Write about basic rules to write a C program code in Hindi

 हेलो दोस्तों !

आज की इस Write about basic rules to write a C program code in Hindi पोस्ट में हम C program को write करने के basic rules को जानेंगे की किस तरह C प्रोग्राम को write किया जाना चाहिए। तो दोस्तों अगर आप C प्रोग्राम को write करने के basic रूल्स को जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। 

दोस्तों अगर आप हिंदी या इंग्लिश लैंग्वेज को लिखना और बोलना जानते है तो आपको यह जरूर पता होगा की आपको इंग्लिश लैंग्वेज में कुछ भी लिखने के लिए किन  नियमों का ध्यान रखा जाता है। आप ऐसे ही कुछ भी नहीं लिख सकते है आपको इंग्लिश लैंग्वेज में कुछ लिखने के लिए ग्रामर का यूज़ जरूर करना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपका sentence गलत हो जायेगा। 


basic rules of writing C program in hindi

तो दोस्तों जैसा की आपने जाना की इंग्लिश लैंग्वेज में कुछ लिखने के लिए प्रॉपर ग्रामर का यूज़ करना पड़ता है। इसी प्रकार हमें C लैंग्वेज में कोई भी प्रोग्राम लिखने के लिए C के प्रॉपर रूल्स को ध्यान में रखना पड़ता है। अगर हम उन रूल्स का फॉलो नहीं करते है तो हमारा प्रोग्राम गलत हो सकता है। 

तो दोस्तों अब आप शायद यह जानने के लिए बेचैन होंगे की C प्रोग्राम को लिखने के क्या रूल्स और नियम है। तो दोस्तों इससे पहले की हम C प्रोग्राम को लिखने के रूल्स जाने उससे पहले हम C प्रोग्राम का बेसिक सिंटेक्स या कहे तो स्ट्रक्चर देख लेते है ताकि हम उन रूल्स को अच्छी तरह समझ सकें। 

basic structure of C program :-


header file
void main()
{

//statement;
//statement;

}

दोस्तों अगर आप इस स्ट्रक्चर को देखें सबसे पहले ऊपर header file लिखा है जिसका मतलब है की यहाँ कोई भी हैडर फाइल include कर सकते है। और आगे इसमें void main () लिखा है इसका मतलब है की हमारा प्रोग्राम यहाँ से स्टार्ट हो रहा है और void main फंक्शन की return टाइप है।

हम आपको यह बताना चाहते है की C का हर प्रोग्राम main फंक्शन से स्टार्ट होता है। main फंक्शन C प्रोग्राम का स्टार्टिंग पॉइंट होता है। और दोस्तों आप syntax में हमने main फंक्शन के अंदर दो बार execution statement लिखा है जिसका मतलब है की ये वो लाइन्स है जो कंप्यूटर को कुछ करने का निर्देश देगी। या कहे तो execute होने वाले स्टेटमेंट है जो सेमीकॉलन से एन्ड होते है। 

दोस्तों आप इस सिंटेक्स में यह भी देख सकते है की जो भी executable स्टेटमेंट होंगे वो सभी main फंक्शन या किसी दूसरे फंक्शन के कर्ली ({ }) ब्रेसेस के अंदर लिखें जायेंगे।  

basic rules of C program :-

दोस्तों अब हम जान लेते है की C प्रोग्राम को लिखने के बेसिक रूल्स कौन से होते है ?

1 . C प्रोग्राम को लिखते समय आपको लोअर केस लेटर का यूज़ करना होता है। लेकिन कुछ ऐसे कीवर्ड होते है जो upper case है जैसे NULL कीवर्ड। 
2 . C प्रोग्राम के हर स्टेटमेंट को सेमीकॉलन से टर्मिनेट करना या semicolon लगाना जरुरी होता है। 
3 . C प्रोग्राम में आप किसी भी रिज़र्व कीवर्ड को वेरिएबल नहीं बना सकते है। 
4 . C प्रोग्राम में किसी भी फंक्शन को यूज़ करने के लिए उस हैडर फाइल को include करना जरुरी होता है जिसमें वह फंक्शन डिक्लेअर किया गया है या जिस हैडर फाइल के अंडर में वो फंक्शन आता है। 
5 . C प्रोग्राम के सभी executable स्टेटमेंट फंक्शन के curly braces ( { } ) के अंदर लिखे जाने चाहिए। 
6 . C प्रोग्राम में main फंक्शन जरूर होना चाहिए। 
7 . C प्रोग्रामिंग एक केस सेंसटिव प्रोग्रामिंग है इसलिए हमें lower और upper केस का ध्यान रखना चाहिए। जैसे अगर हमने ram नाम का वेरिएबल बनाया है तो आप RAM लिखकर इस वेरिएबल का यूज़ नहीं कर सकते है। 

दोस्तों वैसे तो C प्रोग्राम को बनाते समय आपको बहुत सारी चीज़ें ध्यान में रखनी पड़ती है। जैसे इग्लिश लैंग्वेज में कोई भी पैराग्राफ लिखने के लिए इंग्लिश ग्रामर के कई रूल्स का ध्यान रखते है। दोस्तों हमने यहाँ कुछ बेसिक रूल्स को बताने का प्रयास किया है जिससे आप C प्रोग्राम के बेसिक स्ट्रक्चर को समझ पाए। 

जैसे जैसे आप प्रोग्राम बनाएंगे वैसे वैसे आपको इन रूल्स को ध्यान रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आपको ये रूल्स अच्छी तरह आने लगेंगे। तो दोस्तों हमने नीचे एक सिंपल सा C प्रोग्राम दिया है आप इस प्रोग्राम को देख कर कुछ रूल्स को समझ पाएंगे। 

basic program of C :-


#include< stdio.h >
void main()
{
    printf("hello guys\n");
    printf("How are you\n");
}

Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह Write about basic rules to write a C program code in Hindi पोस्ट ख़त्म होती है हम आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। और आप जान गए होंगे की C प्रोग्राम को write करने के क्या बेसिक रूल्स है। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे ऐसी ही इंटरेस्टिंग पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा !

Post a Comment

0 Comments