हेलो दोस्तों !
आज की इस Triangle pattern program in C programming in Hindi पोस्ट में हम triangle pattern को print करने का C program बनाना सीखेंगे। तो दोस्तों अगर आप इस प्रोग्राम को बनाना सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
दोस्तों वैसे तो यह एक सिंपल सा प्रोग्राम प्रोग्राम है लेकिन अगर आप इस पोस्ट पर आये है तो आप जरूर बिगिनर होंगे और आपको इस प्रोग्राम को बनाने में थोड़ी परेशानी जरूर हुई होगी। तो दोस्तों अगर हम इस प्रोग्राम की बात करें तो हमने इसे विसुअल स्टूडियो कोड पर बनाया है।
लेकिन दोस्तों यह जरुरी नहीं है की हमने इस प्रोग्राम को किस IDE पर बनाया है जबकि यह जरुरी है की हमने इस प्रोग्राम को कैसे बनाया है। किसी प्रकार हमने इस पैटर्न को प्रिंट करने के लिए कोडिंग की है।
तो दोस्तों हमने इस पैटर्न को प्रिंट करने के लिए लूप का यूज़ किया है। और साथ में हमने if else का भी यूज़ किया है। if else में दी गई कंडीशन के कारण ही ट्रायंगल पैटर्न या कहे तो त्रिभुज पैटर्न प्रिंट हो रहा है। दोस्तों हमने इस प्रोग्राम में दो लूप का यूज़ किया है एक लूप हाइट के लिए है तो दूसरा लूप width के लिए है।
इस प्रोग्राम में सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली चीज़ if के अंदर दी गई कंडीशन है। अगर आप उस कंडीशन को समझ जाते है तो आप इस प्रोग्राम को भी अच्छी तरह समझ जायेंगे। if कंडीशन के अंदर जो j= =left है वो लेफ्ट साइड की लाइन प्रिंट करेगा और जो j= =right है वो राइट साइड की लाइन को प्रिंट करेगा और जो i= =height&&j>=1 है वो सबसे नीचे की लाइन को प्रिंट करेगा।
जब if की कंडीशन true होगी तो स्टार प्रिंट होगा और अगर कंडीशन false होती है तो स्टार प्रिंट नहीं होगा। जिसके कारण इस प्रकार का पैटर्न बनेगा जो त्रिभुज (triangle) की तरह होगा।
Triangle pattern program :-
#include< stdio.h >
void main()
{
int i,j;
int height,width,left,right;
height=11,width=21;
left=11,right=11;
printf("\n");
for(i=1;i <= height;i++)
{
for(j=1;j <= width;j++)
{
if(j==left||j==right||i==height&&j >= 1)
{
printf("*");
}else
{
printf(" ");
}
}
printf("\n");
left--;
right++;
}
printf("\n");
}
program output :-
*
* *
* *
* *
* *
* *
* *
* *
* *
* *
*********************
program explanation video :-
Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह Triangle pattern program in C programming in Hindi पोस्ट ख़त्म होती है हम आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे ऐसी ही किसी और इंटरेस्टिंग पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा !
0 Comments
Do not enter any spam comments please.