हेलो दोस्तों !
आज की इस Create Compile and Run first C Program in Hindi पोस्ट में हम c का first program बनाएंगे और उसे compile तथा run करके भी देखेंगे। तो दोस्तों अगर आप c का पहला प्रोग्राम कैसे बनाये और compile करके run करें यह जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
इस पोस्ट के मुख्य विषय निन्म है :-
- first c program कैसे create करें।
- first c program को compile कैसे करें।
- first c program को run कैसे करें।
- c program को compile करना क्यों जरुरी है।
1.first c program कैसे create करें :-
तो दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते है की c का पहला प्रोग्राम कैसे बनाये।
दोस्तों c का पहला प्रोग्राम बनाने से पहले आपको कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। जोकि निन्म है :-
- हैडर फाइल include करना जरुरी होता है।
- हैडर फाइल को # टैग से शुरू करना होता है।
- आपके प्रोग्राम में main फंक्शन का होना बहुत जरुरी होता है।
- c में स्टेटमेंट लिखते समय कैपिटल और स्माल लेटर का ध्यान रखना पड़ता है।
- c के लगभग सभी स्टेटमेंट को सेमीकॉलन से समाप्त करना जरुरी होता है।
- सेमीकॉलन के बाद दूसरी लाइन चेंज कर सकते है।
- c के predefined फंक्शन्स के नाम सही लिखना जरुरी होता है।
दोस्तों ये थे कुछ बेसिक नियम लेकिन जैसे-जैसे आप c प्रोग्रामिंग सीखते जायेंगे वैसे-वैसे आपको और भी नियम समझ आते जायेंगे। तो आप इन बेसिक नियमो का पालन करते हुए c का पहला प्रोग्राम बना सकते है। तो दोस्तों चलिए c का पहला प्रोग्राम बनाते है।
create first program of c programming :-
#include< stdio.h >
#include< conio.h >
void main()
{
clrscr();
printf("This is my first program of c programming\n");
getch();
}
दोस्तों आप देख सकते है की c का पहला प्रोग्राम कैसे बनाते है। इस प्रोग्राम में हमने सबसे पहले हैडर फाइल include की है जिनका नाम #include<stdio.h> #include<conio.h> है। हैडर फाइल हम इसलिए अपने प्रोग्राम में include करते है ताकि कुछ फंक्शन्स का यूज़ किया जा सके। जोकि हैडर फाइल में बने होते है।
हमें केवल उन फंक्शन्स के नाम लिखने की आवश्यकता होती है। जैसे इस प्रोग्राम में हमने clrsrc(); , printf(); और getch(); का यूज़ किया है अपना काम पूरा कराने के लिए। अगर हम उस हैडर फाइल को include नहीं करते जिनमे ये फंक्शन डिफाइन किये गए है तो हम इन फंक्शन का यूज़ नहीं कर पाते।
हमारा c प्रोग्राम हमेशा एक क्रम से main फंक्शन से चलना स्टार्ट होता है जैसे प्रोग्राम में आप देख सकते है पहले first लाइन execute होगी फिर second लाइन और फिर third लाइन इसी प्रकार प्रोग्राम लाइन-बाई-लाइन execute होता रहता है जब तक की सारे स्टेटमेंट execute नहीं हो जाते है।
2.first c program को compile कैसे करें :-
तो दोस्तों अब जान लेते है की c के first program को compile कैसे करते है ?
दोस्तों c प्रोग्राम को बनाने के बाद हमें उस प्रोग्राम को compile करने की जरुरत होती है। बिना compile करे हम प्रोग्राम को रन नहीं करा सकते है। क्योकि जो प्रोग्राम हमने लिखा है वह प्रोग्राम मशीन को समझ नहीं आता है। इसलिए जब मशीन हमारे कोड को समझेगी ही नहीं तो वह हमारा कार्य कैसे करेगी। हम मशीन कंप्यूटर को कह रहे है। क्योकि कंप्यूटर एक मशीन होती है।
तो दोस्तों जो प्रोग्राम हमने बनाया है उसे कंप्यूटर को समझाने के लिए हमें उस प्रोग्राम को compile करना पड़ता है। यह काम कम्पाइलर का होता है। कम्पाइलर हमारे कोड या प्रोग्राम को मशीन या कंप्यूटर के समझने योग्य लैंग्वेज में परिवर्तित करता है। ताकि कंप्यूटर हमारा कोड को समझ सके और हमारा काम कर सके।
कंप्यूटर हमारी भाषा नहीं समझता है। कंप्यूटर की अपनी एक अलग भाषा होती है जिसे बाइनरी भाषा कहते है यह 0 और 1 से मिलकर बनी होती है। इसलिए हमें अपने प्रोग्राम को कंप्यूटर को समझाने के लिए प्रोग्राम को कम्पाइलर की मदद से प्रोग्राम को compile करना पड़ता है क्योंकि कम्पाइलर हमारे प्रोग्राम को कंप्यूटर की भाषा में बदलता है।
c प्रोग्राम को compile करने के लिए सभी IDE (integrated development environment) पर अलग-अलग प्रोसेस होती है। जैसे टर्बो में c प्रोग्राम को compile करने के लिए Alter + F9 का यूज़ किया जाता है।
और visual studio code में हमें c प्रोग्राम को compile करने के लिए पहले compiler का नाम फिर प्रोग्राम फाइल का नाम लिखना होता है जैसे कम्पाइलर का नाम gcc है और प्रोग्राम फाइल का नाम hello.c है तो हमें इस प्रकार प्रोग्राम को compile करना पड़ेगा।
3.first c program को run कैसे करें :-
तो दोस्तों अब हम first c program को run कैसे करें यह जानेंगे।
तो दोस्तों c प्रोग्राम को compile करने के पश्चात जो भी एरर होती है उन्हें दूर कर दिया जाता है जब सारी एरर दूर हो दूर हो जाती है तो हम प्रोग्राम को रन करते है। जैसा की हम जानते है की आज के समय में काफी सारे प्लेटफार्म है जो c प्रोग्राम को बनाने ,compile करने तथा रन करने की सुविधा प्रदान करते है।
इसलिए हम सभी प्लेटफार्म में c प्रोग्राम कैसे रन होता है यह नहीं बता सकते है। लेकिन हम दो प्लेटफार्म में c प्रोग्राम को कैसे रन करते है यह जरूर बताएँगे। तो वे दो प्लेटफार्म है turbo c/c++ और visual studio code इन्ही दो प्लेटफार्म में c प्रोग्राम कैसे रन होता है हम यह बताएँगे।
तो हमारा पहला प्लेटफार्म है turbo c/c++ इस प्लेटफार्म में प्रोग्राम को compile करने के बाद हम प्रोग्राम को रन करने के लिए या तो कीबोर्ड से Ctrl+F9 प्रेस करते है यह रन मेनू में जाकर रन ऑप्शन को सेलेक्ट करते है।
हमारा दूसरा प्लेटफार्म है visual studio code इस प्लॅटफॉर्म में भी पहले प्रोग्राम को compile करना पड़ता है। जब प्रोग्राम compile हो जाता है तो हम उस प्रोग्राम को exe में कन्वर्ट करते है और फिर enter के प्रेस करते है तो हमारा प्रोग्राम रन हो जाता है। प्रोग्राम को exe में कन्वर्ट करने के लिए आपको केवल a लिखकर tab बटन प्रेस करनी पड़ती है और आपका प्रोग्राम अपने आप exe में कन्वर्ट हो जाता है।
4.c program को compile करना क्यों जरुरी है :-
तो दोस्तों अब हम यह जान लेते है की program को compile और करना क्यों जरुरी होता है।
दोस्तों जैसा की हमने ऊपर पढ़ा है की कंप्यूटर हमारी भाषा नहीं समझता है कंप्यूटर केवल बाइनरी यानी की 0 और 1 की भाषा समझता है। तो अब आप ये बताइये की क्या आपका प्रोग्राम बाइनरी भाषा में लिखा है। आपका answer होगा नहीं। तो आप सही है आपका प्रोग्राम c प्रोग्रामिंग में लिखा है जिसे इंसान के समझने योग्य बनाया गया है।
तो जब हमारा प्रोग्राम बाइनरी लैंग्वेज में नहीं लिखा है तो कंप्यूटर हमारा प्रोग्राम कैसे समझ सकता है। तो दोस्तों कंप्यूटर को हमारे द्वारा लिखे गए प्रोग्राम को समझाने के लिए प्रोग्राम को compile करना पड़ता है ताकि कंप्यूटर हमारे प्रोग्राम को समझ सके और हमारे प्रोग्राम को रन करा सके।
तो दोस्तों अब आप खुद समझ गए होंगे की प्रोग्राम को compile करना कितना जरुरी होता है। बिना compile किये आप प्रोग्राम को रन ही नहीं करा सकते है। तो यही कारण है की हम प्रोग्राम को रन कराने से पहले compile जरूर करते है।
इन पोस्ट को भी पढ़े :-
Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह Create Compile and Run first C Program in Hindi पोस्ट ख़त्म होती है। हम आशा करते है की हमारी यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी। और अपने c का first program बनाना compile और run करना सीख गए होंगे। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही मिलते है ऐसी ही किसी नई पोस्ट में। पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद !
0 Comments
Do not enter any spam comments please.