Very important 6 header files in C programming language for BCA student in Hindi.

हेलो दोस्तों हमारे इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका स्वागत है। आज हम इस पोस्ट में  c प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में यूज़ होने वाली सबसे उपयोगी हैडर फाइल्स के बारें में  जानेंगे। इसलिए हमारी आपसे विनती है कि पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। 

हम इस पोस्ट में निन्म टॉपिक पर चर्चा करेंगे :-
  • what is header file . 
  • use of header files . 
  • very important header files in c . 
  • why should we use header files .  
तो दोस्तों इस पोस्ट में हम इन्ही 4 टॉपिक्स पर ही चर्चा करेंगे। इस पोस्ट में दी गई जानकारी को अच्छी तरह जानने के लिए पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े। 

1. what is header file :-

दोस्तों पहले हम जान लेते है कि हैडर फाइल क्या होती है। क्योकि किसी भी चीज को जानने से पहले उसके बारें में जानना बहुत जरुरी होता है। इसीलिए पहले हम यह जानेंगे की हैडर फाइल होती क्या है ?

what is header file :-
very important header file in c


दोस्तों हैडर फाइल एक सबसे जरुरी चीज होती है। हैडर फाइल को लिखने की शुरुआत एक # चिन्ह से होती है जो यह दर्शाता है की यह एक हैडर फाइल है। वैसे हम बता दे की केवल हैडर फाइल से पहले ही # चिन्ह का उपयोग नहीं किया जाता बल्कि # चिन्ह का यूज़ और भी बहुत सारे predefined प्रीप्रोसेसर  से पहले किया जाता है। जो की यह दर्शता है की इनकी परिभाषा पहले ही डिफाइन की जा चुकी है। 

हैडर फाइल भी एक प्रीप्रोसेसर डिरेक्टिवेस है। इसकी भी परिभाषा पहले ही डिफाइन कर दी जाती है। इन हैडर फाइल में प्रोग्रामिंग में यूज़ होने वाले बहुत सारे फंक्शन को डिफाइन किया जाता है। जिनकी मदद से हम आसानी से प्रोग्रामिंग कर पाते है। एक हैडर फाइल बहुत सारे फंक्शन फंक्शन डिफाइन किये जाते है। 

इसीलिए हमें इन फंक्शन का यूज़ करने के लिए अपने प्रोग्राम में उस हैडर फाइल को जोड़ते है। हमें जिस फंक्शन की जरुरत प्रोग्राम में  होती है। हम उस फंक्शन को कॉन्टैन  करने वाली हैडर फाइल को अपने प्रोग्राम में जोड़ते है। ताकि हम उस फंक्शन का उपयोग अपने प्रोग्राम में कर सकें। 

C प्रोग्रामिंग में बहुत सारी हैडर फाइल होती है। और उन हैडर फाइल्स में बहुत सारे लाइब्रेरी फंक्शन डिफाइन होते है। सभी हैडर फाइल में अलग -अलग फंक्शन डिफाइन किये जाते है। जब भी हमें किसी लाइब्रेरी फंक्शन की जरुरत होती है तो हम उस हैडर फाइल को अपने प्रोग्राम में include करते है जो उस फंक्शन को contain करती है। 

2.use of header files:-

दोस्तों अब हम हैडर फाइल्स के उपयोग को जान लेते है। कि हैडर फाइल्स का क्या यूज़ होता है?वैसे तो प्रोग्राम में यूज़ होने वाले हर शब्द का अलग -अलग यूज़ होता है। मगर हैडर फाइल के उपयोग को जानना बहुत जरुरी है।

use of header file :-

दोस्तों हैडर फाइल प्रोगाम का सबसे मुख्य भाग होता है। क्योकि हम बिना हैडर फाइल के उपयोग किसी भी फंक्शन का यूज़ नहीं कर सकते है। और बिना फंक्शन के एक अच्छा प्रोगाम बनाना बहुत मुश्किल होता है। क्योकि सभी फंक्शन्स हैडर फाइल में डिफाइन होते है इसका मतलब है कि हमें फंक्शन्स का उपयोग करने के लिए हैडर फाइल अपने प्रोग्राम में इंक्लूड या जोड़ना बहुत जरुरी होता है। 

हर हैडर फाइल के नाम अलग-अलग होते है। और हर हैडर फाइल में काफी सारे फंक्शन उपलब्ध होते है। उन फंक्शन्स की डेफिनिशन उसी हैडर फाइल में होती है। जिसके कारण ही हमें हैडर फाइल को अपने प्रोग्राम में जोड़ना पड़ता है। जिस कारण हम उस हैडर फाइल में उपलब्ध सभी फंक्शन्स का यूज़ अपने प्रोग्राम में कर सकते है। 

तो दोस्तों आप जान गए होंगे की बिना हैडर फाइल के यूज़ के एक अच्छा प्रोग्राम बनाना मुश्किल ही नहीं असंभव भी है। इसलिए आपको हैडर फाइल का उपयोग करना बहुत जरुरी है। 

3. very important header files in c:-

तो दोस्तों अब हम कुछ बहुत ज्यादा यूज़ में आने  वाली हैडर फाइल्स के बारे में जान लेते है। की वो कौन सी हैडर फाइल्स है जिनको एक c लैंग्वेज सिखने वाले को जरूर पता होनी चाहिए। 

very useful header files in c language:-


तो दोस्तों अब हम आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण हैडर फाइल शेयर करेंगे। जिनका यूज़ आपको लगभग हर प्रोग्राम या बहुत ज्यादा होता है। जो आपको c प्रोग्रामिंग सिखने में  मदद करेंगी। 
  • #include <stdio.h >
  • #include <conio.h >
  • #include <string.h >
  • #include <stdlib.h >
  • #include <math.h >
  • #include<graphics.h>
तो दोस्तों हमने सबसे ज्यादा यूज़ होने वाली हैडर फाइल्स को बताया है। बेसिक c प्रोग्रामिंग में सबसे ज्यादा यूज़ होने वाली हैडर फाइल्स है। ये हैडर फाइल्स एडवांस लेवल की नहीं है। इनका यूज़ ज्यादातर बेसिक प्रोग्रामिंग के लिए यूज़ होती है।

 हमने इन हैडर फाइल्स के केवल नाम बताया है। इन हैडर फाइल्स के यूज़ को नहीं बताया है। इनके uses को हम किसी दूसरी पोस्ट में जरूर चर्चा करेंगे। क्योकि इन हैडर फाइल्स के यूज़ को जानना बेसिक प्रोग्रामिंग के लिए बहुत जरुरी है। 

4. why should we use header files :-

तो दोस्तों अब हम जान लेते है कि हैडर फाइल्स का यूज़ क्यों करना चाहिए। यह एक बहुत रोचक टॉपिक है। इसलिए हम इसके बारे में चर्चा कर रहे है। 

why should we use header files:-

हैडर फाइल किसी भी प्रोग्राम को तेजी से कार्य करने में मदद करती है क्योकि हमें प्रोग्राम में बहुत सारे काम्प्लेक्स कोड को नहीं लिखना पड़ता है। ये कॉप्लेक्स कोड हैडर फाइल के माध्यम से हमारे प्रोग्राम में जोड़े जाते है।जिनका
यूज़ प्रोग्राम को efficiently work करने में मदद करते है। 

एक बात ध्यान देने योग्य है कि हम बिना हैडर फाइल के बहुत सारे फंक्शन्स का यूज़ अपने प्रोग्राम में नहीं कर सकते है। क्योकि ये फंक्शन किस प्रकार कार्य करेंगे ये सभी जानकारी हैडर फाइल्स के पास होती है। इसलिए हमें जिस टाइप के फंक्शन को अपने प्रोग्राम में यूज़ करना है उस फंक्शन को कॉन्टैन या रखने वाली हैडर फाइल्स को अपने प्रोग्राम में जोड़ना पड़ता है। 

बिना हैडर फाइल के किसी भी प्रोग्राम को लिखना बहुत कठिन होता है। क्योंकि हैडर फाइल्स में इतना सारा कोड होता है। जो छोटे से प्रोग्राम लिखने में भी हमारी मदद करती है। अगर हम बिना हैडर फाइल के किसी छोटे से भी प्रोग्राम को लिखते है तो वह बिना हैडर फाइल के ज्यादा लाइन में लिखना पड़ता है। जो प्रोग्राम को काफी बड़ा
कर देता  है।  

इसे भी पढ़े :-

author:-तो दोस्तों हमारी यह पोस्ट यही समाप्त होती है। अगर आपको हमारी ये Very important 6 hedrofiles in C programming language for BCA student in hindi  पोस्ट पसंद आई हो तो अपने ही जैसे किसी प्रोग्रामिंग सिखने वाले स्टूडेंट को जरूर शेयर करें। हमने इस पोस्ट में कुछ महत्वपूर्ण हैडर फाइल्स की जानकारी दी है। अगर आपको लगता है की इसमें कुछ सुधार की जरूरत है तो हमें जरूर बातये। इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद !

                                                                                                                               thanks for reading.

Post a Comment

0 Comments