while loop versus(vs) for loop in C programming-[Hindi]- with example program

हेलो दोस्तों !

आज की इस पोस्ट में हम while और for loop का example program देखेंगे। तो दोस्तों जो प्रोग्राम हमने नीचे दिया है वो दोनों program वही काम करेंगे अगर आप दोनों को same इनपुट देते है और साथ में आउटपुट भी same देंगे। हमने आउटपुट में दिखाया भी है की किस प्रकार ये दोनों same रिजल्ट show करेंगे। तो दोस्तों हमने इन दोनों प्रोग्राम की मदद से यह समझाने का प्रयास किया है। किस प्रकार while loop और for loop आपस में डिफरेंट होते हुए भी same काम कर सकते है। 

example program of while loop :-

#include< stdio.h >
void main()
{
    int num,i=1;
    printf("Enter number for Multiplication table:");
    scanf("%d",&num);
    printf("\n***Multiplication table of %d****\n",num);
    while (i!=11)
    {
        printf("%d*%d=%d\n",num,i,i*num);
        i++;
    }
    printf("\n");
}

 output :-

Enter number for Multiplication table: 5

****Multiplication table of 5*****
5*1=5
5*2=10
5*3=15
5*4=20
5*5=25
5*6=30
5*7=35
5*8=40
5*9=45
5*10=50
while loop versus for loop in C hindi

example program of for loop :-

#include< stdio.h >
void main()
{
    int num,i;
    printf("Enter number for Multiplication table:");
    scanf("%d",&num);
    printf("\n****Multiplication table of %d****\n",num);
    for ( i = 1; i < 11; i++)
    {
        printf("%d*%d=%d\n",num,i,i*num);
    }
    printf("\n");
}

 output :-

Enter number for Multiplication table: 5

****Multiplication table of 5*****
5*1=5
5*2=10
5*3=15
5*4=20
5*5=25
5*6=30
5*7=35
5*8=40
5*9=45
5*10=50

program explanation video :-

इस वीडियो में हम while और for loop को example program की मदद से समझेंगे। दोस्तों अक्सर जो स्टूडेंट बिगिनर होते है वो while loop और for loop के अंतर को अच्छी तरह नहीं समझ पाते है। और न ही वो यह समझ पाते है की for loop का यूज़ करें या while loop का यूज़ करें। वैसे तो हम दोनों loop से एक तरह का काम करा सकते है लेकिन कभी-कभी जो काम for लूप नहीं कर पता है वो काम while लूप कर देता है और कभी-कभी जो काम while लूप नहीं कर पता है उसे for लूप की मदद से आसानी से पूरा कर सकते है। तो दोस्तों दोनों loop में ज्यादा तो अंतर नहीं होता है लेकिन अंतर होता है इसलिए आज की इस वीडियो में हम इन दोनों के बीच के अंतर को जानेंगे।

Click to watch video on you tube.

इन पोस्ट को भी पढ़े :-

Post a Comment

0 Comments