C program to draw rectangle using rectangle() graphics function in Hindi

 हेलो दोस्तों !

आज की इस C program to draw rectangle using rectangle() graphics function in Hindi पोस्ट में हम rectangle graphics function की मदद से rectangle को draw करने का C program बनाना सीखेंगे। तो दोस्तों अगर आप इस प्रोग्राम को बनाना सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। 


इस पोस्ट के मुख्य टॉपिक्स निन्म है -

  1. rectangle function क्या है ?
  2. rectangle function का program.
  3. program explanation video.

1.rectangle function क्या है :-

तो दोस्तों rectangle function का C program बनाने से पहले थोड़ा हम इस इस function के बारे में जान लेते है। 

rectangle function program in c hindi



दोस्तों rectangle function एक graphics function है जिसकी मदद से हम स्क्रीन पर rectangle को draw कर सकते है। rectangle function rectangle को current लाइन स्टाइल,लाइन थिकनेस और drawing कलर से draw करता है। rectangle function graphics.h हैडर फाइल के अंदर डिक्लेअर है इसलिए हमें इस function का यूज़ करने के लिए अपने program में graphics.h हैडर फाइल को include करना पड़ता है। 

तो अगर हम सरल शब्दों में कहें तो rectangle function rectangle को draw करता है और अगर हमें rectangle को draw करना है तो हमें इस फंक्शन को कॉल करना पढता है। जब हम इस फंक्शन को कॉल करते है तो हम इस फंक्शन को चार वैल्यूज arguments के रूप में पास करते है। जो स्क्रीन पर rectangle को draw करने की पोजीशन होती है। 

rectangle फंक्शन का सिंटेक्स कुछ इस प्रकार होता है -

void far rectangle(int left,int top,int right,int bottom);

यहाँ int left rectangle के लेफ्ट कॉर्नर तक की width है। 
int top rectangle के left कॉर्नर तक की height है। 
int right rectangle के right कॉर्नर तक की width है। 
int bottom rectangle के right corner तक की height है। 

int left और int top rectangle के left कॉर्नर है। 
int right और int bottom rectangle के right corner है। 

2.rectangle function का program :-

दोस्तों अब हम rectangle function की मदद से rectangle को draw करने का C program देख लेते है। 

तो दोस्तों ये है वो प्रोग्राम। हमने इस प्रोग्राम को turbo IDE पर बनाया है और इसे टर्बो C कम्पाइलर से compile किया है इसलिए अगर आप  प्रोग्राम को किसी दूसरी IDE पर रन करेंगे तो शायद कुछ एरर आ सकती है। जिनको आप बड़ी ही आसानी से ठीक कर सकते है। 

rectangle function program :-


#include< stdio.h >
#include< stdlib.h >
#include< conio.h >
#include< graphics.h >
void main()
{
int gd=DETECT,gm,errorcode;
clrscr();
initgraph(&gd,&gm,"");
errorcode=graphresult();
if(errorcode != grOk)
{
printf("Graphics error %s\n",grapherrormsg(errorcode));
printf("Press any key to exit..");
getch();
exit(1);
}
setcolor(9);
rectangle(100,50,550,400);
setcolor(10);
rectangle(120,70,530,380);
setcolor(11);
rectangle(140,90,510,360);
setcolor(12);
rectangle(160,110,490,340);
setcolor(13);
rectangle(180,130,470,320);
setcolor(14);
rectangle(200,150,450,300);
setcolor(15);
rectangle(220,170,430,280);
getch();
closegraph();
}

program output :-


rectangle function program output


3.program explanation video :-

दोस्तों अगर आपको अभी भी ये प्रोग्राम समझ नहीं आया है तो आप हमारी यह वीडियो देख सकते है हमने इस वीडियो में अच्छी तरह से इस प्रोग्राम को लाइव कोड करके समझाया है और साथ में इस प्रोग्राम को रन करके भी दिखाया है तो अगर आप इस वीडियो को देखना चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करें।


इन पोस्ट को भी पढ़े -


Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह C program to draw rectangle using rectangle() graphics function in Hindi पोस्ट ख़त्म होती है हम आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी और आप rectangle graphics function की मदद से rectangle को draw करने का C program बनाना सीख गए होंगे। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे ऐसी ही किसी और मजेदार पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा !

Post a Comment

0 Comments