हेलो दोस्तों !
आज की इस Objective of quiz game project in C language-[Hindi] पोस्ट में हम जानेंगे की Quiz game का project बनाने या सीखने का क्या उद्देश्य है। हम इस प्रोजेक्ट की मदद से क्या सीख सकते है। तो दोस्तों अगर आप Quiz गेम के प्रोजेक्ट का उद्देश्य जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। तो दोस्तों चलिए बिना देरी के अपनी यह पोस्ट शुरू करते है।
इस पोस्ट के मुख्य टॉपिक निन्म है:-
- Quiz गेम project क्या है ?
- Quiz गेम project का objective क्या है ?
- प्रोजेक्ट बनाने का objective जानना क्यों जरुरी है ?
1.Quiz गेम project क्या है:-
तो दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते है की Quiz game project क्या होता है ?
दोस्तों अगर आप Quiz गेम के बारे में जानते है तो आपको Quiz गेम का प्रोजेक्ट क्या है यह समझने में परेशानी नहीं होगी। क्योंकि Quiz गेम का प्रोजेक्ट और कुछ नहीं बस Quiz गेम की सारी प्रोसेस और ऑपरेशन्स को किसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के कोड की मदद से परफॉर्म करने की प्रक्रिया है।
तो दोस्तों थोड़ा सा हम Quiz गेम के बारे में जान लेते है ताकि आपको इसके उद्देश्य को समझने में आसानी हो। तो Quiz गेम कुछ नहीं बस Questions का एक गेम होता है। जिस गेम में आपसे Questions पूछे जाते है जिसका जवाब आपको देना होता है। और फिर गेम आपको बताता है की आपका जवाब सही है या गलत।
Quiz गेम में 10 ,20,30 या इससे ज्यादा questions हो सकते है इन questions के सही जवाब के आधार पर लास्ट में आपको रिजल्ट दिया जाता है। जिसमे आपको पता चलता है की आपके कितने जवाब सही थे कितने गलत थे और आपको कितने नंबर मिले है।
तो दोस्तों जब हम Quiz गेम की सारी प्रोसेस को करने के लिए किसी प्रोग्रामिंग की मदद से जो कोड लिखते है उसे हम Quiz गेम का प्रोजेक्ट कहते है। यहाँ प्रोजेक्ट का मतलब प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के द्वारा बनाये जाने वाले प्रोजेक्ट से है।
2.Quiz गेम project का objective क्या है :-
तो दोस्तों अब हम अपने मुख्य टॉपिक Quiz गेम project के objective के बारे में जान लेते है। की Quiz गेम का प्रोजेक्ट बनाने का क्या उद्देश्य होता है ?
दोस्तों हर प्रोजेक्ट को बनाने का कोई न कोई उद्देश्य जरूर होता है। लेकिन हम कभी-कभी यह नहीं समझ पाते है की किसी प्रोजेक्ट का क्या उदेश्य है हम उसे क्यों बना रहे है। ऐसा ही Quiz गेम के प्रोजेक्ट के केस में भी है हम इसका उद्देश्य नहीं जानते है की यह प्रोजेक्ट हम क्यों बना रहे है।
तो दोस्तों इसलिए आज की इस पोस्ट में हम Quiz गेम के प्रोजेक्ट का उद्देश्य जानेंगे।जैसा की हमें पता है की हर प्रोजेक्ट का कोई-न-कोई उद्देश्य होता है वो कुछ भी हो सकता है। अगर हम बात करें Quiz गेम के मुख्य उद्देश्य की तो इसका मुख्य उद्देश्य आपको C प्रोग्रामिंग में प्रोजेक्ट बनाने के क़ाबिल बनाना है।
और C प्रोग्रामिंग के उन concepts को अच्छी तरह से सीखना है जो Quiz गेम के प्रोजेक्ट में यूज़ किये गए है। दोस्तों अगर आप Quiz गेम का प्रोजेक्ट बनाना सीख जाते है तो आपको C प्रोग्रामिंग के काफी सारे concepts समझ आ जायेंगे और फिर आप इन concepts का यूज़ करके नए projects भी बना सकेंगे।
दोस्तों Quiz गेम का प्रोजेक्ट आपको बहुत सारी चीजें सीखा सकता है। जैसे प्रोजेक्ट्स कैसे बनाते है। प्रोजेक्ट्स को कैसे हैंडल करते है। किसी भी प्रोजेक्ट्स की कोडिंग को कैसे समझते है और प्रोजेक्ट की कोडिंग कैसे करते है ऐसी बहुत सारी चीजें आप एक प्रोजेक्ट से सीख सकते है।
प्रोजेक्ट बनाना कठिन नहीं होता है लेकिन जब तक हम कोई प्रोजेक्ट अच्छी तरह समझते नहीं है तब तक हम प्रोजेक्ट को नहीं बना पाते है क्योंकि प्रोजेक्ट्स बनाने की हमारी प्रैक्टिस नहीं होती है। इस Quiz गेम के प्रोजेक्ट की मदद से आप प्रोजेक्ट को समझाना और उस प्रोजेक्ट को कोड करना सीख जायेंगे।
लेकिन हम आपको बता देना चाहते है। कोई भी व्यक्ति एक प्रोजेक्ट को बना कर सारे प्रोजेक्ट को बनाना नहीं सीख सकता है लेकिन प्रोजेक्ट बनाने से हमारी understanding बढ़ती है जिससे हम और भी प्रोजेक्ट को थोड़ा-थोड़ा समझने लगते है।
3.प्रोजेक्ट बनाने का objective जानना क्यों जरुरी है :-
तो दोस्तों अब हम जान लेते है की किसी प्रोजेक्ट का उद्देश्य (objective) जानना क्यों जरुरी है ?
दोस्तों आप भी जब प्रोजेक्ट बनाना सीखते होंगे तो शायद आप भी सोचते होंगे की हम इस प्रोजेक्ट को क्यों बना रहे है। तो दोस्तों अगर आप ऐसा सोचते है तो यह बहुत ही अच्छी सोच है क्योकि आपकी यह सोच आपको हमेशा प्रोग्रामिंग सीखने के लिए motivated रखेगी। इस कारण है क्योंकि आपको उस चीज़ का उद्देश्य पता है की वह क्यों बनाया जा रहा है।
ऐसा ही आपको हर प्रोजेक्ट या प्रोग्राम लिखते समय सोचना है की हम इसे क्यों बना रहे है इससे आप आपको जवाब मिलेगा की अच्छे-अच्छे प्रोजेक्ट बनाना सीख जाओगे ,आपसे C प्रोग्रामिंग या कोई और प्रोग्रामिंग जिसमें आप प्रोजेक्ट बना रहे है उसे आप सीख जायेंगे।
इस प्रकार जब आपको जवाब मिलेंगे तो आप प्रोग्रामिंग सीखने के लिए हमेशा motivated रहोगे। क्योंकि काफ़ी सारे students प्रोग्रामिंग से परेशान होकर प्रोग्रामिंग सीखना ही बंद कर देते है। इसलिए आपको प्रोजेक्ट के उद्देश्य के साथ-साथ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का भी उद्देश्य पता होना चाहिए की आप प्रोग्रामिंग क्यों सीख रहे।
इसलिए दोस्तों जब भी आप कोई प्रोजेक्ट या प्रोग्राम किसी भी प्रोग्रामिंग में बनाये यह जरूर सोचें की इसका यूज़ आगे क्या होंगे। हम इसे क्यों बना रहे है इसका उद्देश्य क्या है। तो दोस्तों आपको किसी भी प्रोजेक्ट का उद्देश्य पता होना बहुत जरुरी होता है। एक प्रोग्रामर के नज़रिये से।
इन पोस्ट को भी पढ़े :-
Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह Objective of quiz game project in C language-[Hindi] पोस्ट ख़त्म होती है। हम आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी और आप जान गए होंगे की Quiz गेम का project सीखने का क्या उद्देश्य है। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही मिलते है ऐसी ही किसी और पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा !
0 Comments
Do not enter any spam comments please.