हेलो दोस्तों !
आज की इस arc() function program in c language in Hindi पोस्ट में हम arc function का program C programming की मदद से बनाना सीखेंगे। तो दोस्तों अगर आप arc function का program C programming की मदद से बनाना सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
इस पोस्ट के मुख्य टॉपिक्स निन्म है -
- arc function क्या है ?
- arc function का C program.
- program explanation वीडियो।
1.arc function क्या है :-
तो दोस्तों arc function का program बनाने से पहले हम थोड़ा arc function के बारे में जान लेते है।
दोस्तों arc फंक्शन C लैंग्वेज का एक graphics function है जिसकी मदद से हम कंसोल स्क्रीन पर current लाइन स्टाइल ,लाइन थिकनेस और ड्राइंग कलर से एक सर्कुलर arc को draw कर सकते है। arc फंक्शन graphics.h हैडर फाइल के अंदर डिक्लेअर है इसलिए हमें अपने प्रोग्राम में इस फंक्शन का यूज़ करने के लिए हमें इस हैडर फाइल को अपने प्रोग्राम में include करना पड़ता है।
अगर हम सरल शब्दों में कहें तो arc फंक्शन एक ऐसा ग्राफ़िक्स फंक्शन है जिसकी मदद से हम सर्कुलर arc को draw कर सकते है। यह फंक्शन arc को current लाइन स्टाइल ,लाइन थिकनेस और ड्राइंग कलर से draw करता है।
arc फंक्शन का syntax कुछ इस प्रकार होता है -
void far arc(int x, int y, int stangle, int endangle, int radius);
यहाँ -
int x और int y कोआर्डिनेट है जो सर्कुलर arc का सेंटर पॉइंट है।
int stangle सर्कुलर arc का स्टार्टिंग एंगल है।
int endangle सर्कुलर arc का end एंगल है।
int radius circular arc का रेडियस है।
नोट :- सर्कुलर arc का एंगल डिग्री में है।
2.arc function का C program :-
दोस्तों अब हम arc function का C program देख लेते है।
तो दोस्तों ये है वो program जिसे हमने टर्बो c/c++ IDE पर बनाया है और इसे टर्बो C कम्पाइलर से compile किया है। इसलिए अगर आप इस प्रोग्राम को किसी दूसरी IDE पर रन करेंगे तो शायद कुछ एरर आ सकती है। जिनको आप बड़ी ही आसानी से ठीक कर सकते है।
C program of arc function :-
#include< conio.h >
#include< graphics.h >
void main()
{
int gr=0,gt;
clrscr();
initgraph(&gr,>,"");
setcolor(9);
arc(300,270,1,180,50);
setcolor(10);
arc(300,270,1,180,70);
setcolor(11);
arc(300,270,1,180,90);
setcolor(12);
arc(300,270,1,180,110);
setcolor(13);
arc(300,270,1,180,130);
setcolor(14);
arc(300,270,1,180,150);
setcolor(15);
arc(300,270,1,180,170);
getch();
closegraph();
}
program output :-
3.program explanation वीडियो :-
तो दोस्तों अगर आपको अभी भी यह प्रोग्राम समझ नहीं आया है तो आप हमारी यह वीडियो देख सकते है हमने इस वीडियो में इस प्रोग्राम को लाइव कोड करके समझाया है और साथ में इसे रन करके भी दिखाया है। तो अगर आप इस वीडियो को देखना चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करें।
इन पोस्ट को भी पढ़े -
Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह arc() function program in c language in Hindi पोस्ट ख़त्म होती है हम आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी और आप arc function का program C programming की मदद से बनाना सीख गए होंगे। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे ऐसी ही किसी और मजेदार पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा !
0 Comments
Do not enter any spam comments please.