हेलो दोस्तों !
आज की इस What is Pseudo Code in Hindi | सूडो कोड क्या है पोस्ट में हम सूडो कोड के बारे में चर्चा करेंगे की यह क्या होता है। और इसका यूज़ क्यों किया जाता है। तो दोस्तों सूडो कोड को अच्छी तरह समझने के लिए हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
इस पोस्ट के मुख्य विषय निन्म है :-
- pseudo code क्या है ?what is pseudo code .
- pseudo code का example .
- pseudo code का use क्यों किया जाता है ?
1.pseudo code क्या है :-
तो दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते है की pseudo code क्या होता है ?
तो दोस्तों सूडो कोड एल्गोरिथ्म और फ्लोचार्ट की तरह ही किसी प्रॉब्लम को सॉल्व करने का लॉजिक तैयार करने का एक तरीका या एप्रोच है। किसी भी प्रोग्राम को बनाने से पहले हम सूडो कोड को बना सकते है ताकि हम प्रोग्राम को आसानी से बना पाए। सूडो कोड किसी भी लैंग्वेज में लिखा जा सकता है।
सूडो कोड लैंग्वेज इंडिपेंडेंट होता है जिसका मतलब है की सूडो कोड को हम किसी भी लैंग्वेज में लिख सकते है। चाहे हम इसे हिंदी में लिखे या इंग्लिश में इससे सूडो कोड पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। क्योकि सूडो कोड बनाया ही इसलिए गया है ताकि इस कोई भी किसी भी भाषा में लिख सके।
सूडो कोड फ्लोचार्ट और एल्गोरिथ्म से काफी सरल होता है। क्योकि इसे बनाने के लिए सिंपल भाषा का यूज़ किया जाता है। एक प्रोग्रामर के द्वारा लिखा गया सूडो कोड दूसरे प्रोग्रामर्स को आसानी से समझ आता है। इसलिए इसका यूज़ करना ज्यादा फायदेमंद होता है।
दोस्तों आप भी प्रोग्राम को बनाने से पहले प्रोग्राम के लॉजिक को अपनी सिंपल भाषा में लिख सकते है। प्रोग्राम के इसी लॉजिक को अपनी सिंपल भाषा में लिखना सूडो कोड कहलाता है। यह देखने में प्रोग्राम की तरह ही लगता है। मगर यह प्रोग्राम नहीं होता है। यह केवल प्रोग्राम के ढाँचे की तरह होता है।
2.pseudo code का example :-
दोस्तों अब हम pseudo code का एक example बनाएंगे। ताकि हमें पता चले की सूडो कोड को किसी प्रकार लिखा जाता है।
example of pseudo code :-
declare variable age of int type
ask user to enter his/her age
store entered user age into age variable
check user age is greater than or equal to 18 or not
if user age is greater than 18 then
print this message "you age eligible to vote"
if user age is less than 18 then
print this message "you are not eligible to vote"
process is completed stop program execution
दोस्तों यह सूडो कोड जो अभी हमने ऊपर देखा है उस सूडो कोड की मदद से हमने किसी इंसान की age के आधार पर उसकी वोटिंग एलिजिबिलिटी को चेक किया है। इस सूडो कोड को हमने इंग्लिश लैंग्वेज में लिखा है। आप इस सूडो कोड की मदद से आसानी से प्रोग्राम बना लेंगे। आप इसी सूडो कोड को हिंदी लैंग्वेज में भी लिख सकते है।
3.pseudo code का use क्यों किया जाता है :-
दोस्तों अब हम यह जान लेते है की pseudo code का use क्यों किया जाता है ?
दोस्तों जैसा की हमने पहले ही जान चुके है की एल्गोरिथ्म और फ्लोचार्ट की तरह ही सूडो कोड भी किसी प्रोग्राम के लॉजिक को स्टेप-बाई -स्टेप लिखने के लिए यूज़ किया जाता है। लेकिन हमारा सवाल यह है की जब एल्गोरिथ्म और फ्लोचार्ट की मदद से यह काम किया जा सकता है तो हम इसका यूज़ क्यों करें।
तो इसका सिंपल सा जवाब है की सूडो कोड इन दोनों एप्रोच की तुलना में ज्यादा सरल और सिंपल है। इसे बनाने में समय भी कम लगता है। और हम इसे किसी भी लैंग्वेज में बना सकते है। इसका सबसे अच्छा फीचर है की इसे किसी भी भाषा में लिखा जा सकता है।
किसी भी भाषा में लिखा जाने के कारण इसे कोई भी बना सकता है जिसे थोड़ी भी प्रोग्रामिंग की नॉलेज हो। सूडो कोड को लगभग प्रोग्राम की तरह ही लिखा जाता है इस कारण इसे प्रोग्राम में बदलना काफी आसान होता है। इन सभी कारणों के कारण ही हम सूडो कोड का यूज़ करते है।
इन पोस्ट को भी पढ़े :-
Author :- तो दोस्तों हमारी यह पोस्ट अब ख़त्म होती है। हम आशा करते है की हमारी यह What is Pseudo Code in Hindi | सूडो कोड क्या है पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी। और आप सूडो कोड को अच्छी तरह समझ गए होंगे। दोस्तों अगर आपको लगता है की यह पोस्ट आपके दोस्तों को भी पसंद आएगी तो उन्हें भी इस पोस्ट को जरूर शेयर करें। धन्यवाद !
0 Comments
Do not enter any spam comments please.