी पढ़ा था की अगर हम एक प्रोग्राम में एक से ज्यादा main फंक्शन का यूज़ करते है तो हमारे  program में एरर आती है और हमारा प्रोग्राम execute नहीं होता है। इन सभी चीज़ो से हम जान ही गए होंगे की main फंक्शन का क्या यूज़ होता है। 

main फंक्शन हमारे प्रोग्राम के लिए बहुत ही जरुरी होता है। हमारा प्रोग्राम अच्छी तरह वर्क करेगा या नहीं यह हमारे मैं फंक्शन पर निश्चित रहता है। क्योकि मैं फंक्शन ही हमारे पुरे प्रोग्राम को कंट्रोल या नियंत्रित करता है। हम यह भी कह सकते है की main फंक्शन C प्रोग्राम का heart या कहे तो जान होती है। 

इन पोस्ट को भी पढ़े :-
Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह C program में कितने main function use किये जा सकते है -[Hindi] पोस्ट ख़त्म होती है हम आशा करते है की हमारी यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी और आप अच्छी तरह समझ गए होंगे की हम कितने main फंक्शन एक C program में use कर सकते है। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही मिलते है ऐसी ही किसी नई पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा !

Post a Comment

0 Comments