how to make run counter program in C programming-[Hindi]-example program

 हेलो दोस्तों !

आज की इस how to make run counter program in C programming-[Hindi]-example program पोस्ट में हम run counter का प्रोग्राम देखेंगे की किस प्रकार program run को count करता है। तो दोस्तों इस प्रोग्राम को अच्छी तरह समझने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। तो दोस्तों चलिए इस पोस्ट को शुरू करते है। 

इस प्रोग्राम के बारे में :-

दोस्तों अब हम थोड़ा इस प्रोग्राम में बारे में जान लेते है की यह प्रोग्राम किस प्रकार work करेगा ?

run counter program in C programming hindi

दोस्तों अगर आप भी क्रिकेट के फैन है तो आपको रन के बारे में जरूर पता होगा। तो दोस्तों हम इस प्रोग्राम की मदद से एक ओवर कितने रन मिले साथ ही किस बॉल पे कितना रन मिला यह भी शो होगा और यह प्रोग्राम टोटल स्कोर शो करेगा की कितने ओवर में कितने रन बने। तो दोस्तों यह एक इंटरेस्टिंग प्रोग्राम है। 

दोस्तों जब आप इस प्रोग्राम को रन करेंगे तो आपको सबसे पाहे चार ऑप्शन मिलेंगे जिसमें पहले ऑप्शन में रन काउंट करने का काम होगा और दूसरे ऑप्शन पर टोटल रन शो करने का काम होगा और तीसरे पर लास्ट ओवर की समरी दिखाने का काम होगा और चौथा ऑप्शन एग्जिट करने के लिए होगा तो दोस्तों इन चार ऑप्शन की मदद से आप रन को काउंट करके टोटल स्कोर के साथ लास्ट ओवर की समरी भी देख सकते है। 

तो दोस्तों इस प्रोग्राम के बारे जानने के बाद अब हम इस प्रोग्राम को देख लेते है। 

source code of run counter program :-


#include< stdio.h >
void runSummary(int overSummary[])
{
    printf("\n*****Last over Summary*****");
    printf("\nBall -> 1  2  3  4  5  6\n");
    printf("Run  -> ");
    for (int i = 0; i < 6; i++)
    {
        printf("%d  ",overSummary[i]);
    } 
    printf("\n");
}
void main()
{
    int ch,run,Run1=0,check=0;
    int totalRun=0,overCount=0;
    int OverSummary[6];
    do
    {
        printf("\nPress 1.for count run\t");
        printf("      Press 2.for show total run\n");
        printf("Press 3.for One over summary\t");
        printf("  Press 4.for exit\n\n");
        printf("Choose option:");
        scanf("%d",&ch);
        switch (ch)
        {
        case 1:
            overCount++;
            check=1;
            for (int i = 0; i < 6; i++)
            {
                again:
                printf("\nEnter %d ball run: ",i+1);
                scanf("%d",&run);
                if (run == 5 || run > 6 || run < 1)
                {
                    printf("invalid run enter again\n");
                    goto again;
                }
                totalRun=totalRun+run;               
                OverSummary[i]=run;
            }            
            break;
        case 2:
            printf("\nTotal run %d\n",totalRun);
            printf("Total over (%d)\n",overCount);
            break;
        case 3:
            if (check == 1)
            {
                runSummary(OverSummary);                
            }else
            {
                printf("Sorry! nothing to show\n");
            }
            break;
        }
    } while (ch != 4);
    printf("Progam is end\n");
}

output :-

Press 1.for count run         Press 2.for show total run
Press 3.for One over summary      Press 4.for exit

Choose option:1

Enter 1 ball run: 2

Enter 2 ball run: 1

Enter 3 ball run: 4

Enter 4 ball run: 1

Enter 5 ball run: 2

Enter 6 ball run: 6

Press 1.for count run         Press 2.for show total run
Press 3.for One over summary      Press 4.for exit

Choose option:2

Total run 16
Total over (1)

Press 1.for count run         Press 2.for show total run
Press 3.for One over summary      Press 4.for exit

Choose option:3

*****Last over Summary*****
Ball -> 1  2  3  4  5  6
Run  -> 2  1  4  1  2  6

project explanation video :-

दोस्तों अभी आपने जो प्रोग्राम ऊपर देखा है तो अगर आपको यह प्रोग्राम अच्छी तरह समझ नहीं आया है तो आप इस वीडियो को देख सकते है क्योंकि हमने इस वीडियो में इस प्रोजेक्ट को स्टेप बाई स्टेप बनाकर समझाया है तो अगर आप इस प्रोजेक्ट को अच्छी तरह समझना चाहते है तो इस वीडियो को अंत तक जरूर देखें।  

वीडियो देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।


Author :- तो दोस्तों हम आशा करते है की हमारी यह how to make run counter program in C programming-[Hindi]-example program पोस्ट आपके लिए useful रही होगी। और आप run counter प्रोग्राम को भी अच्छी तरह समझ गए होंगे। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे ऐसी ही की और मजेदार पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा ! 

Post a Comment

0 Comments