हेलो दोस्तों !
आज की इस How to make Login project in C programming in Hindi | with source code पोस्ट में हम C programming की मदद से login system का project बनाना सीखेंगे। हम सीखेंगे की हम कैसे इस प्रोजेक्ट को बना सकते है तो दोस्तों अगर आप लॉगिन सिस्टम का प्रोजेक्ट कैसे बनाते है यह सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए बिना देरी के हम अपनी यह पोस्ट शुरू करते है।
इस पोस्ट के मुख्य विषय निन्म है :-
- login system क्या है ? what is login system ?
- login system का project कैसे बनाये।
- login system project का source code .
- source code explanation video.
1.login system क्या है :-
तो दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते है की login system क्या होता है ?
दोस्तों लॉगिन सिस्टम एक जाना माना ऑपरेशन है। आप अक्सर इसका यूज़ फेसबुक,you tube ,whatsapp या किसी भी दूसरे apps वेबसाइट में करते है। लॉगिन करने से पहले आपको signup करना पड़ता है। signup करने के लिए आपको यूजर name और पासवर्ड बनाना पड़ता है। ताकि आप भविष्य में अपने इस अकाउंट को एक्सेस कर पाये।
जब आप किसी सॉफ्टवेयर या वेबसाइट में signup करते है तो उस सॉफ्टवेयर या वेबसाइट में आपका एक अकाउंट बन जाता है। इस अकाउंट में आपकी काफी सारी इनफार्मेशन होती है। दोस्तों एक बार signup की प्रोसेस होने के बाद आपका अकाउंट उस सॉफ्टवेयर या वेबसाइट में बन जाता है। अब आप अपने उस अकाउंट को लॉगिन करके यूज़ कर सकते है।
दोस्तों लॉगिन सिस्टम का यूज़ हमारे अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है ताकि कोई दूसरा आपकी इनफार्मेशन को एक्सेस न कर पाये। दोस्तों signup करते समय आप जो यूजर name और पासवर्ड बनाते है। उसी यूजर name और पासवर्ड का यूज़ हम अपने अकाउंट में लॉगिन करने के लिए करते है।
लॉगिन सिस्टम हमारे अकाउंट को दूसरों से सुरक्षित रखता है। लेकिन लॉगिन सिस्टम को यूजर name और पासवर्ड से मतलब होता है। उससे यह मतलब नहीं होता है की किसका अकाउंट है और कौन उस अकाउंट को एक्सेस कर रहा है लॉगिन सिस्टम बस यूजर name और पासवर्ड चेक करता है फिर सारी जानकारी सही होने पर आपको अकाउंट का एक्सेस प्रदान करता है।
2.login system का project कैसे बनाये :-
तो दोस्तों अब बात कर लेते है की C प्रोग्रामिंग से login system का project कैसे बनाये ?
दोस्तों मेरा मानना है की अगर आप किसी चीज़ का प्रोजेक्ट बना रहे है तो आपको उसके बारे में जानकारी होनी चाहिए की वो क्या है कैसे वर्क करता है। इसलिए दोस्तों लॉगिन सिस्टम का प्रोग्राम बनाने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की लॉगिन सिस्टम क्या है।
अगर आपको पता होगा की लॉगिन सिस्टम क्या है तो आपको इस प्रोजेक्ट को समझने में परेशानी नहीं होगी और आप इस प्रोजेक्ट को आसानी से बना पाएंगे। इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए आपको C प्रोग्रामिंग के कुछ concepts आने चाहिए। जैसे लूप,फाइल हैंडलिंग ,कंडीशनल स्टेटमेंट ,फंक्शन ,स्ट्रक्चर ,array आदि।
दोस्तों लॉगिन का प्रोजेक्ट बनाने के लिए आपको क्रम से सभी फंक्शन्स और स्टेटमेंट को कोड करना होता है ताकि आपका प्रोजेक्ट अच्छी तरह वर्क कर सके। सबसे बड़ी प्रॉब्लम यही होती है की कहाँ कौन सा स्टेटमेंट लिखें कहाँ कौन सा फंक्शन बनाये। आपको भी इस प्रोजेक्ट को बनाते समय यह पता होना चाहिए की कौन सा फंक्शन या स्टेटमेंट कहाँ लिखा जाना चाहिए।
दोस्तों मेरा मानना है की कोई भी प्रोजेक्ट बनाने के लिए आपको प्रोग्राम बनाने का अनुभव होना चाहिए। क्योकि इससे आप आसानी से पता लगा पाते है की कहाँ कौन सा फंक्शन या स्टेटमेंट होना चाहिए। अगर आपको प्रोग्राम बनाने का अनुभव नहीं है तो आपको इस प्रोजेक्ट को बनाने और समझने में थोड़ी परेशानी हो सकती है।
दोस्तों अभी हम नीचे लॉगिन प्रोजेक्ट का सोर्स कोड देखेंगे। तो दोस्तों अगर आपसे प्रोजेक्ट बनाते नहीं बनता है तो आप इस प्रोजेक्ट समझने का प्रयास करें और सोर्स कोड को देख-देखकर खुद से इस प्रोजेक्ट को write या कोड करें।
3.login system project का source code :-
तो दोस्तों अब हम login system project का source code देख लेते है।
दोस्तों ये है login system project का source code इस सोर्स कोड की मदद से आप लॉगिन प्रोजेक्ट को बना सकते है। हमारी आपसे request है की आप सीधे इस कोड को कॉपी और पेस्ट न करें। आप खुद इस project को write करें भले ही आप देख -देख का write करें पर खुद से इस प्रोजेक्ट को write करें।
Login system project source code in C :-
Note :- हमने कुछ प्रॉब्लम की वजह से इस प्रोग्राम की हैडर फाइल को एंगल ब्रैकेट < >के अंदर नहीं लिखा है।
लेकिन आपको हैडर फाइल को हमेशा एंगल ब्रैकेट < >में ही लिखना है। नहीं तो आपके प्रोग्राम में एरर आ सकती है।
#include stdio.h
#include conio.h
#include string.h
FILE *fp=NULL;
struct saveData
{
char username[30];
char password[30];
}data;
void signup()
{
int i;
char ch;
fp=fopen("loginRecord.txt","w");
printf("\n******Welcome to facebook Signup form*****\n");
printf("Enter name:");
gets(data.username);
fflush(stdin);
printf("\nYour password must be 6 characters\n");
printf("Enter password:");
gets(data.password);
try:
printf(" Press Y for save your information\n");
scanf("%c",&ch);
if (ch=='y'||ch=='Y')
{
fwrite(&data,sizeof(data),1,fp);
printf("Signup process is completed\n");
}
else
{
printf("Signup process is not completed\n");
printf("Please try again");
goto try;
}
fclose(fp);
}
void login()
{
if (fp==NULL)
{
printf("\nSorry! you need to signup\n");
goto lable;
}
char ch;
int i;
char username1[30];
char password1[30];
int checkusername;
int checkpassword;
printf("\n******Welcome to facebook Login form*****\n");
RepeatAgain:
fflush(stdin);
printf("Enter name:");
gets(username1);
fflush(stdin);
printf("\nYour password must be 6 characters\n");
printf("Enter password:");
for (i = 0; i < 6 ; i++)
{
ch=getch();
password1[i]=ch;
printf("*");
}
password1[i]='\0';
fp=fopen("loginRecord.txt","r");
while(!feof(fp))
{
fread(&data,sizeof(data),1,fp);
}
checkusername=strcmp(username1,data.username);
checkpassword=strcmp(password1,data.password);
if(checkusername==0 && checkpassword==0)
{
printf("\nWelcome to your facebook account.\n");
printf("Thanks to choosing facebook plateform.\n");
}
else if (checkusername!=0 && checkpassword==0)
{
printf("\nSorry! invalid username Try again\n");
goto RepeatAgain;
}
else if (checkusername==0 && checkpassword!=0)
{
printf("\nSorry! invalid password Try again\n");
goto RepeatAgain;
}
else if (checkusername!=0 && checkpassword!=0)
{
printf("\nSorry! invalid username and password Try again\n");
goto RepeatAgain;
}
lable:
fclose(fp);
}
void main()
{
signup();
login();
}
4.source code explanation video :-
तो दोस्तों अब हम इस source code की explanation वीडियो देख लेते है।
तो दोस्तों इस वीडियो में हमने लॉगिन प्रोजेक्ट के सोर्स कोड को अच्छी तरह से समझाया है। तो अगर आप इस सोर्स कोड को अच्छी तरह समझना चाहते है तो इस वीडियो को पूरा जरूर देखें तभी आप इस लॉगिन प्रोजेक्ट के सोर्स को अच्छी तरह समझ पाएंगे।
Click here to watch video.
इन पोस्ट को भी पढ़े :-
Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह How to make Login project in C programming in Hindi | with source code पोस्ट ख़त्म होती है हम आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। और आप login system का project कैसे बनाते है यह सीख गए होंगे। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही मिलते है ऐसी ही किसी और इंटरेस्टिंग पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा !
0 Comments
Do not enter any spam comments please.