10 Most important topics in C programming जो एक beginner को जरूर सीखने चाहिए

 हेलो दोस्तों !

आज की इस 10 Most important topics in C programming जो एक beginner को जरूर सीखने चाहिए पोस्ट में हम जानेंगे की C प्रोग्रामिंग के वो कौन से 10 सबसे important topics है जिन्हें एक beginner को जरूर सीखना चाहिए। तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम इसी पर चर्चा करने वाले है 

इस पोस्ट के मुख्य विषय निन्म है :-

  • 10 most important topics कौन से है ?
  • beginner लेवल का मतलब क्या है ?
  • advance लेवल का मतलब क्या है ?
  • explanation video.

1.10 most important topics कौन से है :-

तो दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते है की C programming वो कौन से 10 Important topics है जिन्हे एक beginner को जरूर सीखने चाहिए। 

10 most important topics in C must learn beginner in Hindi

  1. introduction of C language ,compiler and machine code(exe).
  2. Constants, Variables and Data types.
  3. Operators and Expressions.
  4. Decision making and Branching.
  5. Decision making and looping.
  6. Arrays.
  7. Character Arrays and Strings.
  8. User defined function.
  9. Structures and Unions.
  10. Pointers.
ये है वो 10 टॉपिक्स जो एक beginner को जरूर सीखने चाहिए। अभी हमने इन टॉपिक्स को जाना है अब हम इन टॉपिक्स को थोड़ा विस्तार से जान लेते है की यह कौन से टॉपिक्स होते है?

1.introduction of C language ,compiler and machine code(exe) :-

दोस्तों अगर आप beginner है तो आपको C लैंग्वेज के बारे में थोड़ा बहुत पता होना चाहिए। की C लैंग्वेज क्या है इसे किसने डेवलप किया था और कब डेवलप किया था। C लैंग्वेज का क्या यूज़ होता है। C लैंग्वेज किस प्रोग्रामिंग एप्रोच को फॉलो करती है ये सभी बातें आपको जरूर पता होनी चाहिए। 

क्योंकि अगर आप जिस लैंग्वेज को सीख रहे है उसके बारे में ही आपको नहीं पता है तो क्या मतलब उस लैंग्वेज को सीखने का।इसलिए जनरल नॉलेज के लिए आपको उस लैंग्वेज के बारे में थोड़ा बहुत जानना जरुरी है। इसके साथ ही आपको compiler और machine कोड के बारे में जानना बहुत जरुरी है क्योंकि इन्हीं की मदद से आपका प्रोग्राम वर्क करता है। 

2.Constants, Variables and Data types :-

दोस्तों यह टॉपिक भी एक beginner के लिए जरुरी है। constant ,variable और data type C लैंग्वेज के प्रोग्राम बनाने में यूज़ होते है। इनका आप प्रोग्राम बनाते समय बहुत ज्यादा यूज़ करेंगे। क्योंकि ये इसके बिना आप प्रोफेशनल प्रोग्राम बना ही नहीं सकते है। इसलिए एक beginner के तौर पर आपको इस टॉपिक को भी सीखना चाहिए। 

3.Operators and Expressions :-

ऑपरेटर्स और एक्सप्रेशन भी एक बहुत important टॉपिक होता है इनकी मदद से हम प्रोग्राम में mathematical कैलकुलेशन करते है। अगर आप ऑपरेटर्स और एक्सप्रेशन को अच्छी तरह नहीं पढ़ते है। तो आप प्रोग्राम में mathematical कैलकुलेशन नहीं कर पाएंगे। जिससे आप अच्छे प्रोग्राम नहीं बना पाएंगे। तो एक beginner के तौर पर इस टॉपिक को भी आपको जरूर सीखना चाहिए। 

4.Decision making and Branching :-

दोस्तों यह टॉपिक भी उतना ही important है जितना की दूसरे टॉपिक है वैसे से C प्रोग्रामिंग के सभी टॉपिक्स important होते है लेकिन एक beginner के लिए सभी टॉपिक जरुरी नहीं होते है। दोस्तों आप decision making और branching  की मदद से अपने प्रोग्राम में कंडीशन को डाल सकते है। और उन कंडीशन के आधार पर कोड को रन करा सकते है। 

दोस्तों अगर आप इस टॉपिक को नहीं सीखते है तो आप अपने प्रोग्राम में कंडीशन का यूज़ नहीं कर पाएंगे। इसीलिए आपको इस टॉपिक को भी सीखना बहुत जरुरी है। इस टॉपिक को भी आप जरूर सीखें। 

5.Decision making and looping :-

दोस्तों यह टॉपिक भी एक बिगिनर के लिए बहुत जरुरी है। क्योंकि बिना लूपिंग स्टेटमेंट के हम अच्छे efficient प्रोग्राम नहीं बना पाएंगे। हमारा प्रोग्राम काफी बड़ा और जटिल हो जायेगा। जिससे हम प्रोग्राम को अच्छी तरह हैंडल नहीं कर पाएंगे। लूपिंग स्टेटमेंट हमें बार -बार यूज़ होने वाले कोड को बनाने में मदद करते है। इसलिए आपको लूपिंग स्टेटमेंट के टॉपिक को भी सीखना चाहिए। 

6.Arrays :-

C प्रोग्रामिंग में array एक महत्वपूर्ण टॉपिक होता है। इसकी मदद से हम एक ही नाम के कई वेरिएबल्स बना सकते है और उन वेरिएबल्स का यूज़ कर सकते है। ऐरे का सबसे बड़ा फायदा यही होता है की इसका नाम एक होता है और यह कई सारे वेरिएबल्स का काम करता है। 

तो अगर आप अपने प्रोग्राम को अच्छा और efficient बनाना चाहते है तो आपको ऐरे को सीखना होगा यह कोड को छोटा करने में मदद करता है। इसलिए आपको एक beginner के तौर पर यह टॉपिक जरूर सीखना चाहिए। 

7.Character Arrays and Strings :-

दोस्तों character array और string भी C प्रोग्रामिंग के महत्वपूर्ण टॉपिक्स में से एक है। स्ट्रिंग जो की किसी नाम या किसी वर्ड को स्टोर करती है। इसकी मदद से हम प्रोग्राम में नाम और वर्ड को स्टोर करने वाले वेरिएबल बना सकते है। आप बिना स्ट्रिंग को सीखें beginner लेवल तक नहीं पहुंच पाएंगे। 

इसलिए अगर आप अपने प्रोग्राम में स्ट्रिंग को यूज़ करना चाहते है इसका मैनीपुलेशन करना चाहते है तो आपको स्ट्रिंग के टॉपिक को भी सीखना पड़ेगा। करैक्टर ऐरे को ही हम स्ट्रिंग कहते है। इसलिए दोनों का मतलब एक ही है। 

8.User defined function :-

आप जब C में प्रोग्राम बनाना शुरू करेंगे तो आप ज्यादातर main फंक्शन का यूज़ करेंगे। लेकिन आप user defined function की मदद से main फंक्शन की तरह खुद के फंक्शन बना पाएंगे और प्रोग्राम को अच्छी तरह प्रेजेंट कर पाएंगे। user डिफाइन फंक्शन की मदद से हम अपने खुद के फंक्शन बना सकते है और उनका यूज़ कर सकते है। 

दोस्तों अगर आप यह टॉपिक नहीं सीखते है तो आप एक बड़े प्रोग्राम को अच्छी तरह हैंडल नहीं कर पाएंगे। इसलिए आपको यह टॉपिक भी सीखना पड़ेगा अगर आप beginner लेवल तक पहुँचना चाहते है। 

9.Structures and Unions :-

दोस्तों जब आप C में प्रोग्राम बनाएंगे तो आपको कोई भी कैलकुलेशन करने के लिए data types का यूज़ करना पड़ेगा। लेकिन इन डाटा टाइप्स में हम एक ही प्रकार की वैल्यूज को स्टोर करा सकते है। अगर आप चाहते की आप एक ऐसा डाटा टाइप हो जो कई प्रकार की वैल्यूज को स्टोर कर सके। तो दोस्तों इसके लिए आपको structure और union के सीखना पड़ेगा। 

स्ट्रक्चर और यूनियन की मदद से आप C प्रोग्रामिंग में खुद के डाटा टाइप बना पाएंगे। तो दोस्तों इसलिए आपको यह टॉपिक भी सीखना पड़ेगा। अगर आप beginner लेवल तक पहुँचना चाहते है। 

10.Pointers :-

दोस्तों C प्रोग्रामिंग में पॉइंटर एक बहुत ही इंटरेस्टिंग टॉपिक है। आप पॉइंटर्स की मदद से किसी वेरिएबल के मेमोरी एड्रेस को स्टोर और देख सकते है। पॉइंटर्स का यूज़ हम ज्यादातर एड्रेस को स्टोर करने के लिए करते है। 

तो अगर आप C प्रोग्रामिंग के इस टॉपिक को नहीं सीखते है तो आप मेमोरी एड्रेस को स्टोर और उन्हें मैनेज करना नहीं सीख पाएंगे। इसलिए आपको यह टॉपिक भी एक बिगिनर के तौर पर जरूर सीखना चाहिए। 

अभी हमने जो 10 टॉपिक्स बताये है वो एक beginner के लिए काफी है। वैसे तो C प्रोग्रामिंग में बहुत सारे टॉपिक्स है जिनको आप सीख सकते है लेकिन एक beginner के लिए ये टॉपिक्स कठिन होते है इसलिए इन्हें बाद में सीखा जाता है जब आप beginner लेवल तक पहुँच जाते है। 

2.beginner लेवल का मतलब क्या है :-

तो दोस्तों अब हम जान लेते है की beginner लेवल क्या होता है ?

beginner का नाम सुनते ही हम यह समझ लेते है की जो एक दम नया है और अभी -अभी किसी चीज़ को सीख रहा है। ये बात भी सही है की beginner उसी को माना जाता है जो अभी -अभी किसी चीज़ को सीख रहा हो इससे पहले उसने इसके बारे में नहीं पढ़ा हो। लेकिन beginner का एक लेवल होता है जो उसकी skill को प्रदर्शित करता है। 

इसी तरह ही C प्रोग्रामिंग को शुरू से सीखने वाले को हम बिगिनर कहते है लेकिन उस beginner का एक लेवल होता है जिसके अंदर वो चीज़े आती है जो एक बिगिनर level को प्रदर्शित करती है। C प्रोग्रामिंग में हम beginner उसे कहते है जिसने अभी -अभी C प्रोग्रामिंग को सीखना स्टार्ट किया है और इतना सीख चूका है की वह खुद से अच्छे -अच्छे प्रोग्राम और छोटे प्रोजेक्ट बना सकता है। 

C प्रोग्रामिंग में हम बिगिनर उसे कहते है जो थोड़ी बहुत C प्रोग्रामिंग सीख चूका है और इतना काबिल हो चूका की वह खुद से प्रोग्राम बना सकता है और छोटे -छोटे प्रोजेक्ट भी बना सकता है। इसी को हम एक beginner लेवल मानते है। अगर कोई भी व्यक्ति इससे ज्यादा advance होता जाता है तो उसे फिर medium लेवल पर रखा जाता है।

3.advance लेवल का मतलब क्या है :-

तो दोस्तों अब हम जान लेते है की advance लेवल क्या होता है ?

दोस्तों advance लेवल का नाम सुनते ही आपको ऐसा feel होता होगा की कोई व्यक्ति किसी चीज़ के बारे में अच्छी तरह जनता है और उस चीज़ में होने वाले हर update से परचित रहता है। तो यह बिल्कुल सही है जो कोई भी किसी चीज़ के advance लेवल तक पहुँच जाता है। तो इसका मतलब है की वह व्यक्ति उस चीज़ के बारे में लगभग सब कुछ जनता है और उस चीज़ में होने वाले अपडेट से भी परचित रहता है। 

दोस्तों ऐसा ही C प्रोग्रामिंग में भी होता है। अर्थात C प्रोग्रामिंग को सीखने वाला अगर C प्रोग्रामिंग को इतना सीख लेता है की वह लगभग C प्रोग्रामिंग के सभी concepts को जनता है तरह -तरह के बड़े प्रोजेक्ट और सॉफ्टवेयर बनाना जनता है और समय -समय पर C प्रोग्रामिंग में होने वाले updates से परचित रहता है तो उसे हम C प्रोग्रामिंग का professional या advance लेवल पर रखते है।  

तो दोस्तों अगर आप C प्रोग्रामिंग सीख रहे रही तो आपको भी पता होगा की एडवांस लेवल तक पहुँचने में कितना समय और energy लगती है consistency बनाये रखने में। अगर आप एडवांस लेवल तक पहुँचना चाहते है तो आपको लगातार C प्रोग्रामिंग को सीखना जारी रखना पड़ता है। और C प्रोग्रामिंग में होने वाले updates से परचित रहना पड़ता है। 

Explanation video :-

दोस्तों अगर आप इस जानकारी को वीडियो के रूप में देखना चाहते है तो आप नीचे लिंक पर क्लिक करके हमारी यह वीडियो देख सकते है। इस वीडियो में हमने अच्छी तरह इन टॉपिक्स को समझाया है। 

वीडियो देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।

इन पोस्ट को भी पढ़े :-

Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह 10 Most important topics in C programming जो एक beginner को जरूर सीखने चाहिए पोस्ट ख़त्म होती है। हम आशा करते है की हमारी यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी। और आप उन 10 important topics को जान गए होंगे जिन्हें C प्रोग्रामिंग में एक beginner को जरूर सीखने चाहिए। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही मिलते है ऐसी ही किसी इंटरेस्टिंग पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा !

Post a Comment

0 Comments