Program to input height of a person in meter and convert to inches in C program

 हेलो दोस्तों !

आज की इस Program to input height of a person in meter and convert to inches in C program पोस्ट में हम किसी व्यक्ति की height को meter से inches में convert करने का C प्रोग्राम बनाना सीखेंगे। तो दोस्तों अगर आप इस प्रोग्राम को अच्छी तरह समझना चाहते तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर करें। 

तो दोस्तों अगर आप किसी व्यक्ति की हाइट को मीटर से इंच में कन्वर्ट करने का C प्रोग्राम बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको यह पता होना बहुत जरूर है की एक मीटर में कितने इनचेस होते है। और साथ ही आपको थोड़ी बहुत C प्रोग्रामिंग भी आनी चाहिए। अगर आपको ये सब कुछ आता है तो आप इस प्रोग्राम को आसानी से बना सकते है। 


C program to convert meter to inches in hindi


दोस्तों मीटर को inches में कन्वर्ट करने के लिए आपको केवल मीटर को इनचेस से गुणा(multiply) करना होता है। अगर हम बात करें की एक मीटर में कितने इंच होते है तो एक मीटर में लगभग 39.370079 inches होते है। तो अगर आप 5 मीटर को inches में कन्वर्ट करना चाहते है तो इसके लिए हम 5 को 39.370079 से गुणा करना होगा। 

5 * 39.370079 = 196.85 

तो आपको अब C प्रोग्राम कैसे बनाना है। तो दोस्तों सबसे पहले आपको यूजर से मीटर इनपुट के रूप में लेना है और फिर उसे 39.370079 से multiply कर देना है और फिर जो रिजल्ट आएगा उसे प्रिंट करा देना है इस प्रकार आप किसी व्यक्ति की हाइट मीटर से inches में कन्वर्ट करने का C प्रोग्राम बना सकते है। तो दोस्तों इस प्रोग्राम को बनाने की थ्योरी को जानने के बाद अब हम इसका एक example प्रोग्राम देख लेते है। 

Example program of convert meter to inches :-


#include< stdio.h >
void main()
{
    int meter;
    float inches,height;
    inches=39.370097;
    printf("Enter person height :");
    scanf("%d",&meter);
    height=meter*inches;
    printf("Person height is 2%f inches\n",height);
}

program output :-

Enter person height :5

Person height is 196.850494 inches

Example program :-


#include< stdio.h >
void main()
{
    float meter,inches,result;
    inches=39.370079;
    printf("Enter number in meter:");
    scanf("%f",&meter);
    result=meter*inches;
    printf("Inche %f in %f Meter\n",result,meter);
}
program output :-

Enter number in meter:10
Inche 393.700806 in 10.000000 Meter

दोस्तों अगर आपको यह प्रोग्राम अभी भी अच्छी तरह समझ नहीं आया है तो आप हमारी वीडियो देख सकते है। इस वीडियो में हमने इस प्रोग्राम को लाइव बनाकर output भी शो करके दिखाया है। तो दोस्तों वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें। 

[Click here to watch video on you tube]


Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह Program to input height of a person in meter and convert to inches in C program पोस्ट ख़त्म होती है। हम आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। तो आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे ऐसी ही किसी और इंटरेस्टिंग पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा !

Post a Comment

0 Comments