हेलो दोस्तों !
आज की इस How to print desktop pattern in C programming in Hindi पोस्ट में हम desktop pattern को print करने का C program बनाना सीखेंगे। तो दोस्तों अगर आप डेस्कटॉप पैटर्न को प्रिंट करने का C प्रोग्राम बनाना सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
Desktop pattern program in C :-
दोस्तों अगर आपने डेस्कटॉप का sign देखा है तो आपको पता होगा की डेस्कटॉप का sign कैसा होता है। आज हम उसी पैटर्न को प्रिंट करने का C प्रोग्राम बनाएंगे। तो दोस्तों बाकि के पैटर्न प्रोग्राम की तरह यह भी एक सिंपल सा पैटर्न प्रोग्राम है। लेकिन अगर आप बिगिनर तो आपको यह प्रोग्राम बनाने में थोड़ी परेशानी हो सकती है।
इस पैटर्न प्रोग्राम को बनाने के लिए आपको लूप का concept आना जरुरी है क्योंकि हम लूप की मदद से ही इस पैटर्न को प्रिंट करने का प्रोग्राम बनाएंगे। हम इस प्रोग्राम में if else का भी यूज़ करेंगे। इसलिए आपको if else भी आना चाहिए नहीं तो आप इस प्रोग्राम को शायद अच्छी तरह न समझ पाए।
तो दोस्तों जो प्रोग्राम हमने नीचे बनाया है। यह प्रोग्राम डेस्कटॉप पैटर्न को प्रिंट करेगा। हमने इस प्रोग्राम को vs code पर बनाया है। इसलिए अगर आप इस प्रोग्राम को दूसरी IDE पर रन करेंगे तो शायद कुछ एरर आ सकती है। वैसे अगर आप प्रोग्राम को समझ जायेंगे तो आप इसे किसी भी IDE पर रन कर पाएंगे।
program :-
#include< stdio.h >
void main()
{
int i,j;
int width,height,left,right;
width=16,height=9,left=width/2,right=width/2;
printf("\n");
for ( i = 1; i <= height; i++)
{
for ( j = 1; j <= width; j++)
{
if (j==1&&(i >= 1&&i <= height/2)||i==1&&width>=1||j==width&&(i >= 1&&i <= height/2))
{
printf("*");
}
else if (i==5&&width >= 1||i==height&&(j > left&&j < right))
{
printf("*");
}
else if(j==left&&i > height/2||j==right&&i > height/2)
{
printf("*");
}else
{
printf(" ");
}
}
printf("\n");
if (i > 5)
{
left--;
right++;
}
}
printf("\n");
}
program output :-
****************
* *
* *
* *
****************
*
* *
* *
*******
Source code explanation video :-
दोस्तों अगर आपको ये प्रोग्राम अभी भी अच्छी तरह समझ नहीं आया हो तो आप हमारी वीडियो देख सकते है। जिसमें हमने इस प्रोग्राम को बनाकर अच्छी तरह समझाया है। तो दोस्तों उस वीडियो का लिंक नीचे है। वीडियो जरूर देखें।
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
इन पोस्ट को भी पढ़े :-
Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह How to print desktop pattern in C programming in Hindi पोस्ट ख़त्म होती है हम आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी और आप desktop pattern को print करने का C program बनाना सीख गए होंगे। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे ऐसी ही किसी और इंटरेस्टिंग पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा।
0 Comments
Do not enter any spam comments please.