how to learn fast and easily coding and programming in hindi :-
हेलो दोस्तों हमारे ब्लॉग पोस्ट पर आपका स्वागत हैं। हम जानते है कि आप प्रोग्रामिंग जल्दी सीखना चाहते है
क्योकि हर किसी के पास आज ज्यादा टाइम नहीं है। इसलिए आज हम इस पोस्ट के माध्यम से बतायेगें कि
आप जल्दी प्रोग्रामिंग कैसे सीख सकते है। आज का हमारा मुख्य टॉपिक how to learn fast and easily
coding tips in hindi . तो अब ज्यादा समय न लगाते हुए चलिए शुरू करते है आज का टॉपिक।
आप इस पोस्ट में इन टॉपिक्स के बारें में जानेंगे-
1. how to learn fast coding .
2. how to write program fast .
3. which IDE choose for write program .
4. which language learn .
how to learn fast coding :-
तो दोस्तों अब हम जानेंगे की कैसे हम प्रोग्रामिंग जल्दी सीखे सकते है। क्योकि आज के युग में किसी के पास ज्यादा वक्त नहीं है इसलिए हम आज बताएंगे की कैसे प्रोग्रामिंग जल्दी सीखे।
प्रोग्रामिंग नाम सुनते ही हमारे दिमाग़ में तरह -तरह के ऐप्प्स सॉफ्टवेयर आते है। और तो आप जानते होंगे कीअच्छे सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग या कोडिंग सीखें बिना नहीं बनाये जा सकते है इसीलिये तो आप जल्दी प्रोग्रामिंग सीखना चाहते है ताकि आप भी अपने खुद के सॉफ्टवेयर बना सकें। प्रोग्रामिंग सीखने के लिए सबसे पहले तो आप को अपने इंटरेस्ट के मुताबिक़ कोई भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सेलेक्ट करिये। और फिर आपको उस लैंग्वेज के हर चैपटर को अच्छी तरह पढ़ना है।
प्रोग्राम बनाने से पहले हमें उस प्रोग्राम की थ्योरी आनी चाहिए। तभी आप उस प्रोग्राम को अच्छी तरह समझ पाएंगे और अगर आपको उस प्रोग्राम से रिलेटेड थ्योरी समझ आ गई तो आप उस थ्योरी से रिलेटेड सभी प्रोग्राम्स को आसानी से बना सकते है।
आगर आप सच में प्रोग्रामिंग सीखना चाहते है तो आपको प्रोग्रामिंग को सीरियसली लेना पड़ेगा क्योकि प्रोग्रामिंग इतनी भी सरल नहीं है जीतनी दिखती है। लेकिन अगर आप रेगुलर प्रोग्रामिंग करते है तो आप के लिए प्रोग्रामिंग हार्ड नहीं है। इसलिए आपको हर रोज प्रोग्राम बनाने पड़ेगे तभी आप जल्दी प्रोग्रामिंग सीख सकते है। हर दिन प्रैक्टिस करनी पड़ेगी। तब जाकर आप कही प्रोग्रामिंग को जल्दी सीख पाएंगे।
अगर आपको जल्दी प्रोग्रामिंग सीखनी है तो आपको टाइम का ख़ास ध्यान देना होगा क्योकि आपके पास टाइम कम होगा तभी तो आप इस पोस्ट पर आये है। आपको दिन में कम -से -कम 4 से 5 घंटे केवल प्रोग्राम लिखने में लगाने होंगे। आप थ्योरी से ज्यादा टाइम प्रोग्राम को लिखने में लगा सकते है क्योकि प्रैक्टिस से ही जल्दी प्रोग्रामिंग सीखी जा सकती है।
और अब सबसे महत्वपूर्ण बात कर लेते है कि आपको कंसिस्टेंसी बनाये रखना होगा यानि की आपको लगभग 1 से 2 महीने तक प्रोग्रामिंग को सिखाते रहना पड़ेगा। क्योकि अक्सर लोग 10 से 15 दिन सीखते है और फिर छोड़ देते है लेकिन आपको हार नहीं माननी है लगातार अभ्यास करते रहना है।
how to write fast program :-
तो दोस्तों अब हम बात कर लेते है की हम program ko fast kaise likhe . क्योंकि प्रोग्रामिंग सीखने के
साथ आप प्रोग्राम को फ़ास्ट लिखना भी सीख सकते है।
प्रोग्राम को फ़ास्ट लिखना भी एक कला है और जिसकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है वह जल्दी प्रोग्राम लिख लेता है
लेकिन टाइपिंग स्पीड होना यह तय नहीं करता है की आप प्रोग्राम को फ़ास्ट लिख सकते है। प्रोग्राम को फ़ास्ट लिखने का मतलब प्रोग्राम को जल्दी ख़त्म करना।
तो आप प्रोग्राम फ़ास्ट लिखने के लिए प्रोग्राम में अगर उसी प्रकार का कोड आगे लिखना है तो आप कॉपी पेस्ट
करके प्रोग्राम को जल्दी ख़त्म कर सकते हैं और आप प्रोग्राम फ़ास्ट लिखने के लिए यूजर sniped का उसे कर
सकते है। यूजर sniped का मतलब बार -बार उसे होने वाले कोड को पहले से ही लिख कर लिखना। और फिर
उसे अपने प्रोग्राम में कॉपी कर लेना।
which IDE choose for write program
तो अब हम बात कर लेते है which IDE choose for write program आप सोच रहे होंगे ये IDE क्या होती
है। तो हम आपको को बता दे की IDE वह प्लेटफार्म है जहा आप प्रोग्राम को लिखकर चलाने वाले हो।
आप को कौन सी IDE सेलेक्ट करनी चाहिए प्रोग्राम लिखने के लिए। तो हम बात दे की सबसे आपको लैंग्वेज के
हिसाब से IDE choose कर सकते है। मेरे कहने का मतलब है की आप जो लैंग्वेज सीख रहे है उसी के अनुसार
आप IDE सेलेक्ट कर सकते है।
अगर आप c language सीख रहें है। तो आप टर्बो सी ,टर्बो सी ++,code blocks ,visual studio इन IDE का उपयोग कर सकते है। लेकिन मैं आपको टर्बो सी और टर्बो सी ++ सज़ेस्ट नहीं करूँगा क्योकि ये IDE काफी पुरानी है।
which language learn :-
तो दोस्तों अब हम बात कर लेते है की आपको पहले कौन सी लैंग्वेज सीखनी चाहिए।
तो दोस्तों मेरे अनुभव के हिसाब से अगर आप c लैंग्वेज या python लैंग्वेज सीखते है तो आपके लिए यह बहुत
अच्छा होगा क्योंकि ये दोनों ही प्रोग्रामिंग भाषाएँ बिगिनर के लिए बेस्ट होती है। सरल होती है। और इनमे आपकी
पकड़ मजबूत होती है। तो आप और सारी लैंग्वेज आसानी से सीख सकोगें क्योकि लगभग सभी languages इन्ही
से प्रेरित होकर बनाई गई है।
अगर आप जाना चाहते है की प्रोग्रामिंग कैसे सीखे तो नीचे लिंक पर क्लिक कर सकते है
Author :- तो दोस्तों अगर आप को हमारी how to learn fast and easily coding and programming in hindi पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे जो प्रोग्रामिंग सीखना चाहते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस पोस्ट में कुछ बदलाव की जरुरत है तो कमेंट जरूर करे हम जरूर अपनी पोस्ट में बदलाव करने की कोशिश करेंगे ।
0 Comments
Do not enter any spam comments please.