हेलो दोस्तों !
आज की इस MysirG.com vs codewithharry कौन से चैनल से हिंदी में प्रोग्रामिंग सीखें पोस्ट में हम you tube पर हिंदी में प्रोग्रामिंग सिखाने वाले दो चैनल के बारे में बात करेंगे की कौन सा चैनल अच्छा है और किस चैनल से प्रोग्रामिंग सीखनी चाहिए।
इस पोस्ट के मुख्य विषय निन्म है :-
- MysirG.com You Tube Channel.
- Codewithharry You Tube Channel.
- MysirG.com vs codewithharry.
- कौन सा चैनल बेस्ट है।
- MysirG.com vs codewithHarry video.
1.MysirG.com YouTube Channel :-
तो दोस्तों सबसे पहले हम MysirG.com you tube चैनल के बारे में जान लेते है।
दोस्तों इस चैनल को सौरभ शुक्ला सर ने 21-Aug-2009 को सुरु किया था। सौरभ सर ने देखा की बच्चों को प्रोग्रामिंग सीखने में बड़ी परेशानी होती है। क्योकि youtube पर ज्यादातर चैनल इंग्लिश में प्रोग्रामिंग सिखाते थे।इसलिए उन्होंने सोचा की क्यों न youtube पर एक चैनल बनाया जाए। और उस चैनल की मदद से हिंदी में प्रोग्रामिंग सिखाई जाये।
तो सौरभ सर ने इसी उद्देश्य से अपना एक चैनल youtube पर बनाया ताकि सभी छात्रों को आसान हिंदी भाषा में प्रोग्रामिंग सिखाई जा सके। और फिर इस प्रकार सर ने प्रोग्रामिंग वीडियो बनाना सुरु किया। और उनकी ये वीडियो बड़ी ही आसान भाषा में होती थी। जिनमें सभी concept को बड़ी details में समझाया जाता था।
इस प्रकार सर ने youtube पर लगातार प्रोग्रामिंग सिखाते रहे। जिस बजह से काफी स्टूडेंट सर के पढ़ाने के तरीके से इम्प्रेस होने लगे और बहुत सारे स्टूडेंट सर से प्रोग्रामिंग सीखने लगे। इस प्रकार सर का चैनल फेमस होने लगा और सर के चैनल में सब्सक्राइबर दिन-दिन बढ़ने लगे।
अगर हम आज की बात करें तो सर के चैनल पर लगभग 6.6 लाख subscribers है। और ये subscriber बढ़ते ही रहेंगे क्योंकि सर का पढ़ाने का तरीका बहुत अच्छा है। हम चाहते है की सर का चैनल इसी प्रकार ग्रो होता रहे। और सर हमें इसी प्रकार प्रोग्रामिंग सिखाते रहे।
तो दोस्तों अगर आप भी आसान हिंदी भाषा में प्रोग्रामिंग सीखना चाहते है। तो हमारी आपसे request है की सर के चैनल को एक बार जरूर visit करें। और सर के पढ़ाने के तरीके को देखें। हम सर के चैनल का लिंक नीचे दे देंगे।
सर के चैनल का लिंक :- MysirG.com You Tube channel.
2.Codewithharry YouTube Channel:-
तो दोस्तों अब हम codewithharry youtube channel के बारे में जान लेते है।
तो दोस्तों इस चैनल के फाउंडर harry सर है। हम इनका असली नाम तो नहीं जानते है। लेकिन इन्हें सभी लोग you tube पर हैरी भाई के नाम से जानते है। इन्होंने अपना चैनल 28-Apr-2018 को सुरु किया था। और तब से हैरी सर you tube पर हिंदी में प्रोग्रामिंग सीखा रहे है। इनके सीखने का स्टाइल थोड़ा मॉर्डन है और concept को examples की मदद से आसानी से समझाते है।
इनके चैनल पर आप कई सारी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आसान भाषा में हिंदी में सिख सकते है। इनका समझाने का तरीका थोड़ा मॉर्डन यह examples की मदद से कठिन से कठिन concept को आसानी से समझ देते है। यही कारण है की काफी सारे स्टूडेंट हैरी सर की videos देखकर प्रोग्रामिंग सीख रहे है।
इनके पढ़ाने के तरीके के कारण ही इनका चैनल तेजी से ग्रो हुआ है। और इनका चैनल बाकि के प्रोग्रामिंग की तुलना में काफी जल्दी फेमस हुआ है। आज के समय में इनके चैनल पर लगभग एक मिलियन से ज्यादा subscribers है। आप इनके subscribers की संख्या से जान गए होंगे की इनका चैनल काफी फेमस है।
हैरी सर ने अपनी कड़ी मेहनत और अपनी स्किल के दम पर आज इतने फेमस हुए है। हैरी सर आपको टॉपिक पढ़ाने के बाद भी हेल्प करते आपको source कोड उपलब्ध कराते है। और कोर्स के बीच-बीच में projects भी देते है। फिर उन प्रोजेक्ट्स को सॉल्व भी कराते है। तो दोस्तों अगर आपको कुछ मॉर्डन तरीके से सोर्स कोड के साथ प्रोग्रामिंग सीखना चाहते है तो आप हैरी सर के चैनल की मदद ले सकते है। नीचे उनके चैनल का लिंक है।
हैरी सर के चैनल का लिंक :-codewithharry You Tube channel .
3.MysirG.com vs codewithharry :-
तो दोस्तों अब बात कर लेते है MysirG.com vs codewithharry You Tube Channel.
दोस्तों अगर मैं बात करू MysirG.com you tube चैनल की तो इस चैनल पर आपको कई सारी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज बहुत ही आसान भाषा बेसिक concept के साथ सिखाई जाती है। अगर आपको बेसिक से प्रोग्रामिंग सीखना है तो आप mysirg.com चैनल को choose कर सकते है।
दोस्तों अगर मैं बात करू codewithharry You tube चैनल की तो इस चैनल पर भी आपको काफी सारी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के tutorial मिल जायेंगे। इस चैनल में सिंपल तरीके से examples की मदद से हर concept को समझाया जाता है। तो अगर आप थोड़ी बहुत प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी रखते है तो आप इस चैनल से प्रोग्रामिंग सीख सकते है।
अगर आप प्रोग्रामिंग में अपना बेसिक मजबूत करना चाहते है तो तो आपको mysirg you tube चैनल से प्रोग्रामिंग सीखनी चाहिए। लेकिन अगर आप थोड़ी बहुत प्रोग्रामिंग के बारे में जानते है तो आप codewithharry you tube चैनल से प्रोग्रामिंग सीख सकते है।
मगर मेरा यह मतलब नहीं है की codewithharry you tube चैनल से आप प्रोग्रामिंग के बेसिक को नहीं सीख सकते है। codewithharry चैनल से भी आप बेसिक concept सीख सकते है लेकिन mysirg चैनल पर आप इससे ज्यादा बेसिक concept सीख सकते है।
mysirg.com चैनल पर आपको सोर्स कोड उपलब्ध नहीं कराया जाता है। और codewithharry चैनल पर सोर्स कोड भी उपलब्ध कराया जाता है। तो अगर आप सोर्स कोड के साथ प्रोग्रामिंग सीखना चाहते है तो आप codewithharry चैनल से प्रोग्रामिंग सीख सकते है।
अगर मैं कहुँ तो mysirg चैनल पर आपको सोर्स कोड इसलिए नहीं दिया जाता है ताकि आप concept को समझकर खुद से प्रोग्राम बनाना सीखे। क्योकि सर का मानना है की अगर आप खुद से प्रोग्राम नहीं बनाते है तो आप जल्दी प्रोग्रामिंग नहीं सीख सकते है।
4.कौन सा चैनल बेस्ट है :-
तो दोस्तों अब हम यह जान लेते है की कौन सा चैनल बेस्ट है हिंदी में प्रोग्रामिंग सीखने लिए।
तो दोस्तों मैं आपको यह नहीं बता सकता कि कौन सा चैनल बेस्ट है। क्योकि हर व्यक्ति का अपना अलग-अलग मत होता है। किसी को कुछ बेस्ट लगता है तो किसी को कुछ और बेस्ट लगता है। इसलिए यह आपको खुद पता करना है की कौन बेस्ट है आपके लिए किस प्रकार का चैनल बेस्ट होगा।
वैसे तो हमने दोनों चैनल की विशेषताएं आपको समझा दी है। की किस चैनल की क्या खासियत है। तो हमें लगता है की आपको यह पता करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी की आपके लिए कौन सा चैनल बेस्ट है।
अगर मैं आपको suggest करू तो अगर आप प्रोग्रामिंग के बेसिक concept को गहराई के साथ सीखना चाहते है तो आप mysirg.com चैनल को choose कर सकते है। बाकि तो आपकी मर्जी है। आप चाहे जिसे choose करें।
और अगर आपको थोड़ी बहुत प्रोग्रामिंग आती है आप बहुत ज्यादा बेसिक नहीं सीखना चाहते है तो आप codewithharry चैनल को choose कर सकते है। बाकि तो आपकी मर्जी है। आप चाहे जिसे choose करें।
5.MysirG.com vs codewithHarry video :-
तो दोस्तों अब हम MysirG.com vs codewithHarry चैनल की एक वीडियो देख लेते है।
दोस्तों हमने इस वीडियो पर इन दोनों चैनल के बारे में चर्चा की है। की कौन सा चैनल आपके लिए बेस्ट है और कोन से चैनल से आपको हिंदी में प्रोग्रामिंग सीखनी चाहिए। तो दोस्तों अगर आप इन सभी चीज़ो को अच्छी तरह समझना चाहते है तो इस वीडियो को अंत तक जरूर देखे।
Click to watch video on you tube.
इन पोस्ट को भी पढ़े :-
Author :- तो दोस्तों आज की हमारी यह MysirG.com vs codewithharry कौन से चैनल से हिंदी में प्रोग्रामिंग सीखें पोस्ट ख़त्म होती है। हम आशा करते है की हमारी यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी। और आप समझ गए होंगे की आपके लिए कौन सा चैनल बेस्ट है। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही मिलते है किसी और नई पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा ! पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद !
0 Comments
Do not enter any spam comments please.