print multiplication table program in c programming [Hindi]

 हेलो दोस्तों !

आज की इस print multiplication table program in c programming [Hindi] पोस्ट में हम मल्टिप्लिकेशन टेबल को प्रिंट करने का एक सी प्रोग्राम देखेंगे। और साथ में यह भी समझेंगे कि यह प्रोग्राम कैसे मल्टिप्लिकेशन टेबल को प्रिंट कर पाता है।

इस पोस्ट के मुख्य विषय निन्मलिखित है :-

  • multiplication table क्या होती है ?
  • हम multiplication table को c programming कि मदद से कैसे बना सकते है ?
  • मल्टिप्लिकेशन टेबल का c program . 
  • multiplication table को print करने की  video . 
  • मल्टिप्लिकेशन टेबल को यह प्रोग्राम कैसे प्रिंट करेगा। 
इस पोस्ट में हम इन चार टॉपिक्स पर चर्चा करंगे। और इन्हे आसान भाषा में समझाने का प्रयास करंगे। 

1. what is multiplication table :-

तो दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते है कि multiplication table  क्या होती है। क्योकि जब आप यह ही नहीं जानेंगे कि मल्टिप्लिकेशन टेबल क्या है तो आप प्रोग्राम को नहीं समझ पाएंगे। इसलिए सबसे पहले हम मल्टिप्लिकेशन टेबल के बारे में जान लेते है। 

print multiplication table program in c hindi


वैसे तो आपको पहले से ही मल्टिप्लिकेशन टेबल को जानते होंगे। क्योकि इसे हम बचपन से ही पड़ते आ रहे है। 
लेकिन हम इस पोस्ट के माध्यम से मल्टिप्लिकेशन टेबल के प्रोग्राम के साथ साथ इसके बारे में भी थोड़ी जानकारी देना चाहते है। ताकि आप प्रोग्राम को अच्छी तरह समझ सके।  

दोस्तों हम बचपन से ही मल्टिप्लिकेशन टेबल को पढ़ते आ रहे है। जिसे हम हिंदी में दूनिया कहते है। मल्टिप्लिकेशन टेबल को आप बचपन में बहुत पढ़े होंगे। मल्टिप्लिकेशन टेबल के नाम से ही पता चलता है कि ये  किसी भी नंबर के गुणन टेबल को दर्शती है इसका मतलब है कि किसी नंबर को 1 से लेकर 10 तक की संख्या के साथ गुणा करने पर जो रिजल्ट आता है उसे ही हम मल्टिप्लिकेशन टेबल कहते है। 

2. how to make multiplication program in c programming :-

दोस्तों अब हम यह जान लेते है की हम सी प्रोग्रामिंग की मदद से मल्टिप्लिकेशन टेबल को प्रिंट करने का प्रोग्राम बना सकते है। 

मल्टिप्लिकेशन टेबल को आप किस प्रकार प्रिंट करना चाहते है यह आप पर निर्भर करता है। हम इस प्रोग्राम में केवल आपके द्वारा दिए गए किसी नंबर की  मल्टिप्लिकेशन टेबल को प्रिंट करेंगे। इसका मतलब अगर आप   5 एंटर करंगे तो आपको 5 की मल्टिप्लिकेशन टेबल प्राप्त होगी। 

हम मल्टिप्लिकेशन टेबल को वेरिएबल की मदद से भी प्रिंट करा सकते है। इसका मतलब है कि हम बिना लूप का यूज़ किये बहुत सारी लाइन की मदद से उस नंबर का गुणा 1 से लेकर 10 तक नंबर के साथ करेंगे। अगर हम लूप का यूज़ नहीं करते है तो हमारा प्रोग्राम बहुत बड़ा हो जायेगा। 

यही काम हम लूप के माध्यम से करते है तो काफी कम लाइन के कोड में प्रोग्राम पूरा हो जायेगा। इसलिए हम इस प्रोग्राम को बनाने के लिए लूप का ही यूज़ करंगे ताकि ज्यादा लाइन का कोड न लिखना पड़े। हम इस प्रोग्राम में एक लूप का यूज़ करंगे जोकि 10 बारे चलेगा क्योकि हम 10 तक ही मल्टिप्लिकेशन टेबल को प्रिंट करना चाहते है। 

अगर आप चाहे तो 10 की जगह 20 या कोई भी नंबर दे सकते है आपका लूप उतनी बार ही चलेगा जितनी बार आप चलना चाहते है।  लूप जीतनी बार चलेगा उतनी लंबी मल्टिप्लिकेशन टेबल होगी। अगर आप 5 एंटर करते है और आप लूप को 20 बार चलाते है तो आपको 1 से लेकर 20 तक की संख्या के साथ 5 का गुणा करके रिजल्ट प्रिंट करेगा। 

3. program of print multiplication table in c programming :-

दोस्तों अब हम अपना multiplication table का program देख लेते है जो कि सी प्रोग्रामिंग में कोड किया गया है।

multiplication program of c programming :-

#include< stdio.h >
void multiplication(int num)
{
    printf("\n*****Multiplication table of %d******\n",num);
    for (int i = 1; i <= 10; i++)
    {
        printf("%d*%d=%d\n",num,i,num*i);
    }   
    printf("\n");
}
void main()
{
    int num;
    printf("\nEnter which number you want to multiplication table:");
    scanf("%d",&num);
    multiplication(num);
}
इस प्रोग्राम को जब आप अपने सिस्टम में रन करेंगे तब आपसे प्रोग्राम एक इनपुट माँगेगा और जब आप इनपुट के रूप में किसी नंबर जैसे 5 को एंटर करते है तो 5 की मल्टिप्लिकेशन टेबल इस प्रकार शो होगी। 

output :-


Enter which number you want to multiplication table:5

*****Multiplication table of 5******
5*1=5
5*2=10
5*3=15
5*4=20
5*5=25
5*6=30
5*7=35
5*8=40
5*9=45
5*10=50

4.multiplication table को print करने की  video :-

दोस्तों इस video में multiplication table को कैसे प्रिंट किया जाता है यह समझाया गया है। अगर आप चाहे तो इस वीडियो को देख कर इस प्रोग्राम को और अच्छी तरह समझ सकते है। 

[Click here to watch video on you tube]

5. how to print multiplication table of this program :- 

दोस्तों अब हम थोड़ा इस प्रोग्राम को समझ लेते है कि किस प्रकार यह प्रोग्राम multiplication table को print करता है। 

तो दोस्तों अगर आप ने इस प्रोग्राम को देखा होगा तो अपने पाया होगा कि इस प्रोग्राम में हमने main फंक्शन के साथ एक और फंक्शन का यूज़ किये है जिसका नाम multiplication फंक्शन है यही फंक्शन मल्टिप्लिकेशन टेबल को प्रिंट करने की पूरी प्रोसेस करेगा। लेकिन जब हम इस फंक्शन को main फंक्शन से कॉल करेंगे। 

जब हम प्रोग्राम को रन करेंगे तब सबसे पहले main फंक्शन चलेगा। और main फंक्शन में रखा कोड execute होगा। तो main फंक्शन आपसे एक इनपुट लेगा जब आप इनपुट दे देंगे। तब main फंक्शन मल्टिप्लिकेशन फंक्शन को कॉल करेगा। तो इसके बाद का काम मल्टिप्लिकेशन फंक्शन का है। 

मल्टिप्लिकेशन फंक्शन एक इनपुट लेगा और उस इनपुट का यूज़ करके मल्टिप्लिकेशन टेबल को प्रिंट करेगा। जिस नंबर को अपने एंटर किया होगा उसी नंबर की मल्टिप्लिकेशन टेबल आपके सामने शो होती है और आपका काम पूरा हो जाता है जिस काम के करने के लिए अपने इस प्रोग्राम को रन किया था। 

तो दोस्तों इस प्रकार यह प्रोग्राम आपके द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर मल्टिप्लिकेशन टेबल को प्रिंट करता है। इस प्रोग्राम में हमने लूप का यूज़ करके इसे छोटा कर लिया है। लेकिन अगर आप लूप का यूज़ नहीं करते है तो आपका प्रोग्राम इस प्रोग्राम से काफी  बड़ा होगा। 

इन पोस्ट को भी पढ़े :-

author :-

तो दोस्तों हमारी यह पोस्ट अब ख़त्म होती है। हम आशा करते है की हमारी यह print multiplication table program in c programming [Hindi] पोस्ट आपको पसंद आई होगी। और आप मल्टिप्लिकेशन का प्रोग्राम सीख गए होंगे। अगर आपको लगता है की इस पोस्ट में कुछ कमी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। धन्यवाद !



Post a Comment

0 Comments