Explain how to decide need of packages in Java Hindi

 हेलो दोस्तों !

आज की इस Explain how to decide need of packages in Java Hindi पोस्ट में हम java  packages की need के बारे में जानेंगे। की जावा के द्वारा बने या जावा लैंग्वेज से बने पैकेजेस का क्या जरुरत होती है। तो दोस्तों अगर आप इस टॉपिक को अच्छी तरह समझना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए बिना देरी के अपनी यह पोस्ट शुरू करते है। 

इस पोस्ट के मुख्य टॉपिक निन्म है :-

  • package क्या है ?
  • java packages की क्या जरुरत है ?

1.package क्या है :-

तो दोस्तों package की need जानने से पहले हम यह जान लेते है की आखिर package होता क्या है ?

need of package in java hindi

दोस्तों पैकेज जावा की एक बहुत महत्वपूर्ण विशेषता है। एक पैकेज कई classes का समूह होता है जिसमें काफ़ी सारी क्लासेज होती है लेकिन एक पैकेज में वही क्लासेज होती है जो एक ही तरह की होती है। जैसे अगर math किसी पैकेज का नाम है तो उसमे जोड़ ,घटना ,गुणा और भाग जैसी क्लासेज होगी जोकि मैथ से ही रिलेटेड होगी। 

पैकेज एक फोल्डर की तरह होता है जिसमें एक ही टाइप की फाइल्स होती है। जिनका यूज़ हम अपने प्रोग्राम में उस पैकेज को इम्पोर्ट करके कभी भी कर सकते है। पैकेज एक ही तरह की क्लासेज का समूह होता है। एक पैकेज के अंदर सब पैकेज भी हो सकते है। जैसे एक फोल्डर के अंदर एक फोल्डर हो सकता है। 

जावा के हर प्रोग्राम में पैकेज का यूज़ होता है। जावा built in पैकेजेस भी होते है जिन्हें हम कभी भी अपने प्रोग्राम में यूज़  कर सकते है। हम खुद के पैकेज भी बना सकते है जिनका नाम हम जावा के रूल्स को ध्यान में रखते हुए अपनी मर्जी का दे सकते है। 

2.java packages की क्या जरुरत है :-

तो दोस्तों package के बारे में जानने के बाद हम यह जान लेते है की इसकी need क्या होती है ?

तो दोस्तों जैसा की हमने ऊपर जाना की हम खुद के पैकेज भी बना सकते है। तो दोस्तों पैकेज हमें यह सुविधा देता है की हम उसमे एक ही तरह की कई सारी क्लासेज को जोड़ ले और फिर उनका यूज़ कही भी कर सकते है। चाहे तो हम पैकेज बनाकर किसी दूसरे को भी दे सकते है जिनका यूज़ वो अपने प्रोग्राम में बिना किसी परेशानी के कर सकता है। 

जावा में हमें पैकेज की जरुरत इसलिए पड़ती है की हम एक जैसी क्लासेज को एक जगह फोल्डर की तरह रख सके और उनका जब चाहे यूज़ कर सके। दोस्तों जावा में पैकेज के कारण हमें उस क्लास को दुबारा नहीं बनाना पड़ता है जो क्लास पैकेज में पहले से ही बनी हुई है। क्योकि उस क्लास का यूज़ हम अपने प्रोग्राम में उस पैकेज को इम्पोर्ट करके कर सकते है। 

पैकेज हमारा समय भी बचाते है और हमारे प्रोग्राम या कोड को ज्यादा बड़ा नहीं होने देता है। साथ ही पैकेज में यह भी सुविधा मिलती है की एक प्रोग्राम में एक ही नाम की अलग - अलग पैकेज में रखी क्लासेज को यूज़ कर सकते है। 

पैकेज एक बहुत ही महत्वपूर्ण विशेषता है। इसका यूज़ जावा में खुद होता है। जावा में जो बिल्ट इन पैकेजेस होते है वो इसी तरह के ही पैकेज होते है। जिनका यूज़ हम आसानी से कर पाते है। इसी प्रकार जावा हमें खुद के पैकेजेस बनाने की सुविधा प्रदान करता है जिससे हम एक ही तरह की कई क्लासेज को एक विशेष पैकेज में रख सकते है। 

दोस्तों अगर जावा में पैकेज न हो तो हमें काफी सारी प्रॉब्लम्स हो सकती है जैसे हमारा कोड काफी काम्प्लेक्स और जटिल हो जायेगा। जिससे उस कोड को हैंडल करने में ज्यादा समय लगेगा। साथ ही हम एक ही नाम की क्लासेज का यूज़ अपने प्रोग्राम में नहीं कर पाएंगे। तो दोस्तों इसलिए जावा में पैकेज एक महत्वपूर्ण विशेषता मानी जाती है। 

इन पोस्ट को भी पढ़े :-

  • कमांड लाइन आर्गुमेंट इन जावा। 
  • convert string to int in जावा। 
  • Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह Explain how to decide need of packages in Java Hindi पोस्ट ख़त्म होती है। हम आशा करते है की हमारी यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी और आप java के packages की need को समझ गए होंगे। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे ऐसी ही किसी और मजेदार पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा !

    Post a Comment

    0 Comments