हेलो दोस्तों !
आज की इस Check Even And Odd Number program in c programing [Hindi] पोस्ट में हम even और odd नंबर को चेक करने के प्रोग्राम पर चर्चा करेंगे जो प्रोग्राम सी प्रोग्रामिंग का होगा।
दोस्तों हम इस पोस्ट में इन टॉपिक्स पर चर्चा करेंगे।
- इवन नंबर क्या है ? what is even number ?
- ओड नंबर क्या है ? what is odd number ?
- इवन और ओड नंबर प्रोग्राम। program of even and odd .
- यह प्रोग्राम कैसे कार्य करेगा। program review.
- even or odd program video.
1. what is even number :-
तो दोस्तों इवन और ओड का प्रोग्राम बनाने से पहले हम यह जान लेते है कि even number होता क्या है ? क्योकि जब तक हम इवन और ओड नंबर को नहीं समझते है तो हमें प्रोग्राम समझ नहीं आता है।
तो दोस्तों इवन नंबर को आप प्राइमरी क्लासेस से ही पढ़ते आ रहे है पर हम आपको थोड़ा याद दिलाना चाहते है कि इवन नंबर किन नंबर्स को कहा जाता था।
ऐसे नंबर्स जो 2 नंबर से पूर्णतः डिवाइड हो जाते है उन्हें ही हम इवन नंबर कहते है ये वही इवन नंबर है जिनको जोड़ने और घटाने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है। हम सभी इवन नंबर्स के सवालों को जल्दी सॉल्व कर लेते थे। यहाँ हम एक उदाहरण से इसे अच्छी तरह समझते है।
10 यहाँ पर एक इवन नंबर है क्योकि 10 नंबर पूरी तरह से 2 से डिवाइड हो जाता है जोकि 5 बार में 2 से पूरी तरह डिवाइड हो जाता है। इसलिए यहाँ 10 एक इवन नंबर है।
2. what is odd number :-
दोस्तों इवन नंबर को समझने के बाद अब हम ओड नंबर को समझ लेते है की odd number क्या होता है ?
वैसे तो दोस्तों आप सभी को इवन और ओड नंबर के बारे में पता होगा पर फिर भी मैं एक बार रिकॉल करा देता हूँ। ताकि आप इवन और ओड के प्रोग्राम को बिना किसी परेशानी के समझ सके और खुद यह प्रोग्राम बना सकें।
तो दोस्तों ओड ऐसे नंबर्स को कहा जाता है जो 2 से पूरी तरह से डिवाइड नहीं होते है। ऐसे नंबर्स को पहचानना बहुत ही आसान होता है। इन नंबर्स के सवालो को हम बहुत आसानी से हल नहीं कर पाते थे। क्योकि ये नंबर थोड़ा अजीब टाइप के होते है। पर इन्हे पहचानना आसान होता है।
5 एक ओड नंबर है क्योकि यह 2 से पूरी तरह से डिवाइड नहीं होता है ऐसे सभी नंबर्स जो 2 से पूरी तरह डिवाइड नहीं होते है उन्हें ओड नंबर कहा जाता है।
अब शायद आप अच्छी तरह से याद कर पाए होंगे की ओड और इवन नंबर्स क्या होते है। तो अब इनका प्रोग्राम देखते है जो कि सी प्रोग्रामिंग की मदद से बना है।
3. program of even and odd number:-
तो दोस्तों अब हम even and odd का program देख लेते है जिसके लिए आप इस पोस्ट पर आये थे। तो दोस्तों मैं बता दूँ कि इसका प्रोग्राम ज्यादा बड़ा नहीं है। इस प्रोग्राम को आप आसानी से समझ जायेंगे।
c program of check number is even or odd :-
#include< stdio.h >
void main()
{
int number;
printf("\nEnter the any number:");
scanf("%d",&number);
if(number%2==0)
{
printf("\nThis number is even:%d\n\n",number);
}
else
{
printf("\nThis number is odd:%d\n\n",number);
}
}
इस प्रोग्राम का आउटपुट कुछ इस प्रकार आएगा जब आप इस प्रोग्राम को रन करेंगे।
Enter the any number:10
This number is even:10
Enter the any number:5
This number is odd:5
आप आउटपुट में देख सकते है कि जब हमने 10 एंटर किया तो प्रोग्राम ने नंबर को चेक करके बता दिया की यह नंबर एक इवन नंबर है। और जब हम दोबारा प्रोग्राम को रन करते है और इस बार 5 एंटर करते है तो हमारा ये प्रोग्राम चेक करके बताता है कि यह एक ओड नंबर है।
4. how to work even and odd program :-
दोस्तों अब हम यह देखते है कि ये प्रोग्राम जो अभी हमने ऊपर देखा है किस प्रकार कार्य करेगा।
दोस्तों इस प्रोग्राम को हमने जितना हो सके उतना छोटा करने का प्रयास किया है ताकि आप इस प्रोग्राम को आसानी से समझ सके।
इस प्रोग्राम में सबसे पहले हमने यूजर से कोई भी एक नंबर को एंटर करने का सन्देश दिया है। और जब यूजर कोई नंबर इनपुट के रूप में एंटर करता है तो हम उसे एक वेरिएबल में रख लेते है और फिर उस नंबर को चेक करते है। हम यह कंडीशन की मदद से चेक करते है कि वह नंबर इवन है या ओड।
जब यह कंडीशन सही होती है तो हम यूजर को मैसेज के माध्यम से बता देते है की आपके द्वारा एंटर किया गया नंबर इवन है। और अगर कंडीशन सही नहीं होती है तो प्रोग्राम यूजर को एक मैसेज प्रिंट करता है कि आपके द्वारा एंटर किया गया यह नंबर ओड है।
तो दोस्तों इस प्रकार हमारा ये प्रोग्राम बड़ी ही आसानी से इवन और ओड नंबर को चेक करता है और आपको बताता है की आपके द्वारा एंटर किया गया नंबर इवन है या ओड।
5.even or odd program video :-
दोस्तों यह है even और odd number को check करने वाले प्रोग्राम की वीडियो।
दोस्तों इस वीडियो में इस प्रोग्राम को अच्छी तरह समझाया गया है। तो दोस्तों अगर आप इस प्रोग्राम को और अच्छी तरह समझना चाहते है तो इस वीडियो को जरूर देखे।
[Click here to watch video on you tube]
अगर आप चाहे तो इन पोस्ट को भी पढ़ सकते है :-
Author :-
तो दोस्तों हमारी यह पोस्ट अब ख़त्म होती है। हम आशा करते है कि हमारी यह Check Even And Odd Number program in c programing-[Hindi] पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी। हमने इस पोस्ट में इवन और ओड के साथ - साथ इवन और ओड का सी प्रोग्राम को भी बताया है। अगर आपको लगता है कि इस पोस्ट में कुछ कमी है तो कमेंट करके हमें जरूर बताये। धन्यवाद !
0 Comments
Do not enter any spam comments please.