Shopping Cart Page using HTML CSS JavaScript in Hindi | Grocery Billing System Project | with source code

 हेलो दोस्तों!

आज  की इस ब्लॉग पोस्ट में हम एक बहुत ही useful और beginner-friendly JavaScript project बनाने वाले हैं — Shopping Cart Page या Grocery Billing System, जो कि पूरी तरह HTML, CSS और JavaScript पर आधारित है।

अगर आप Frontend Development सीख रहे हैं और आपको समझना है कि एक basic Add to Cart system, Billing Calculation, और Local Storage कैसे काम करता है, तो यह project आपके लिए perfect है।

इस project को बनाकर आप सीखेंगे कि कैसे एक interactive web page create किया जाता है जो user के actions पर  real-time response देता है — बिल्कुल वैसे जैसे real e-commerce websites (Amazon, Flipkart) पर होता है।


shopping cart page project using html css js in hindi


इस blog post को आखिर तक ज़रूर पढ़ें क्योंकि इसमें आपको मिलेगा: source code, step-by-step explanation,
YouTube video tutorial link, FAQs और related project ideas


Table of Contents

  1. Project Overview

  2. Project Source Code

  3. Project Explanation Video

  4. FAQs

  5. Related Posts

  6. Conclusion


1. Project Overview

इस Shopping Cart Grocery Billing System project में user को एक product list दिखाई देती है, जिसमें हर product के साथ image, name, price और एक Add to Cart button होता है।

जब user किसी product को “Add” करता है, तो वो cart में चला जाता है और बाद में “Show Bill” पर क्लिक करके पूरा bill देख सकता है। जिसमें जितने प्रोडक्ट यूजर ने कार्ट में ऐड किये है उन सभी का बिल generate होता है। इस वेब पेज में एक और बटन होती है जो cart को पूरी तरह से क्लियर कर देती है। 


shopping cart project in html css javascript


यह project beginners के लिए बहुत helpful है क्योंकि इसमें आप सीखेंगे:


Tech Stack Used:

  • HTML – Structure Design
  • CSS – Styling और Layout
  • JavaScript – Logic, Events & Local Storage

यह project responsive layout में बनाया गया है, यानी mobile, tablet और desktop सभी devices पर अच्छे से काम करता है।


2. Project Source Code

दोस्तों अगर आप इस shopping cart project का source code डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे क्लिक करके कर सकते है। यह प्रोजेक्ट एक ज़िप फाइल के रूप में डाउनलोड होगा। जिसे आपको अपने सिस्टम में अनज़िप या extract करना पड़ेगा तभी आप इस प्रोजेक्ट को रन कर पाएंगे। 

💾 Download Source Code:
👉 Download Full Source Code (ZIP)

download shopping cart project source code

Short Explanation of Files:

  • index.html → Web page structure
  • style.css → Design & layout
  • script.js → JavaScript logic (Add to cart, Remove item, Show bill, Local storage)

Main Features Explained:

  • जब आप किसी product पर Add to Cart click करते हैं, वो product cart array में add हो जाता है।
  • “Show Bill” button से एक modal खुलता है जिसमें bill table दिखती है।
  • Subtotal, tax (5%) और grand total automatically calculate होते हैं।
  • Cart data automatically Local Storage में save रहता है ताकि refresh करने पर भी data ना मिटे।


3. Project Explanation Video

अगर आप इस project को step-by-step practically बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए YouTube video tutorial को ज़रूर देखें।

इस वीडियो में आपको पूरे project का explanation हिंदी में मिलेगा की कैसे हमने इसे HTML, CSS, और JavaScript use करके एक professional looking billing system बनाया गया है। साथ में इसे हमने रन करके भी दिखाया है। 

👇 नीचे image पर क्लिक करें और वीडियो देखें 👇


watch shopping cart page project video tutorial


इस वीडियो को अंत तक देखें ताकि आपको पूरा concept समझ में आए और आप खुद अपने mini projects बना सकें।


4. FAQs (Frequently Asked Questions)

Q1: Shopping Cart या Grocery Billing System in JavaScript क्या है?


यह एक web-based mini project है जिसमें user products add कर सकता है, remove कर सकता है और final bill generate कर सकता है। यह project HTML, CSS और JavaScript की मदद से बनाया गया है और इसमें कोई backend नहीं है।


Q2: क्या मैं इस project को VS Code या किसी भी browser में run कर सकता हूँ?


 हाँ, यह pure frontend project है। आप इसे सीधे अपने browser में “index.html” open करके run कर सकते हैं।
कोई compiler या server की आवश्यकता नहीं है।


Q3: इस project में कौन-कौन से JavaScript concepts use हुए हैं?


इस project में निम्न JavaScript concepts का इस्तेमाल किया गया है:


5. Related Posts

अगर आपको यह project पसंद आया, तो आप नीचे दिए गए projects भी ज़रूर देखें 👇


6. Conclusion

इस blog post में हमने step-by-step देखा कि कैसे एक simple लेकिन powerful Shopping Cart Page Grocery Billing System बनाया जा सकता है। यह project आपकी JavaScript DOM manipulation और Frontend Development skills को improve करेगा।

अगर आपने अभी तक video tutorial नहीं देखा है, तो अभी जाकर ज़रूर देखें 👇
🎥 Watch on YouTube

👉 Like, Share और Comment करना ना भूलें, ताकि हमें पता चले कि आपको यह project कितना पसंद आया!
और ऐसे ही HTML, CSS, JavaScript projects सीखने के लिए चैनल को Subscribe करें 🔔

Post a Comment

0 Comments