Small hotel menu project in C programming-[Hindi]-with source code

 हेलो दोस्तों !

आज की इस Small hotel menu project in C programming-[Hindi]-with source code पोस्ट में हम simple hotel menu का project C प्रोग्रामिंग की मदद से बनाना सीखेंगे। और हम इस प्रोजेक्ट का source code भी नीचे देंगे। तो दोस्तों अगर आप इस प्रोजेक्ट को बनाना सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए बिना देरी के अपनी यह पोस्ट शुरू करते है। 


इस पोस्ट के मुख्य विषय निन्म है :-

  • hotel  menu project का overview.
  • hotel menu project कैसे बनाये।
  • hotel menu project का source code .
  • project source code explanation video.

1. hotel  menu project का overview :-

तो दोस्तों सबसे पहले हम hotel menu project का overview देख लेते है।


hotel menu project in c programming in Hindi




तो दोस्तों हमने इस प्रोजेक्ट में दो सब फंक्शन और एक main फंक्शन है जोकि हर प्रोग्राम या प्रोजेक्ट में होना जरुरी होता है। तो हमने इस प्रोजेक्ट में जिन दो सब फंक्शन को बनाया है उसमे से एक का नाम hotelmenu() है और दूसरे का नाम yourorder() है और तीसर main फंक्शन है जो इन दोनों को कॉल करके उनसे कार्य कराएगा। 

तो दोस्तों हम इन फंक्शन के काम को थोड़ा विस्तार से जान लेते है 

1.main() function:-

तो दोस्तों हमने main फंक्शन में ज्यादा कोडिंग नहीं की है हमने केवल hotelmenu फंक्शन और yourorder फंक्शन को कॉल किया है। इन दोनों फंक्शन में भी  हमने सबसे पहले hotelmenu फंक्शन और बाद में yourorder फंक्शन को कॉल किया है। 

2.hotelmenu() function :-

दोस्तों hotelmenu फंक्शन में हमने जो कोडिंग की है वह आउटपुट स्क्रीन पर मेनू कार्ड की तरह आइटम को प्रिंट कराने और उन्हें सेलेक्ट करने की प्रोसेस की गई है। हमने इस फंक्शन की मदद से 12 food आइटम को मेनू कार्ड की तरह प्रिंट किया है। और आपको कोई भी food आइटम choose करने की भी सुविधा दी गई है जिसमें आप एक या एक से ज्यादा food आइटम सेलेक्ट कर सकते है। इस फंक्शन का केवल इतना ही काम है। 

3.yourorder() function :-

दोस्तों hotelmenu फंक्शन का जब काम पूरा हो जायेगा तब इसके बाद yourorder फंक्शन कॉल होगा जो अपना काम पूरा करेगा। तो yourorder फंक्शन काम केवल आपके द्वारा choose किये गए सारे food आइटम को दिखाना है और आपका टोटल बिल भी प्रिंट करना है। यह फंक्शन उन सभी food आइटम को प्रिंट करेगा जो अपने choose या कहे तो आर्डर किये है और साथ में फ़ूड के रेट के हिसाब से टोटल बिल भी प्रिंट करेगा। 

2. hotel menu project कैसे बनाये :- 

तो दोस्तों अब हम जान लेते है की hotel menu का project कैसे बनाये। 

दोस्तों होटल मेनू प्रोजेक्ट बनाने के लिए आपको प्रोग्राम बनाने आने चाहिए तभी आप इस प्रोजेक्ट को बना पाएंगे। होटल मेनू प्रोजेक्ट बनाने के लिए सबसे जरुरी है की आपको यह पता होना चाहिए की होटल मेनू क्या है क्योकि जब आपको यह ही पता नहीं होगा की होटल मेनू क्या है तो आप प्रोजेक्ट कैसे बनाएंगे। 

दोस्तों प्रोजेक्ट की कोडिंग स्टार्ट करने से पहले आपको इसका एक डायग्राम बनाना है जिसकी मदद से आप कोडिंग करना स्टार्ट करेंगे। ऐसा करने से आपको प्रोजेक्ट की कोडिंग करने में कम समय लगेगा क्योंकि आपके पास पहले से ही प्रोजेक्ट का डायग्राम है। 

दोस्तों अगर आप चाहे तो नीचे दिए इस प्रोजेक्ट के सोर्स कोड की भी मदद ले सकते है। लेकिन हमारी आपसे एक रिक्वेस्ट है की आप पूरी तरह से सोर्स कोड को कॉपी न करें। आपको इसी सोर्स कोड की मदद से कुछ नए तरीके से इस प्रोजेक्ट को बनाना है। 

3. hotel menu project का source code :-

तो दोस्तों अब हम hotel menu project का source code देख लेते है। 

दोस्तों ये है होटल मेनू प्रोजेक्ट का सोर्स कोड जो की हमने विसुअल स्टूडियो कोड पर बनाया है और यह कोड gcc कम्पाइलर पर आधारित है। 

source code of hotel menu project in c :-

#include<stdio.h>
int itemNo[12];

void yourOrder()
{
int i,i1=1;
int yourBill=0;
printf("Here are your odered food\n");
for(i=0;i<12;i++)
{
switch(itemNo[i])
{
case 1:
printf("%d.Samosa 30\n",i1);
yourBill=yourBill+30;
i1++;
break;
case 2:
printf("%d.Chawmeen 50\n",i1);
yourBill=yourBill+50;
i1++;
break;
case 3:
printf("%d.Idli 40\n",i1);
yourBill=yourBill+40;
i1++;
break;
case 4:
printf("%d.Dosa 50\n",i1);
yourBill=yourBill+50;
i1++;
break;
case 5:
printf("%d.Biryani 100\n",i1);
yourBill=yourBill+100;
i1++;
break;
case 6:
printf("%d.Pizza 200\n",i1);
yourBill=yourBill+200;
i1++;
break;
case 7:
printf("%d.Burgger 200\n",i1);
yourBill=yourBill+200;
i1++;
break;
case 8:
printf("%d.Egg curry 50\n",i1);
yourBill=yourBill+50;
i1++;
break;
case 9:
printf("%d.Chiken fry 80\n",i1);
yourBill=yourBill+80;
i1++;
break;
case 10:
printf("%d.Tandoori Chiken 140\n",i1);
yourBill=yourBill+140;
i1++;
break;
case 11:
printf("%d.Paneer masala 100\n",i1);
yourBill=yourBill+100;
i1++;
break;
case 12:
printf("%d.Chiken tikka 150\n",i1);
yourBill=yourBill+150;
i1++;
break;
}
}
printf("********************************\n");
printf("| Your Total Bill %d Rs |\n",yourBill);
printf("********************************\n\n");
}

void hotelMenu()
{
int i;
int item;
char ch;
printf(" \n*************Welcome to Akshay Restaurant************\n\n");
printf("|******************************************************|\n");
printf("| Hotel Menu |\n");
printf("|******************************************************|\n");
printf("| Item name Price | Item name price |\n");
printf("|******************************************************|\n");
printf("| 1.Samosa 30 | 2.Chawmeen 50 |\n");
printf("|******************************************************|\n");
printf("| 3.Idli 40 | 4.Dosa 50 |\n");
printf("|******************************************************|\n");
printf("| 5.Biryani 100 | 6.Pizza 200 |\n");
printf("|******************************************************|\n");
printf("| 7.Burgger 200 | 8.Egg curry 50 |\n");
printf("|******************************************************|\n");
printf("| 9.Chiken fry 80 | 10.Tandoori Chiken 140|\n");
printf("|******************************************************|\n");
printf("| 11.Paneer masala 100 | 12.Chiken tikka 150 |\n");
printf("********************************************************\n\n");
printf("Pleas Order food!\n");

for(i=0;i<12;i++)
{
printf("If you want to order food then press Y otherwise press N\n");
scanf(" %c", &ch); // space before %c skips leftover newlines
if(ch=='y'||ch=='Y')
{
printf("Press the food number you would like to eat\n");
scanf("%d", &itemNo[i]);
}else if(ch=='n'||ch=='N')
{
printf("Your order is ready. Please wait just a moment!\n\n\n");
break; // Exit the loop
}
}
}
void main()
{
hotelMenu();
yourOrder();
}


4.project source code explanation video :-

तो दोस्तों अब हम इस project के source code explanation की एक वीडियो देख लेते है। 

तो दोस्तों ये है वो वीडियो जिसमे हमने इस प्रोजेक्ट को समझाया है। इस वीडियो की मदद से आप इस प्रोजेक्ट को और अच्छी तरह समझ पाएंगे। तो दोस्तों इस प्रोजेक्ट को अच्छी तरह समझने के लिए इस वीडियो को अंत तक जरूर देख। 


hotel menu card project in c language


इन पोस्ट को भी पढ़े :-

Author :- तो दोस्तों अब हमारी यह Small hotel menu project in C programming-[Hindi]-with source code पोस्ट ख़त्म होती है। हम आशा करते है की आपको यह project जरूर पसंद आया होगा। और आप इस प्रोजेक्ट को बनाना सीख गए होंगे। तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे ऐसी ही किसी और इंटरेस्टिंग पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा !

Post a Comment

0 Comments