C program to print square pattern in Hindi | all programming hindi

 हेलो दोस्तों !

आज की इस C program to print square pattern in Hindi | all programming hindi पोस्ट में हम square pattern को print करने का C program सीखने वाले है। दोस्तों इस प्रोग्राम में हम square pattern को print करना सीखेंगे की कैसे C प्रोग्रामिंग की मदद से square pattern को प्रिंट किया जाता है। तो चलिए बिना देरी के अपनी पोस्ट शुरू करते है। 

दोस्तों हमने square को प्रिंट करने के दो प्रोग्राम का सोर्स कोड नीचे दिया है। दोनों ही प्रोग्राम square को अलग-अलग तरीके से प्रिंट करेंगे। हमारा पहला प्रोग्राम सिंपल square को प्रिंट करेगा और हमारा दूसरा प्रोग्राम square को थोड़ा अगल तरीके से प्रिंट करेगा। जैसा की आप दूसरे प्रोग्राम का आउटपुट देख सकते है। 

तो दोस्तों हमने इन दोनों प्रोग्राम को विसुअल स्टूडियो कोड पर बनाया है और यह प्रोग्राम gcc कम्पाइलर पर अच्छी तरह रन करता है लेकिन अगर आप इसे टर्बो पर रन करेंगे तो इसमें कुछ एरर आ सकती है। जो की बहुत ही सिंपल एरर होगी। आप इन प्रोग्राम को बड़ी ही आसानी से gcc कम्पाइलर पर compile करके रन करा सकते है।


C program to print square pattern in hindi

 

दोस्तों ये पहला प्रोग्राम सिंपल square को प्रिंट करेगा। जैसा की आप इस प्रोग्राम के आउटपुट को देख सकते है। 

1. square pattern program in c :-


#include< stdio.h >
void main()
{
    int i,j;
    int height,width;
    height=8,width=18;
    printf("\n");
    for ( i = 1; i <= height; i++)
    {
        for ( j = 1; j <= width; j++)
        {
            if ((i==1&&j > =1)||(i==height&&j >= 1)||(i >= 1&&j==1)||(i >= 1&&j==width))
            {
                printf("*");                
            }else
            {
                printf(" ");
            }                       
        }
        printf("\n");
    }
    printf("\n");    
}
 

program output :-


*********************
*   	            *
*                   *
*                   *
*	            *
*                   *    
*                   *
*                   *    
*                   *
*                   *
*********************
दोस्तों ये दूसरा प्रोग्राम square को थोड़ा अलग तरीके से प्रिंट करेगा। जैसा की आप इस प्रोग्राम के आउटपुट को देख सकते है।

2. square pattern program in c :-


#include< stdio.h >
void main()
{
    int i,j,hCenter,wCenter;
    int height,width,left,right;
    height=21,width=21,left=1,right=width;
    hCenter=height/2,wCenter=width/2;
    printf("\n");    
    for ( i = 1; i <= height; i++)
    {
        for ( j = 1; j <= width; j++)
        {
            if ((i==1&&j >= 1)||(i==height&&j >= 1)||(j==1&&i >= 1)||(j==width&&i >= 1))
            {
                printf("*");                
            }
            else if (j==left||j==right||j==wCenter+1||i==hCenter+1&&j >= 1)
            {
                printf("*");                                
            }          
            else
            {
                printf(" ");
            }                       
        }
        printf("\n");
        left++;
        right--;
    }
    printf("\n");    
}

program output :-


*********************
**        *        **
* *       *       * *
*  *      *      *  *
*   *     *     *   *
*    *    *    *    *
*     *   *   *     *
*      *  *  *      *
*       * * *       *
*        ***        *
*********************
*        ***        *
*       * * *       *
*      *  *  *      *
*     *   *   *     *
*    *    *    *    *
*   *     *     *   *
*  *      *      *  *
* *       *       * *
**        *        **
*********************

इन पोस्ट को भी पढ़े :-

Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह C program to print square pattern in Hindi | all programming hindi पोस्ट ख़त्म होती है हम आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। तो आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे ऐसी ही किसी और मजेदार पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा !

Post a Comment

0 Comments