Most Useful Special Symbol in C programming in Hindi | with example

 हेलो दोस्तों !

आज की इस Most Useful Special Symbol in C programming in Hindi | with example पोस्ट में हम C प्रोग्रामिंग के कुछ सबसे ज्यादा यूज़ होने वाले special symbol के बारे में बात करेंगे की वो सिंबल कौन से है और उनका क्या यूज़ होता है। तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की वो कौन से सिंबल है जिनका यूज़ बहुत ज्यादा किया जाता है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए बिना देरी के अपनी यह पोस्ट शुरू करते है। 

इस पोस्ट के मुख्य विषय निन्म है :-

  • special symbol क्या होते है ? what is special symbol ?
  • most useful special symbol .
  • special symbol का यूज़ क्यों किया जाता है ?

1.special symbol क्या होते है :-

तो दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते है की special symbol (character ) क्या होते है ?

most useful special symbol in C Hindi

दोस्तों C प्रोग्रामिंग में काफी सारे special symbol होते है। ये ऐसे सिंबल या करैक्टर होते है जिनका C प्रोग्रामिंग में कुछ विशेष अर्थ या मतलब होता है। इन सिंबल का अर्थ बदलता नहीं है। जिस सिंबल का जो मतलब होता है उसका वही मतलब हर प्रोग्राम में होता है फिर चाहे आपका प्रोग्राम बड़ा हो या छोटा। 

हर सिंबल का एक ASCII कोड होता है और इसी ASCII कोड की मदद से कम्पाइलर उस स्पेशल करैक्टर को पहचानता है। स्पेशल करैक्टर कुछ ख़ास करैक्टर होते है। जिनका यूज़ हम C प्रोग्रामिंग में प्रोग्राम्स बनाते समय करते है। हर स्पेशल करैक्टर का अपना मतलब होता है। जो हमें पता होता है और उसी के अनुसार हम उन characters का यूज़ करते है। 

इन स्पेशल characters को यूज़ करने के कुछ नियम होते है। जिन नियमों को हमें इनका यूज़ करते समय ध्यान रखना पड़ता है। अगर हम इनका यूज़ नियम के विपरीत करते है तो या तो एरर आती है या इन characters का मतलब बदल जाता है। इसलिए इनके नियमों को ध्यान में रखना पड़ता है। 

2.most useful special symbol :-

तो दोस्तों अब हम जान लेते है C प्रोग्रामिंग में सबसे ज्यादा यूज़ होने वाले special symbol कौन से है ?

तो दोस्तों ये है वो स्पेशल सिंबल जिनका यूज़ C प्रोग्रामिंग में बहुत ज्यादा किया जाता है। 
  • !   Exclamation mark
  • %  Percent sign
  • &  Ampersand
  • *   Asterisk
  • +   Plus sign
  • -    Minus sign
  • /    division sign
  • =  Equal to sign
  • [  Left bracket
  • ]  Right bracket
  • (  Left parenthesis
  • )  Right parenthesis
  • {  Left braces
  • }  Right braces
  • <  Opening angle bracket
  • >  Closing angle bracket
  • ;  Semicolon
  • |   Vertical bar

1.Exclamation mark ( ! ) :-

दोस्तों जैसा की आपको पता होगा की इसे exclamation मार्क कहते है। इसका यूज़ हम ज्यादातर कंडीशन देने के लिए करते है। इस चिन्ह का मतलब नहीं (not ) होता है। इस चिन्ह का यूज़ हम अक्सर if else स्टेटमेंट या लूप के साथ किया जाता है। C प्रोग्रामिंग में हम exclamation मार्क का यूज़ ज्यादा करते है। हम इसके यूज़ को एक example से अच्छी तरह समझते है।  

Example of exclamation mark in c :-

if(a!=0)
{
  printf("a is not a zero value");
}

2.Percent sign ( % ) :-

दोस्तों इस चिन्ह को हम प्रेसेंट sign या modulo ऑपरेटर कहते है। इस चिन्ह का यूज़ भी C प्रोग्रामिंग में बहुत किया जाता है। इस सिंबल का मतलब दो वैल्यूज को डिवाइड करके उसका reminder देना होता है। यही इसका काम होता है। जब भी हम इसका यूज़ करते है तो यह रिमाइंडर को हमें देता है। हम एक example की मदद से इसे अच्छी तरह समझते है। 

Example of percent sign in c :-

if(a%b==0)
{
  printf("a fully divided by b");
}

3.Ampersand ( & ) :-

दोस्तों इस सिंबल को हम C प्रोग्रामिंग में ampersand के नाम से जानते है। इसे एड्रेस ऑपरेटर भी कहा जाता है। इसका यूज़ हम अक्सर वेरिएबल का एड्रेस लेने के लिए यूज़ करते है। जब भी हमें कीबोर्ड से वैल्यूज लेनी होती है तो हम इसका ज्यादा यूज़ करते है। हम एक example की मदद से इसे अच्छी तरह समझते है। 

Example of ampersand symbol in c :-

int a;
printf("Enter any number:");
scanf("%d",&a);

4.Asterisk ( * ) :-

दोस्तों इस सिंबल को हम asterisk के नाम से जानते है। C प्रोग्रामिंग में हम इस सिंबल की मदद से दो काम करते है। एक काम हम इसका पॉइंटर वेरिएबल बनाने के लिए करते है। और दूसरा काम हम दो वैल्यूज को आपस में multiply करने के लिए करते है। हम इस सिंबल के दोनों कामों के example को समझ लेते है। 

Example of asterisk symbol in c :-

int a,b,c;
a=5;
b=10;
c=a*b;
printf("a * b =%d",c);

int *ptr;
int a;
a=50;
ptr=&a;
printf("%d",*ptr);

5.Plus sign ( + ) :-

दोस्तों वैसे तो आप इस सिंबल से परचित होंगे। लेकिन फिर भी हम इसके बारे में बताना चाहेंगे। तो इस सिंबल का यूज़ C प्रोग्रामिंग में दो वैल्यूज को आपस में जोड़ने के लिए या addition करने के लिए होता है। दोस्तों इसका भी एक example देख लेते है। 

Example of plus symbol in c :-

int a,b,c;
a=10;
b=20;
c=a+b;
printf("sum of a and b is : %d",c);

6.Minus sign ( - ) :-

दोस्तों इस सिंबल से भी परचित होंगे। क्योंकि इसका यूज़ भी ज्यादा किया जाता है। तो इस सिंबल का यूज़ C प्रोग्रामिंग में  में एक वैल्यू को दूसरी वैल्यू से घटाने के लिए या subtract करने के लिए होता है। दोस्तों इसका भी एक example देख लेते है। 

Example of minus symbol in c :-

int a,b,c;
a=10;
b=20;
c=a-b;
printf("subtraction of a and b is : %d",c);

7.division sign ( / ) :-

दोस्तों इस सिंबल को हम डिवीज़न सिंबल या स्लैश के नाम से जानते है इसका यूज़ दो नंबर को डिवाइड करने के लिए किये जाता है। इसको हम स्लैश भी कहते है लेकिन स्लैश का कोई खास मतलब नहीं होता है।  इसे भी हम examples की मदद से समझते है। 

Example of division symbol :-

int a,b,c;
a=20;
b=5;
c=a/b;
printf("division of a and b is : %d",c);

8.Equal to sign ( = ) :-

दोस्तों इस सिंबल को आप सबसे ज्यादा यूज़ करते होंगे और ये भी जानते होंगे की यह किस लिए यूज़ किया जाता है। इसका यूज़ हम C प्रोग्रामिंग में वैल्यूज या एड्रेस को असाइन करने के लिए यूज़ करते है। इसका example तो काफी आसान है पर फिर भी हम एक example इसका भी देना चाहेंगे। 

Example of equal symbol in c :-

int a,b,c;
a=50;
b=100;
printf("a=%d",a);
printf("b=%d",b);

9.Left bracket ( [ ) :-

दोस्तों वैसे ये कोई सिंबल अकेले कोई ख़ास काम नहीं करता है। इसका यूज़ हम इसके जोड़ीदार के साथ करते है तब इसका कोई मतलब निकलता है। इसका ज्यादा यूज़ हम ऐरे को बनाते समय करते है। तो अब इसका भी एक एक्साम्प्ले देख लेते है। 

Example of left bracket symbol :-

int arr[5]={10,20,30,40,50,60};
for(int i=0;i < 5; i++)
{
 printf("%d\n",arr[i]);
}

10.Right bracket ( ] ) :-

दोस्तों इस सिंबल का भी अकेले कोई ख़ास काम नहीं करता है। इसका यूज़ हम इसके जोड़ीदार के साथ करते है तब इसका कोई मतलब निकलता है। इसका ज्यादा यूज़ हम ऐरे को बनाते समय करते है। इसका भी एक एक्साम्प्ले देख लेते है। 

Example of right bracket symbol :-

int arr[5]={10,20,30,40,50,60};
for(int i=0;i < 5; i++)
{
 printf("%d\n",arr[i]);
}

11.Left parenthesis ( (  ) :-

दोस्तों इस सिंबल को हम लेफ्ट पैरेंथिसिस कहते है। इसका यूज़ हम इसके जोड़ीदार के साथ करते है तभी इसका कुछ ख़ास मतलब होता है नहीं तो इसका कोई ख़ास मतलब नहीं होता है। इस सिंबल का यूज़ हम ज्यादातर फंक्शन के साथ करते है। इसे एक example की मदद से समझ लेते है। 

Example of left parenthesis symbol :-

void main()
{
  printf("Hello mister");
  printf("Hello sir");
}

12.Right parenthesis (  ) ) :-

दोस्तों इस सिंबल को हम राइट पैरेंथिसिस कहते है। इसका भी यूज़ हम इसके जोड़ीदार के साथ करते है तभी इसका कुछ ख़ास मतलब होता है नहीं तो इसका कोई ख़ास मतलब नहीं होता है। इस सिंबल का यूज़ भी हम ज्यादातर फंक्शन के साथ करते है। इसे एक example की मदद से समझ लेते है। 

Example of right parenthesis symbol :-

void main()
{
  printf("Hello mister");
  printf("Hello sir");
}

13.Left braces ( { ) :-

दोस्तों इस सिंबल को हम लेफ्ट ब्रेस कहते है। इसका यूज़ हम किसी कोड के ब्लॉक को ओपन करने के लिए करते है। जब भी हम इसका यूज़ करते है तो इसको क्लोज करने के लिए राइट ब्रेस का यूज़ किया जाता है। इसे भी एक example की मदद से समझ लेते है। 

Example of left brace symbol :-

void main()
{
    printf("hello");
    printf("hii");
}

14.Right braces ( } ) :-

दोस्तों इस सिंबल को हम राइट ब्रेस कहते है। इसका यूज़ हम किसी कोड के ब्लॉक को क्लोज करने के लिए करते है। लेफ्ट ब्रेस के द्वारा ओपन किये गए कोड के ब्लॉक को क्लोज करने के लिए इसका यूज़ किया जाता है। इसे भी एक example की मदद से समझ लेते है। 

Example of right brace symbol :-

void main()
{
    printf("hello");
    printf("hii");
}

15.Opening angle bracket ( < ) :-

दोस्तों इसका यूज़ एक ऑपरेटर की तरह किया जाता है जिसे left शिफ्ट ऑपरेटर या ओपनिंग एंगल ब्रैकेट कहते है। इसका यूज़ बिट को शिफ्ट करने के लिए किया जाता है। दोस्तों इसका भी एक example देख लेते है। 

Example of opening angle bracket :-

void main()
{
    int a,b;
    a=50;
    b=a << 2;
    printf("a=%d",a);
    printf("b=%d",b);
}

16.Closing angle bracket ( > ) :-

दोस्तों इसका यूज़ भी एक ऑपरेटर की तरह किया जाता है जिसे राइट शिफ्ट ऑपरेटर या क्लोजिंग एंगल ब्रैकेट कहते है। इसका यूज़ भी बिट को शिफ्ट करने के लिए किया जाता है। दोस्तों इसका भी एक example देख लेते है। 

Example of closing angle bracket :-

void main()
{
    int a,b;
    a=50;
    b=a >> 2;
    printf("a=%d",a);
    printf("b=%d",b);
}

17.Semicolon ( ; ) :-

दोस्तों इस सिंबल को हम सेमीकॉलन कहते है। इसका यूज़ हम C प्रोग्रामिंग में बहुत ज्यादा करते है क्योकि इसका यूज़ हर स्टेटमेंट को क्लोज करने के लिए किया जाता है। सेमीकॉलन C का एक इम्पोर्टेन्ट सिंबल होता है। इसके बिना हम स्टेटमेंट को क्लोज नहीं कर सकते है जिसकी वजह से एरर आती है। इसका भी एक example देख लेते है। 

Example of semicolon symbol in c :-

void main()
{
    int a;
    a=10;
    printf("a=%d",a);
}

18.Vertical bar ( | ) :-

दोस्तों इस सिंबल का यूज़ हम एक ऑपरेटर की तरह करते है लेकिन वह ऑपरेटर इस को दो बार लिख कर यूज़ करते है। इसका मतलब या होता है। मतलब अगर ये नहीं हुआ तो ये हो होता है। इसका यूज़ हम अक्सर कंडीशन देने के लिए करते है। इसका भी एक example देख लेते है। 

Example of or operator :-

void main()
{
    int a,b;
    a=10;
    b=20;
    if(a==5||b==20)
    {
        printf("hello guys");
    }
}

3.special symbol का यूज़ क्यों किया जाता है :-

तो दोस्तों अब हम यह जान लेते है की special symbol का यूज़ क्यों किया जाता है ?

तो दोस्तों इन स्पेशल सिंबल का यूज़ हम अपने प्रोग्राम में कुछ विशेष कार्य को पूरा कराने के लिए करते है। जैसा की आपको पता होगा की C प्रोग्रामिंग में काफी सारे स्पेशल characters होते है जिनका अलग -अलग मतलब और यूज़ होता है। तो दोस्तों जब भी हम किसी ऐसे कार्य को करने की जरुरत होती है जो इन सिंबल की मदद से होता है तो हम इन सिंबल का यूज़ करते है। 

इन सिम्बल्स का यूज़ ज्यादातर इनके विशेष कार्य के कारण किया जाता है क्योंकि उस कार्य को बिना इन सिंबल को करना मुश्किल होता होता है। हम किसी बड़े काम को एक छोटे से स्पेशल सिंबल की मदद से आसानी से एक ही लाइन में पूरा कर सकते है। 

स्पेशल सिंबल जैसा इनका नाम होता है वैसा ही इनका काम होता है ये हर सिंबल किसी स्पेशल या विशेष काम को करते है जो इनके बिना आसानी से नहीं किया जा सकता है या किया ही नहीं जा सकता है। तो दोस्तों अब हमें लगता है की आप समझ गए होंगे की इन स्पेशल सिंबल का यूज़ क्यों किया जाता है। 


इन पोस्ट को भी पढ़े :-

Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह Most Useful Special Symbol in C programming in Hindi | with example पोस्ट ख़त्म होती है हम आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। और अपने C प्रोग्रामिंग के उन special symbols के बारे में जान गए होंगे जिनका यूज़ ज्यादा किया जाता है। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही मिलते है ऐसी ही किसी और नई पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा !


Post a Comment

0 Comments