हेलो दोस्तों !
आज की इस C program to print swastik pattern in Hindi | all programming hindi पोस्ट में हम swastik चिन्ह (sigh) को print करने का C program बनाना सीखेंगे। तो दोस्तों अगर आप इस swastik pattern प्रोग्राम को अच्छी तरह समझना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए बिना देरी के अपनी शुरू करते है।
दोस्तों स्वस्तिक एक महत्वपूर्ण चिन्ह माना जाता है। इसलिए आज हम इसे प्रिंट करने का प्रोग्राम सीखने वाले है। वैसे तो आपने काफी सारे पैटर्न को प्रिंट किया होगा। लेकिन आज आप जो पैटर्न प्रोग्राम सीखने जा रहे है वह पैटर्न काफी इम्पोर्टेन्ट होता है। इसको बनाना उतना कठिन नहीं है बस आपको लूप और if else अच्छी तरह आता हो।
अगर आपसे लूप और if else जैसे कॉन्सेप्ट आते है तो आप इस प्रोग्राम को अच्छी तरह समझ पाएंगे की किस प्रकार हमने इस पैटर्न को प्रिंट करने के लिए कोडिंग की है। वैसे तो यह एक छोटा सा प्रोग्राम है लेकिन बिगिनर के लिए एक अच्छा प्रोग्राम है क्योकि बिगिनर ज्यादा बड़े प्रोग्राम अच्छी तरह नहीं समझ पाते है। तो दोस्तों ये है swastik pattern का प्रोग्राम जिसमे हमें दो लूप का और एक else if का और एक if else का यूज़ किया है।
Swastik pattern program in C :-
#include< stdio.h >
void main()
{
int i,j;
int width,height;
width=17,height=9;
printf("\n");
for ( i = 0; i < height; i++)
{
for ( j = 0; j < width; j++)
{
if (j==8&&i >= 0||i==4&&j >= 0||j==0&&(i >= 0&&i < 4)||i==0&&j > 8)
{
printf("*");
}
else if ((j >= 0&&j < 8)&&i==8||i > 4&&j==16)
{
printf("*");
}
else
{
if (i==2&&(j==4||j==12)||i==6&&(j==4||j==12))
{
printf("*");
}else
{
printf(" ");
}
}
}
printf("\n");
}
printf("\n");
}
program output :-
* *********
* *
* * * *
* *
*****************
* *
* * * *
* *
********* *
दोस्तों यहाँ प्रोग्राम का आउटपुट उतनी अच्छी तरह प्रिंट नहीं हुआ है। लेकिन जब आप इसे अपने सिस्टम में रन करेंगे तो यह अच्छी तरह प्रिंट होगा।
program explanation video :-
Click here to watch vide on you tube.
Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह C program to print swastik pattern in Hindi | all programming hindi पोस्ट ख़त्म होती है हम आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे ऐसी ही किसी और मजेदार पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा !
0 Comments
Do not enter any spam comments please.