Learn C programming basic to advance in Hindi on you tube

 हेलो दोस्तों !

आज की इस Learn C programming basic to advance in Hindi on you tube पोस्ट में हम बेसिक से एडवांस C प्रोग्रामिंग सीखने के लिए you tube के कुछ चैनल की बात करेंगे की कौन से चैनल से आप बेसिक से एडवांस C प्रोग्रामिंग सीख सकते है। तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की कौन से चैनल से आपको C प्रोग्रामिंग सीखनी चाहिए। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए बिना देरी के अपनी यह पोस्ट शुरू करते है। 

इस पोस्ट के मुख्य विषय निन्म है :-

  • basic से advance level क्या है ?
  • हिंदी में C प्रोग्रामिंग सीखने के लिए बेस्ट you tube चैनल।
  • you tube से C प्रोग्रामिंग सीखना चाहिए या नहीं।

1.basic से advance level क्या है :-

तो दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते है की basic से advance level क्या है ?

learn C programming basic to advance in Hindi on you tube

दोस्तों यह पर बेसिक और एडवांस लेवल का मतलब C प्रोग्रामिंग में आपके लेवल से है। दोस्तों जब भी आप कोई भी नई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना शुरू करते है तो आपका लेवल शुरू में बेसिक या बिगिनर होता है। और जब आप उस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को कुछ हद तक सीख लेते है तो आपका लेवल बढ़ने लगता है। 

C प्रोग्रामिंग में बेसिक लेवल आपका शुरू से ही रहता है। और तब तक रहता है जब तक छोटे-छोटे प्रोग्राम बनाना नहीं सीख जाते है। बेसिक लेवल में आपसे उतनी अच्छी तरह C प्रोग्रामिंग नहीं आती है जिस प्रकार medium लेवल को C प्रोग्रामिंग आती है। basic लेवल के बाद आपका लेवल medium लेवल हो जाता है। 

C प्रोग्रामिंग में एडवांस लेवल का मतलब है की आपको C प्रोग्रामिंग के सभी concept आते है। और आप C प्रोग्रामिंग की मदद से सॉफ्टवेयर बनाने के काबिल हो। एडवांस लेवल में पहुँच जाने के बाद आपसे काफी ज्यादा C प्रोग्रामिंग आने लगेगी। 

लेकिन हम यह आपको बता देना चाहते है की आप इतनी आसानी से एडवांस लेवल तक  नहीं पहुँच सकते है इसके लिए आपको काफी ज्यादा समय C प्रोग्रामिंग को सीखने में बिताना होगा। दोस्तों आप भले ही C प्रोग्रामिंग में प्रोग्राम बनाने में एडवांस लेवल तक आसानी से न पहुँचे पर आप C प्रोग्रामिंग के एडवांस concepts को सीख सकते है। 

2.हिंदी में C प्रोग्रामिंग सीखने के लिए बेस्ट you tube चैनल :-

तो दोस्तों अब हम you tube के उन चैनल के बारे में बात कर लेते है जिन चैनल से आप बेसिक से एडवांस C प्रोग्रामिंग सीख सकते है।

तो दोस्तों you tube पर तीन चैनल फेमस है जो C प्रोग्रामिंग को सिखाते है। इन चैनल की मदद से आप C प्रोग्रामिंग को बेसिक से एडवांस लेवल तक सीख सकते है। लेकिन हम यह पूरी तरह से नहीं कह सकते है की आप इन चैनल की मदद से पूरी तरह एडवांस C प्रोग्रामिंग सीख सकते है। 

एडवांस C प्रोग्रामिंग असल में कुछ नहीं होती बल्कि C प्रोग्रामिंग का experience होती है। आप केवल थ्योरी के सहारे एडवांस C प्रोग्रामिंग नहीं सीख सकते है। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा प्रोग्राम बनाने की प्रैक्टिस करनी होगी। तभी आप C प्रोग्रामिंग में एडवांस लेवल तक पहुँच पाएंगे। 

तो दोस्तों ये है वो तीन you tube चैनल जो C प्रोग्रामिंग सीखने में फेमस है। 
  1. Codewithharry you tube channel 
  2. easytuts4you you tube channel 
  3. MySirg.com you tube channel  
दोस्तों हमने इन चैनल के नाम के साथ इन चैनल का लिंक भी दे दिया है आप चैनल नाम पर क्लिक करके उस चैनल के होम पेज पर जा सकते है। जहाँ से आप प्लेलिस्ट पर जाकर C प्रोग्रामिंग की प्लेलिस्ट खोज सकते है। और उस प्लेलिस्ट को सेव करके C प्रोग्रामिंग के एक-एक टुटोरिअल को देख कर बेसिक से एडवांस C प्रोग्रामिंग सीख सकते है। 

तो दोस्तों अब आपका सवाल होगा की हम किस चैनल को choose करें। तो इसका जवाब है आप ख़ुद इन चैनल्स पर जाकर चेक करें। की कौन सा चैनल अच्छी तरह से सीखा रहा। इसीलिए हमने तीनो चैनल का लिंक एक साथ दे दिया। 

तो दोस्तों अगर मैं अपनी बात करू की मैंने किस चैनल से प्रोग्रामिंग सीखी है तो मैंने codewithharry चैनल से C प्रोग्रामिंग सीखी है और mysirg.com चैनल से डाटा स्ट्रक्चर सीखा है। और दोनों ही चैनल से मुझे काफ़ी कुछ सीखने को मिला। तो आप अपने अनुसार खुद सेलेक्ट कर सकते है की आपको कौन सा चैनल पसंद है। क्योकि सबकी पसंद अलग-अलग होती है। 

3.you tube से C प्रोग्रामिंग सीखना चाहिए या नहीं :-

तो दोस्तों अब हम बात कर लेते है की you tube पर C प्रोग्रामिंग सीखनी चाहिए या नहीं। 

दोस्तों जैसा की हमने ऊपर बताया है की आप इन तीन you tube चैनल से basic से लेकर एडवांस C प्रोग्रामिंग सीख सकते है। लेकिन अब हम आप को बताना चाहते है की you tube पर आपको C प्रोग्रामिंग सीखनी चाहिए या नहीं। 

तो दोस्तों जैसा की आपको पता होगा की आप you tube पर फ्री में प्रोग्रामिंग सीख सकते है और बहुत ही अच्छे तरीके से सीख सकते है। तो दोस्तों अगर आप कोई paid कोर्स afford नहीं कर सकते है तो आप you tube से ही प्रोग्रामिंग सीखें क्योंकि you tube एक अच्छा और भरोसेमंद प्लेटफार्म है। 

यहाँ आपको प्रोग्रामिंग सीखते समय कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। बस आपको you tube पर चलने वाली ऐड की प्रॉब्लम हो सकती है जो शायद आपको कुछ समय के लिए distract भी कर सकते है। लेकिन इसका भी solution है। अगर video में डाउनलोड का ऑप्शन है तो आप हर वीडियो को डाउनलोड करके देख सकते है और C प्रोग्रामिंग सीख सकते है। 

दोस्तों अब हम बात करते है जो C प्रोग्रामिंग के कोर्स को afford कर सकते है। तो वो चाहे तो किसी भी प्लेटफार्म से सीख सकते है। उनको बस गूगल पर सर्च करना है। C प्रोग्रामिंग फुल course तो आपको बहुत सारे रिजल्ट मिल जायेंगे। जहाँ आप reviews की मदद से यह चेक कर सकते है की वह कोर्स अच्छा है या नहीं। 

लेकिन अगर आप you tube के अलावा किसी वेबसाइट से सीखते है तो वहाँ कुछ प्रॉब्लम भी हो सकती है क्योकि वहाँ किसी का कंट्रोल नहीं होता है। उन वेबसाइट की अपनी खुद की privacy policies होती है। लेकिन you tube पर पूरा कंट्रोल you tube के पास होता है और you tube आपको अच्छा कंटेंट ही प्रोवाइड करेगा। 

तो दोस्तों वैसे से बहुत सारे प्लेटफार्म है जहाँ से आप  C प्रोग्रामिंग सीख सकते है। लेकिन हमने इस पोस्ट में कुछ फेमस जगहों के बारे में बात की है जहाँ से आप C प्रोग्रामिंग सीख सकते है। अगर आप C प्रोग्रामिंग के कोर्स को खरीदने में सक्षम नहीं है तो आप you tube से सीखें और अगर आप course खरीदने में सक्षम है तो आप कहीं से भी सीख सकते है यह आपके ऊपर निर्भर करता है। 

इन  पोस्ट को भी पढ़े :-

Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह Learn C programming basic to advance in Hindi on you tube पोस्ट ख़त्म होती है हम आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। और आप जान गए होंगे की कौन से चैनल से आपको C प्रोग्रामिंग सीखनी चाहिए। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही मिलते है ऐसी ही किसी और इंटरेस्टिंग पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा !

Post a Comment

0 Comments