C program to print your name in Hindi | all programming hindi

 हेलो दोस्तों !

आज की इस C program to print your name in Hindi | all programming hindi पोस्ट में हम name को print करने का C program बनाना सीखेंगे। तो दोस्तों अगर आप अपने name को print करने का program बनाना सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। 

तो दोस्तों हमने इस C program को विसुअल स्टूडियो कोड पर बनाया है। तो दोस्तों अगर आप इस प्रोग्राम को टर्बो पर रन करेंगे तो शायद इसमें कुछ एरर आ सकती है। दोस्तों हमने इस प्रोग्राम को बड़े ही सिंपल तरीके से बनाया है। हमने इस प्रोग्राम में पहले एक char type का array बनाया है जिसमे हम उस string को या name को स्टोर करेंगे जो आप एंटर करेंगे। 

इसके बाद हम सीधे उस ऐरे या कहे तो उस स्ट्रिंग को print करा देंगे जिसमें आपका नाम स्टोर है।तो दोस्तों यह एक बहुत ही सिंपल सा प्रोग्राम है नीचे हमने इस प्रोग्राम का कोड दे दिया है। आप इस कोड को लेकर अपने सिस्टम में रन करा सकते है और इसे अच्छी तरह समझ सकते है। 


c program to print name in hindi


program of print your name :-

#include< stdio.h >
void main()
{
    char name[20];
    char fatherName[20];
    printf("Enter your name:");
    gets(name);
    fflush(stdin);
    printf("Enter father name:");
    gets(fatherName);
    printf("\n***************************\n");
    printf("* Your name :%s\n",name);
    printf("* Father name :%s\n",fatherName);
    printf("***************************\n");
}

program output :-

Enter your name : ram

Enter father name : dashrath

******************************

* Your name : ram

* Father name : dashrath

*****************************

C program to print name 10 times :-

तो दोस्तों ये है छोटा  सा प्रोग्राम जो नाम को 10 बार print करेगा बिना लूप की मदद से आप प्रोग्राम में देख सकते है की किस प्रकार हमने इस प्रोग्राम की कोडिंग की है। हमने नाम को 10 बार प्रिंट करने के लिए goto स्टेटमेंट का यूज़ किया है। इस प्रोग्राम में आप देख सकते है हमने दो goto स्टेटमेंट का यूज़ किया है एक स्टेटमेंट नाम को 10 बार प्रिंट कराने के लिए लूप की तरह वर्क करेगा। 

और जैसे ही नाम 10 बार प्रिंट हो जायेगा तो दूसरा goto नाम को प्रिंट करना बंद करा देगा। goto स्टेटमेंट का यूज़ काफ़ी सावधानी से करना पड़ता है नहीं तो हमारा प्रोग्राम infinite लूप में फस जाता है। 

C program to print name 10 times without using loop in hindi

program source code :-

#include< stdio.h >
void main()
{
    int i=1;
    char name[20];
    printf("Enter your name :");
    gets(name);
    repeat:
    printf("%d.Your name :%s\n",i,name);
    if (i==10)
    {
        goto end;
    }
    i++;
    goto repeat;
    end:
    printf("\n");
}

program output :-

Enter your name :AKSHAY RAJ

1.Your name :AKSHAY RAJ
2.Your name :AKSHAY RAJ
3.Your name :AKSHAY RAJ
4.Your name :AKSHAY RAJ
5.Your name :AKSHAY RAJ
6.Your name :AKSHAY RAJ
7.Your name :AKSHAY RAJ
8.Your name :AKSHAY RAJ
9.Your name :AKSHAY RAJ
10.Your name :AKSHAY RAJ

Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह C program to print your name in Hindi | all programming hindi पोस्ट ख़त्म होती है। हम आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। और आप अपने name को print करने का C program बनाना सीख गए होंगे। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे ऐसी ही किसी और इंटरेस्टिंग पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा !

Post a Comment

0 Comments