हेलो दोस्तों !
आज की इस How to make small Quiz project in C programming in Hindi | with source code पोस्ट में हम एक small quiz program को C प्रोग्रामिंग की मदद से बनाना सीखेंगे। दोस्तों अगर आप इस प्रोग्राम को अच्छी तरह समझना चाहते है तो इस प्रोग्राम को अच्छी तरह जरूर समझें। तो दोस्तों चलिए बिना देरी के अपनी यह पोस्ट शुरू करते है
small Quiz game source code in c :-
तो दोस्तों ये है small quiz गेम का program .
दोस्तों हमने इस स्माल quiz प्रोग्राम में केवल एक ही question add किया है। और उस question को quiz की तरह कोड किया है। इस प्रोग्राम को जब आप रन करेंगे तो आपके सामने एक quiz question प्रिंट होगा। उस question में चार option दिए गए है आप किसी को भी choose कर सकते है।
सही answer होने पर आपके सामने मैसेज प्रिंट होगा करेक्ट answer और answer गलत होने पर मैसेज प्रिंट होगा wrong answer तो दोस्तों हमने इस प्रोग्राम में केवल एक ही question ऐड किया है अगर आप चाहे तो इस प्रोग्राम में एक से ज्यादा questions add कर सकते है।
हमने इस प्रोग्राम को विसुअल स्टुडिओ कोड पर बनाया है। अगर आप इस प्रोग्राम को टर्बो पर रन करेंगे तो एरर आएगी इसलिए आप इस प्रोग्राम को टर्बो पर रन करने के लिए पहले इस प्रोग्राम में conio.h हैडर फाइल और clrscr() , getch() फंक्शन को ऐड करें है।
small Quiz game project in c :-
Note :- हमने कुछ प्रॉब्लम की वजह से इस प्रोग्राम की हैडर फाइल को एंगल ब्रैकेट < >के अंदर नहीं लिखा है। लेकिन आपको हैडर फाइल को हमेशा एंगल ब्रैकेट < >में ही लिखना है। नहीं तो आपके प्रोग्राम में एरर आ सकती है।
#include stdio.h
void correctAnswer(int num)
{
switch (num)
{
case 1:
printf("\nwrong answer");
printf("\ncorrect answer is 3.char data type.\n\n");
break;
case 2:
printf("\nwrong answer");
printf("\ncorrect answer is 3.char data type.\n\n");
break;
case 3:
printf("\ncorrect answer\n\n");
break;
case 4:
printf("\nwrong answer");
printf("\ncorrect answer is 3.char data type.\n\n");
break;
}
}
void main()
{
int choose;
printf("\nQ. Kon sa data type characters ko store karta hai?\n\n");
printf("**********************************************************");
printf("\n| 1. int data type |\t| 2. float data type |\n");
printf("*********************************************************");
printf("\n| 3. char data type |\t| 4. double data type |\n");
printf("**********************************************************");
again:
printf("\n\nChoose correct answer:");
fflush(stdin);
scanf("%d",&choose);
if(choose==1||choose==2||choose==3||choose==4)
{
correctAnswer(choose);
}else
{
printf("invalid answer Please try again");
goto again;
}
}
Quiz game project explanation video :-
तो दोस्तों अब हम इस Quiz game के project का explanation वीडियो देख लेते है।
दोस्तों इस वीडियो में हमने इस प्रोजेक्ट के पुरे सोर्स कोड को अच्छी तरह समझाया है। की किस प्रकार यह प्रोजेक्ट quiz गेम की प्रोसेस को पूरा करेगा। किस प्रकार यह वर्क करेगा। तो दोस्तों हमारी आपसे request है की अगर आप इस प्रोजेक्ट को अच्छी तरह समझना चाहते है तो इस वीडियो को अंत तक जरूर देखें।
वीडियो देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।
इन पोस्ट को भी पढ़े :-
Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह How to make small Quiz project in C programming in Hindi | with source code पोस्ट ख़त्म होती है हम आशा करते है की हमारी यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी। और आप small quiz का program बनाना सीख गए होंगे। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही मिलते है ऐसी ही किसी और इंटरेस्टिंग पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा !
0 Comments
Do not enter any spam comments please.